Riyan Parag के बैट पर क्यों नहीं है कोई स्टिकर? जानें क्या है सादे बैट से खेलने की वजह

Riyan Parag No Sticker on Bat: रियान पराग राजस्थान रॉयल्स टीम के स्टार बल्लेबाजों में से एक हैं. रविवार को खेले गए रोमांचक मुकाबले में KKR के खिलाफ उन्होंने 95 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली, लेकिन अपनी टीम को जीत नहीं दिला सके. इस मैच में वो इस कारण भी चर्चा का विषय बने कि उनके बैट पर कोई स्टिकर नहीं था. पराग टीम इंडिया के लिए डेब्यू कर चुके हैं, बड़े खिलाड़ी हैं फिर भी उनके बैट पर कोई स्टिकर नहीं है. आइए जानते हैं इसका कारण क्या है? जब राजस्थान रॉयल्स को 207 रनों के लक्ष्य का पीछा करना था, तब रियान पराग ने 45 गेंद में 95 रनों की तूफानी पारी खेली थी, जिसके दौरान उन्होंने 6 चौके और 8 छक्के लगाए थे. वो मौजूदा सीजन में 12 मैच खेलकर 377 रन बना चुके हैं. रियान पराग के बैट पर कोई स्टिकर नहीं रियान पराग के बैट पर कोई स्टिकर इसलिए नहीं है क्योंकि उनके पास कोई स्पॉन्सर नहीं है. बैट के लिए स्पॉन्सर मिलना कई पहलुओं पर निर्भर करता है. उस खिलाड़ी की वैश्विक फैन फॉलोइंग देखी जाती है, वहीं प्लेयर टीम की ब्रांड वैल्यू बढ़ाने में क्या योगदान देता है, साथ ही यह बात भी महत्वपूर्ण होती है कि वह प्लेयर भविष्य में बढ़िया खिलाड़ी बनने का हकदार है या नहीं. KKR के खिलाफ मैच में खेली गई यह पारी रियान पराग का IPL में सर्वोच्च स्कोर रहा. प्लेऑफ से बाहर हो चुकी है राजस्थान राजस्थान रॉयल्स पहले ही IPL 2025 में प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो चुकी है. RR ने अब तक खेले 12 मैचों में सिर्फ 3 जीत दर्ज की हैं, उसके अभी 2 मैच बाकी हैं जिन्हें जीतकर वह प्लेऑफ के लिए अन्य टीमों का समीकरण बिगाड़ सकती है. रियान पराग की बात करें तो वो अभी तक IPL 2025 में राजस्थान के लिए दूसरे सर्वाधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं. यह भी पढ़ें: थप्पड़-घूंसे और फिर..., CSK के फैन की हुई पिटाई, सड़क पर दौड़ा-दौड़ा कर मारा; वीडियो वायरल

May 4, 2025 - 23:30
 0
Riyan Parag के बैट पर क्यों नहीं है कोई स्टिकर? जानें क्या है सादे बैट से खेलने की वजह

Riyan Parag No Sticker on Bat: रियान पराग राजस्थान रॉयल्स टीम के स्टार बल्लेबाजों में से एक हैं. रविवार को खेले गए रोमांचक मुकाबले में KKR के खिलाफ उन्होंने 95 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली, लेकिन अपनी टीम को जीत नहीं दिला सके. इस मैच में वो इस कारण भी चर्चा का विषय बने कि उनके बैट पर कोई स्टिकर नहीं था. पराग टीम इंडिया के लिए डेब्यू कर चुके हैं, बड़े खिलाड़ी हैं फिर भी उनके बैट पर कोई स्टिकर नहीं है. आइए जानते हैं इसका कारण क्या है?

जब राजस्थान रॉयल्स को 207 रनों के लक्ष्य का पीछा करना था, तब रियान पराग ने 45 गेंद में 95 रनों की तूफानी पारी खेली थी, जिसके दौरान उन्होंने 6 चौके और 8 छक्के लगाए थे. वो मौजूदा सीजन में 12 मैच खेलकर 377 रन बना चुके हैं.

रियान पराग के बैट पर कोई स्टिकर नहीं

रियान पराग के बैट पर कोई स्टिकर इसलिए नहीं है क्योंकि उनके पास कोई स्पॉन्सर नहीं है. बैट के लिए स्पॉन्सर मिलना कई पहलुओं पर निर्भर करता है. उस खिलाड़ी की वैश्विक फैन फॉलोइंग देखी जाती है, वहीं प्लेयर टीम की ब्रांड वैल्यू बढ़ाने में क्या योगदान देता है, साथ ही यह बात भी महत्वपूर्ण होती है कि वह प्लेयर भविष्य में बढ़िया खिलाड़ी बनने का हकदार है या नहीं. KKR के खिलाफ मैच में खेली गई यह पारी रियान पराग का IPL में सर्वोच्च स्कोर रहा.

प्लेऑफ से बाहर हो चुकी है राजस्थान

राजस्थान रॉयल्स पहले ही IPL 2025 में प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो चुकी है. RR ने अब तक खेले 12 मैचों में सिर्फ 3 जीत दर्ज की हैं, उसके अभी 2 मैच बाकी हैं जिन्हें जीतकर वह प्लेऑफ के लिए अन्य टीमों का समीकरण बिगाड़ सकती है. रियान पराग की बात करें तो वो अभी तक IPL 2025 में राजस्थान के लिए दूसरे सर्वाधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं.

यह भी पढ़ें:

थप्पड़-घूंसे और फिर..., CSK के फैन की हुई पिटाई, सड़क पर दौड़ा-दौड़ा कर मारा; वीडियो वायरल

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow