Rahu: कहीं आपके घर में भी तो नहीं है राहु दोष? जानें राहु को शांत करने के अचूक उपाय!

Planet Rahu: नवग्रहों में राहु का विशेष स्थान है. राहु भौतिक ग्रह न होकर एक छाया ग्रह है. इसे असुरों का ग्रह माना जाता है. राहु को छली, मायावी और भौतिक सुख-संपत्ति वाला ग्रह माना जाता है. राहु वो चीज है जो दिखती है पर असल में होती नहीं है. राहु जीवन में भ्रम उत्पन्न करता है. राहु के बिगड़ने पर व्यक्ति ज्यादा सोचना (Overthink), मानसिक तनाव, भ्रम और अलगाव महसूस करता है. राहु को संतुलित न किया जाए तो हर फैसले पर अफसोस होता है. राहु हर उस चीज में है जो आभासी (Virtual) या भ्रम पैदा करती हो. घर में राहु किस रूप में रहता है? मोबाइल फोन सोशल मीडिया की लत गैजेट्स (VR, Camera and Headphone) केमिकल्स (Beauty Product, Cleaning Agents) दवाइंया धुंआ राहु बिगड़ने के लक्षण ज्यादा सोचने की आदत (Overthink) सोशल मीडिया से ध्यान भटकाना (social media distraction) झूठे वादे या डर बीमारी जिसका इलाज बार-बार बदलता हो अधिक कल्पना के कारण ब्रेकअप (breakups due to over imagination) हर चीज में सही फैसला न ले पाना. राहु घर में बाधा डाले तो क्या होता है? स्क्रीन टाइम बढ़ जाती है. कृत्रिम इत्र का अत्याधिक उपयोग करना धूप या कैंडल के धुंआ से सांस फूले. साफ-सफाई से जुड़े उत्पाद का अत्याधिक इस्तेमाल करना. घर में आर्टिफिशियल वातावरण हो तो राहु सक्रिय हो जाता है. राहु को संतुलित करने का उपाय (Remedies to balance rahu) हर शनिवार नारियल का दान करें. घर के वेस्ट या साउथ-वेस्ट हिस्से में मिट्टी का दीपक जलाना चाहिए. रोज रात को स्क्रीन टाइम सेट कर लो. गोमूत्र वाले पोछे से हफ्ते में दो दिन फर्श की सफाई करें. इसके साथ ही 108 बार ऊं राम राहवे नम मंत्र का जाप करें. Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.

Aug 22, 2025 - 13:30
 0
Rahu: कहीं आपके घर में भी तो नहीं है राहु दोष? जानें राहु को शांत करने के अचूक उपाय!

Planet Rahu: नवग्रहों में राहु का विशेष स्थान है. राहु भौतिक ग्रहहोकर एक छाया ग्रह है. इसे असुरों का ग्रह माना जाता है. राहु को छली, मायावी और भौतिक सुख-संपत्ति वाला ग्रह माना जाता है. राहु वो चीज है जो दिखती है पर असल में होती नहीं है. राहु जीवन में भ्रम उत्पन्न करता है.

राहु के बिगड़ने पर व्यक्ति ज्यादा सोचना (Overthink), मानसिक तनाव, भ्रम और अलगाव महसूस करता है. राहु को संतुलित न किया जाए तो हर फैसले पर अफसोस होता है. राहु हर उस चीज में है जो आभासी (Virtual) या भ्रम पैदा करती हो.

घर में राहु किस रूप में रहता है?

  • मोबाइल फोन
  • सोशल मीडिया की लत
  • गैजेट्स (VR, Camera and Headphone)
  • केमिकल्स (Beauty Product, Cleaning Agents)
  • दवाइंया
  • धुंआ

राहु बिगड़ने के लक्षण

  • ज्यादा सोचने की आदत (Overthink)
  • सोशल मीडिया से ध्यान भटकाना (social media distraction)
  • झूठे वादे या डर
  • बीमारी जिसका इलाज बार-बार बदलता हो
  • अधिक कल्पना के कारण ब्रेकअप (breakups due to over imagination)
  • हर चीज में सही फैसला न ले पाना.

राहु घर में बाधा डाले तो क्या होता है?

  • स्क्रीन टाइम बढ़ जाती है.
  • कृत्रिम इत्र का अत्याधिक उपयोग करना
  • धूप या कैंडल के धुंआ से सांस फूले.
  • साफ-सफाई से जुड़े उत्पाद का अत्याधिक इस्तेमाल करना.
  • घर में आर्टिफिशियल वातावरण हो तो राहु सक्रिय हो जाता है.

राहु को संतुलित करने का उपाय (Remedies to balance rahu)

  • हर शनिवार नारियल का दान करें.
  • घर के वेस्ट या साउथ-वेस्ट हिस्से में मिट्टी का दीपक जलाना चाहिए.
  • रोज रात को स्क्रीन टाइम सेट कर लो.
  • गोमूत्र वाले पोछे से हफ्ते में दो दिन फर्श की सफाई करें.
  • इसके साथ ही 108 बार ऊं राम राहवे नम मंत्र का जाप करें.

Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow