SA VS AUS Final: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप जीतने पर दक्षिण अफ्रीका को मिली बंपर प्राइज मनी, फाइनल हारने वाला ऑस्ट्रेलिया भी मालामाल

WTC 2025 Winner Prize Money: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025 का फाइनल ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच इंग्लैंड के लॉर्ड्स में खेला गया. जहां साउथ अफ्रीका ने शनिवार को ऑस्ट्रेलिया को 5 विकेटों से मात देकर खिताब अपने नाम कर लिया. ऑस्ट्रेलिया ने साउथ अफ्रीका को 282 रनों का लक्ष्य दिया था. जिसे साउथ अफ्रीका ने एडन मार्करम के शतक और कप्तान टेंबा बावुमा के अर्धशतक की बदौलत चौथे दिन के पहले सेशन तक हासिल कर लिया. साउथ अफ्रीका की ये 27 सालों में पहली आईसीसी ट्रॉफी है. साउथ अफ्रीका को खिताब जीतने पर आईसीसी की तरफ से 30.78 करोड़ रुपये मिले हैं. वहीं ऑस्ट्रेलिया पर भी पैसों की बारिश हुई है. साउथ अफ्रीका को मिले 30.78 करोड़, ऑस्ट्रेलिया भी हुई मालामाल साउथ अफ्रीका को खिताब जीतने पर आईसीसी की तरफ से 30.78 करोड़ रुपये मिले हैं. जो कि पिछली बार वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का खिताब जीतने वाली टीम से दोगुना ज्यादा है. वहीं ऑस्ट्रेलिया को इस साल फाइनल में हारने के बावजूद 18.46 करोड़ रुपये मिले हैं, जो कि पिछली बार उप-विजेता टीम से लगभग तीन गुना ज्यादा है. साल 2023 में खिताब जीतने पर ऑस्ट्रेलिया को 13.69 करोड़ रुपये मिले थे. वहीं उप-विजेता भारतीय टीम को 6.84 करोड़ रुपये मिले थे. साउथ अफ्रीका की जीत के हीरो रहे एडन मार्करम साउथ अफ्रीका ने 27 साल बाद आईसीसी की ट्रॉफी जीती है. इससे पहले वो साल 1998 में आईसीसी नॉकआउट ट्रॉफी जीते थे, जो अब चैंपियंस ट्रॉफी के नाम से जानी जाती है. साउथ अफ्रीका की इस जीत के कई हीरो रहे. इसमें एक नाम एडन मार्करम भी रहा. मार्करम मैच की पहली इनिंग में जीरो पर आउट हो गए थे. लेकिन जब उनकी टीम 282 रनों के लक्ष्य का पीछा कर रही थी, तब उन्होंने शतक जड़कर टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई. मार्करम ने 136 रनों की पारी खेली. मार्करम ने इस पारी में 14 चौके लगाए. मार्करम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में शतक लगाने वाले सिर्फ तीसरे खिलाड़ी हैं. इससे पहले साल 2023 के फाइनल में स्टीव स्मिथ और ट्रेविड हेड ने शतक जड़ा था. यह भी पढ़ें-   भारत-इंग्लैंड टेस्ट सीरीज के लिए हुआ कमेंट्री पैनल का एलान, एक से एक दिग्गज खिलाड़ी लिस्ट में शामिल

Jun 14, 2025 - 19:30
 0
SA VS AUS Final: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप जीतने पर दक्षिण अफ्रीका को मिली बंपर प्राइज मनी, फाइनल हारने वाला ऑस्ट्रेलिया भी मालामाल

WTC 2025 Winner Prize Money: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025 का फाइनल ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच इंग्लैंड के लॉर्ड्स में खेला गया. जहां साउथ अफ्रीका ने शनिवार को ऑस्ट्रेलिया को 5 विकेटों से मात देकर खिताब अपने नाम कर लिया. ऑस्ट्रेलिया ने साउथ अफ्रीका को 282 रनों का लक्ष्य दिया था. जिसे साउथ अफ्रीका ने एडन मार्करम के शतक और कप्तान टेंबा बावुमा के अर्धशतक की बदौलत चौथे दिन के पहले सेशन तक हासिल कर लिया. साउथ अफ्रीका की ये 27 सालों में पहली आईसीसी ट्रॉफी है. साउथ अफ्रीका को खिताब जीतने पर आईसीसी की तरफ से 30.78 करोड़ रुपये मिले हैं. वहीं ऑस्ट्रेलिया पर भी पैसों की बारिश हुई है.

साउथ अफ्रीका को मिले 30.78 करोड़, ऑस्ट्रेलिया भी हुई मालामाल

साउथ अफ्रीका को खिताब जीतने पर आईसीसी की तरफ से 30.78 करोड़ रुपये मिले हैं. जो कि पिछली बार वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का खिताब जीतने वाली टीम से दोगुना ज्यादा है. वहीं ऑस्ट्रेलिया को इस साल फाइनल में हारने के बावजूद 18.46 करोड़ रुपये मिले हैं, जो कि पिछली बार उप-विजेता टीम से लगभग तीन गुना ज्यादा है. साल 2023 में खिताब जीतने पर ऑस्ट्रेलिया को 13.69 करोड़ रुपये मिले थे. वहीं उप-विजेता भारतीय टीम को 6.84 करोड़ रुपये मिले थे.

साउथ अफ्रीका की जीत के हीरो रहे एडन मार्करम

साउथ अफ्रीका ने 27 साल बाद आईसीसी की ट्रॉफी जीती है. इससे पहले वो साल 1998 में आईसीसी नॉकआउट ट्रॉफी जीते थे, जो अब चैंपियंस ट्रॉफी के नाम से जानी जाती है. साउथ अफ्रीका की इस जीत के कई हीरो रहे. इसमें एक नाम एडन मार्करम भी रहा. मार्करम मैच की पहली इनिंग में जीरो पर आउट हो गए थे. लेकिन जब उनकी टीम 282 रनों के लक्ष्य का पीछा कर रही थी, तब उन्होंने शतक जड़कर टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई. मार्करम ने 136 रनों की पारी खेली. मार्करम ने इस पारी में 14 चौके लगाए. मार्करम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में शतक लगाने वाले सिर्फ तीसरे खिलाड़ी हैं. इससे पहले साल 2023 के फाइनल में स्टीव स्मिथ और ट्रेविड हेड ने शतक जड़ा था.

यह भी पढ़ें-  

भारत-इंग्लैंड टेस्ट सीरीज के लिए हुआ कमेंट्री पैनल का एलान, एक से एक दिग्गज खिलाड़ी लिस्ट में शामिल

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow