PM मोदी की मां पर टिप्पणी से मचा बवाल! असम सीएम हिमंत बिस्वा सरमा का कांग्रेस पर हमला, कहा-'बिहार की जनता...'

बिहार के दरभंगा में कांग्रेस की एक रैली में पीएम मोदी की मां पर अभद्र टिप्पणी की गई थी. इसको लेकर बवाल मच गया. इस मुद्दे पर असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने बयान दिया. उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि ये लोग कभी नहीं सोच सकते है कि गांधी परिवार के अलावा कोई और प्रधानमंत्री बन सकता है. पीएम मोदी ने उनके अहंकार को तोड़ दिया है. 11 साल से सरकार चलाया है. विश्व के नेता बने हैं. आज जापान और चीन में जैसा स्वागत होता है, ये लोग कभी सोच भी नहीं सकते हैं. अब ये पीएम मोदी की स्वर्गवासी मां के बारे में असंसदीय भाषा का इस्तेमाल कर रहे हैं. माफी मांगना तो दूर की बात, ये लोग उस बयान का राजनीतिकरण कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि बिहार की जनता चुनाव में जवाब देगी. हिमंत बिस्वा सरमा ने अरशद मदनी के बयान पर कहा कि मदनी ने एक बात का खुलासा कर दिया है कि कांग्रेस के टिकट के पीछे उनकी राय भी होती थी. पता नहीं कितना लोगों का टिकट भी काट चुका है. असम में मदनी को नहीं मानते हैं. भाजपा आने के बाद मदनी हीरो से जीरो बन गया है. असम को इस्लामिक स्टेट बनाने की सोच के खिलाफ हम काम कर रहे हैं. मदनी की सोच के खिलाफ हम काम कर रहे हैं. बता दें कि मदनी ने दावा किया था कि उन्होंने एक बार सीएम हिमंत बिस्वा सरमा को चुनाव टिकट देने के मुद्दे पर कांग्रेस नेता सोनिया गांधी को पत्र लिखा था.  महुआ मोइत्रा के बयान पर हिमंत बिस्वा सरमाTMC सांसद महुआ मोइत्रा ने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह को लेकर विवादित टिप्पणी  की थी. उन्होंने शुक्रवार (29 अगस्त 2025) को पश्चिम बंगाल के नदिया में अवैध घुसपैठ से जुड़े सवाल पर अमित शाह के खिलाफ कहा था कि मेरा उनसे सवाल है.वह सिर्फ कहे जा रहे हैं घुसपैठिया घुसपैठिया घुसपैठिया. हमारा जो बॉर्डर है, उसकी रखवाली जो एजेंसी कर रही है, वह केंद्रीय गृह मंत्रालय के तहत आती है. अगर भारत की सीमाओं की रक्षा करने वाला कोई नहीं है. अगर दूसरे देश के लोग रोजाना सौ, हजार और लाखों की संख्या में घुसपैठ कर रहे हैं और हमारी मां-बहनों पर नजर डाल रहे हैं, हमारी जमीनें छीन रहे हैं, तो पहले आपको अमित शाह का सिर काट कर टेबल पर रख देना चाहिए. इस बयान पर हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा कि वह वीडियो ही उनकी मानसिकता बताता है. इसके आगे कुछ बोलने की जरूरत नहीं है. ये भी पढ़ें: Noor Jahan Story: मुगल काल की वो बेगम, जिसने तोड़ी हरकम की परंपरा, बहादुर इतनी कि चीता मार गिराया

Aug 30, 2025 - 17:30
 0
PM मोदी की मां पर टिप्पणी से मचा बवाल! असम सीएम हिमंत बिस्वा सरमा का कांग्रेस पर हमला, कहा-'बिहार की जनता...'

बिहार के दरभंगा में कांग्रेस की एक रैली में पीएम मोदी की मां पर अभद्र टिप्पणी की गई थी. इसको लेकर बवाल मच गया. इस मुद्दे पर असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने बयान दिया. उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि ये लोग कभी नहीं सोच सकते है कि गांधी परिवार के अलावा कोई और प्रधानमंत्री बन सकता है. पीएम मोदी ने उनके अहंकार को तोड़ दिया है. 11 साल से सरकार चलाया है. विश्व के नेता बने हैं. आज जापान और चीन में जैसा स्वागत होता है, ये लोग कभी सोच भी नहीं सकते हैं. अब ये पीएम मोदी की स्वर्गवासी मां के बारे में असंसदीय भाषा का इस्तेमाल कर रहे हैं. माफी मांगना तो दूर की बात, ये लोग उस बयान का राजनीतिकरण कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि बिहार की जनता चुनाव में जवाब देगी.

हिमंत बिस्वा सरमा ने अरशद मदनी के बयान पर कहा कि मदनी ने एक बात का खुलासा कर दिया है कि कांग्रेस के टिकट के पीछे उनकी राय भी होती थी. पता नहीं कितना लोगों का टिकट भी काट चुका है. असम में मदनी को नहीं मानते हैं. भाजपा आने के बाद मदनी हीरो से जीरो बन गया है. असम को इस्लामिक स्टेट बनाने की सोच के खिलाफ हम काम कर रहे हैं. मदनी की सोच के खिलाफ हम काम कर रहे हैं. बता दें कि मदनी ने दावा किया था कि उन्होंने एक बार सीएम हिमंत बिस्वा सरमा को चुनाव टिकट देने के मुद्दे पर कांग्रेस नेता सोनिया गांधी को पत्र लिखा था. 

महुआ मोइत्रा के बयान पर हिमंत बिस्वा सरमा
TMC सांसद महुआ मोइत्रा ने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह को लेकर विवादित टिप्पणी  की थी. उन्होंने शुक्रवार (29 अगस्त 2025) को पश्चिम बंगाल के नदिया में अवैध घुसपैठ से जुड़े सवाल पर अमित शाह के खिलाफ कहा था कि मेरा उनसे सवाल है.वह सिर्फ कहे जा रहे हैं घुसपैठिया घुसपैठिया घुसपैठिया. हमारा जो बॉर्डर है, उसकी रखवाली जो एजेंसी कर रही है, वह केंद्रीय गृह मंत्रालय के तहत आती है. अगर भारत की सीमाओं की रक्षा करने वाला कोई नहीं है. अगर दूसरे देश के लोग रोजाना सौ, हजार और लाखों की संख्या में घुसपैठ कर रहे हैं और हमारी मां-बहनों पर नजर डाल रहे हैं, हमारी जमीनें छीन रहे हैं, तो पहले आपको अमित शाह का सिर काट कर टेबल पर रख देना चाहिए. इस बयान पर हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा कि वह वीडियो ही उनकी मानसिकता बताता है. इसके आगे कुछ बोलने की जरूरत नहीं है.

ये भी पढ़ें: Noor Jahan Story: मुगल काल की वो बेगम, जिसने तोड़ी हरकम की परंपरा, बहादुर इतनी कि चीता मार गिराया

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow