PM Modi Mumbai Visit: महाराष्ट्र दिवस के मौके पर मुंबई में होंगे पीएम मोदी, क्या है WAVES 2025 जिसका आज होगा आगाज
PM Modi Mumbai Visit: पहलगाम आतंकी हमले की घटना के बाद पीएम मोदी कई महत्वपूर्ण मीटिंग में हिस्सा ले रहे हैं. हालांकि, इसके बावजूद पीएम मोदी ने देश भर में पहले से तय कार्यक्रम में हिस्सा लेना जारी रखा है. आज 1 मई के दिन महाराष्ट्र और गुजरात राज्य की स्थापना हुई थी. 1 मई महाराष्ट्र दिवस के रूप में मनाया जाता है. इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज मुंबई आएंगे और वेव्ज (Waves) सम्मेलन के उद्घाटन करेंगे. भारत के पहले ग्लोबल ऑडियो-विजुअल और मनोरंजन (वेव्ज) शिखर सम्मेलन का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज मुंबई के जिओ वर्ल्ड सेंटर में करेंगे. वेव्ज सम्मेलन की मेजबानी महाराष्ट्र सरकार कर रही है. इस मौके पर मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, विदेश मंत्री एस. जयशंकर, रेलवे मंत्री अश्विनी वैष्णव, उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और उपमुख्यमंत्री अजित पवार उपस्थित रहेंगे. क्या है वेव्स?प्रधानमंत्री सम्मेलन में क्रिप्टोस्पियर नामक मंच का दौरा करेंगे और क्रिएट इन इंडिया पहल के तहत चुने गए रचनात्मक कलाकारों से बात करेंगे. इसके अलावा वे भारत पवेलियन और महाराष्ट्र पवेलियन का भी दौरा करेंगे. इस प्रतियोगिता के लिए एक लाख से अधिक लोगों ने पंजीकरण किया है. वेव्ज 2025 सम्मेलन में 90 से अधिक देशों के प्रतिनिधि शामिल हो रहे हैं. 10,000 से अधिक प्रतिनिधि, 1,000 कलाकार, 300 से अधिक कंपनियां और 350 से अधिक स्टार्टअप्स भाग लेंगे. इस शिखर सम्मेलन में कुल 42 मुख्य सत्र, 39 विशेष सत्र और 32 मास्टर क्लासेस आयोजित की जाएगी, जिसमें ब्रॉडकास्टिंग, इन्फोटेनमेंट, एवीजीसी-एक्सआर, फिल्म और डिजिटल मीडिया जैसे क्षेत्रों को शामिल किया गया है. ऐसा माना जा रहा है कि इस पहल से भारत के युवाओं, स्टार्टअप्स, और रचनात्मक उद्योग को वैश्विक अवसर मिलेंगे और भारत का ‘डिजिटल इंडिया’ सपना और भी सशक्त होगा. सुबह 10 बजे मुंबई पहुंचेंगे पीएम मोदीप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सुबह 10 बजे मुंबई पहुंच जाएंगे . प्रोटोकॉल अनुसार राज्यपाल, मुख्यमंत्री और दोनों उपमुख्यमंत्री सहित प्रमुख चेहरे प्रधानमंत्री की अगुवाई करेंगे. सुबह 10:30 बजे से उद्घाटन कार्यक्रम शुरू होगा. पीएम मोदी 4:30 बजे तक बीकेसी में विभिन्न बैठक और मुलाकातें करेंगे. शाम 5 बजे केरल के लिए रवाना होंगे. यह भी पढ़ें : Pahalgam Terror Attack: पहलगाम हमले पर भयंकर गुस्से में अमेरिका, शहबाज शरीफ को फोन पर फटकारा, जयशंकर से किया बड़ा वादा

PM Modi Mumbai Visit: पहलगाम आतंकी हमले की घटना के बाद पीएम मोदी कई महत्वपूर्ण मीटिंग में हिस्सा ले रहे हैं. हालांकि, इसके बावजूद पीएम मोदी ने देश भर में पहले से तय कार्यक्रम में हिस्सा लेना जारी रखा है. आज 1 मई के दिन महाराष्ट्र और गुजरात राज्य की स्थापना हुई थी. 1 मई महाराष्ट्र दिवस के रूप में मनाया जाता है. इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज मुंबई आएंगे और वेव्ज (Waves) सम्मेलन के उद्घाटन करेंगे.
भारत के पहले ग्लोबल ऑडियो-विजुअल और मनोरंजन (वेव्ज) शिखर सम्मेलन का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज मुंबई के जिओ वर्ल्ड सेंटर में करेंगे. वेव्ज सम्मेलन की मेजबानी महाराष्ट्र सरकार कर रही है. इस मौके पर मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, विदेश मंत्री एस. जयशंकर, रेलवे मंत्री अश्विनी वैष्णव, उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और उपमुख्यमंत्री अजित पवार उपस्थित रहेंगे.
क्या है वेव्स?
प्रधानमंत्री सम्मेलन में क्रिप्टोस्पियर नामक मंच का दौरा करेंगे और क्रिएट इन इंडिया पहल के तहत चुने गए रचनात्मक कलाकारों से बात करेंगे. इसके अलावा वे भारत पवेलियन और महाराष्ट्र पवेलियन का भी दौरा करेंगे. इस प्रतियोगिता के लिए एक लाख से अधिक लोगों ने पंजीकरण किया है. वेव्ज 2025 सम्मेलन में 90 से अधिक देशों के प्रतिनिधि शामिल हो रहे हैं. 10,000 से अधिक प्रतिनिधि, 1,000 कलाकार, 300 से अधिक कंपनियां और 350 से अधिक स्टार्टअप्स भाग लेंगे.
इस शिखर सम्मेलन में कुल 42 मुख्य सत्र, 39 विशेष सत्र और 32 मास्टर क्लासेस आयोजित की जाएगी, जिसमें ब्रॉडकास्टिंग, इन्फोटेनमेंट, एवीजीसी-एक्सआर, फिल्म और डिजिटल मीडिया जैसे क्षेत्रों को शामिल किया गया है. ऐसा माना जा रहा है कि इस पहल से भारत के युवाओं, स्टार्टअप्स, और रचनात्मक उद्योग को वैश्विक अवसर मिलेंगे और भारत का ‘डिजिटल इंडिया’ सपना और भी सशक्त होगा.
सुबह 10 बजे मुंबई पहुंचेंगे पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सुबह 10 बजे मुंबई पहुंच जाएंगे . प्रोटोकॉल अनुसार राज्यपाल, मुख्यमंत्री और दोनों उपमुख्यमंत्री सहित प्रमुख चेहरे प्रधानमंत्री की अगुवाई करेंगे. सुबह 10:30 बजे से उद्घाटन कार्यक्रम शुरू होगा. पीएम मोदी 4:30 बजे तक बीकेसी में विभिन्न बैठक और मुलाकातें करेंगे. शाम 5 बजे केरल के लिए रवाना होंगे.
यह भी पढ़ें : Pahalgam Terror Attack: पहलगाम हमले पर भयंकर गुस्से में अमेरिका, शहबाज शरीफ को फोन पर फटकारा, जयशंकर से किया बड़ा वादा
What's Your Reaction?






