Operation Sindoor और शुभ मुहूर्त, सैन्य कार्रवाई के समय कौन सा ग्रह बदल रहा था चाल

Operation Sindoor: पहलगाम हमले के बदले भारतीय सेना के ‘ऑपरेशन सिंदूर’ न सिर्फ करोड़ों हिंदुस्तानियों को सुकून की सुबह दी है बल्कि पाकिस्तान को मुंह तोड़ जवाब भी मिल गया है. भारत के इस बदले से पाकिस्तान और दहशतगर्दों को अब एक चुटकी सिंदूर की कीमत तो पता चल ही गई होगी. पाकिस्तान की नामाकूल हरकत के बाद कई ज्योतिषियों की भविष्यवाणी सामने आई थी, जिसमें दुश्मन देश के जल्द तबाह होने की बात कही गई थी. ऐसे में भारत ने जब ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत जवाबी कार्रवाई की तो क्या ही ग्रहों की स्थिति आइए जानते हैं. ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के समय क्या थी ग्रहों की स्थिति भारत ने पाकिस्तान में बड़ी एयर स्ट्राइक्स को 7 मई की रात 1.30 बजे अंजाम दिया. इस समय मीन राशि में शनि, राहु और शुक्र विराजमान थे. बुध ने इसी रात 3 बजकर 53 मिनट पर मेष राशि में प्रवेश किया है. पाकिस्तान की कुंडली में शुक्र की अंतर्दशा और चंद्रमा की महादशा चल रही है. शुक्र मारकेश होकर पाकिस्तान को बर्बाद करने के लिए तैयार है. ज्योतिष की मानें तो पाकिस्तान के साथ आने वाले दिनों में और भी बहुत कुछ बुरा होने वाला है. सूर्य, मंगल, शनि के मेल ने बिगाड़ा पाक का खेल जब ऑपरेशन सिंदूर शुरू हुआ तो उस समय मंगल की रात थी. ज्योतिष शास्त्र में मंगल ग्रह साहस, शक्ति, सेना और युद्ध का कारक ग्रह माना गया है. अंक ज्योतिष के अनुसार इस साल पर मंगल का ग्रहरा प्रभाव रहेगा. हिंदू पंचांग के अनुसार साल 2025 के राजा सूर्य हैं. जब भारत ने हमला किया तब चंद्रमा सिंह राशि में था. सिंह राशि का स्वामी ग्रह सूर्य है.  वहीं ऑपरेशन सिंदूर कुंभ लग्न में हुआ. कुंभ लग्न का स्वामी शनि है. शनि दुष्टों को नहीं छोड़ता है. उन्हें दंड देता ही है. मई के महीने में 3 बड़े ग्रह भी अपनी-अपनी चाल में बदलेंगे. ऐसे में ग्रहों की ये स्थिति पाकिस्तान को भयानक आर्थिक और सैन्य संकट में डाल सकती है. पाक के होने वाले हैं टुकड़े ज्योतिषियों के अनुसार 14 मई के बाद बृहस्पति मिथुन राशि में जाएंगे. गुरु की अतिचारी चाल से पाकिस्तान की कुंडली में अंग-भंग नाम का एक योग बनेगा जो पाकिस्तान को बर्बाद कर सकता है. पाकिस्तान टुकड़ों में बंट जाएगा. वहीं मंगल के महादशा में मंगल की अंतर्दशा की स्थिति में भारत और पाकिस्तान के बीच और दूरियां बढे़ंगी. मंगल क्रोध और रक्त का कारक होता है, इसलिए ऐसे में पाकिस्तान की धरती खून से लाल हो जाएगी. भारत की कुंडली क्या कहती है ? भारत की कुंडली वृषभ लग्न की है. भारत की कुंडली में इस वक्त सूर्य की अतंर्दशा चल रही है और सूर्य कुंडली में चौथे भाव के स्वामी हैं. इसके साथ ही चंद्रमा की दशा में सूर्य की अंतर्दशा भारत की कुंडली में है. ज्योतिष के मुताबिक, सितंबर 2025 में भारत की प्रसिद्धी और बढ़ेगी और ये भारत के लिए सुनहरा समय होगा. Operation Sindoor: भारतीय संस्कृति में है सिंदूर का महत्व, मिटाने वालों का मिट जाता है नामों निशान Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.

May 7, 2025 - 11:30
 0
Operation Sindoor और शुभ मुहूर्त, सैन्य कार्रवाई के समय कौन सा ग्रह बदल रहा था चाल

Operation Sindoor: पहलगाम हमले के बदले भारतीय सेना के ‘ऑपरेशन सिंदूर’ न सिर्फ करोड़ों हिंदुस्तानियों को सुकून की सुबह दी है बल्कि पाकिस्तान को मुंह तोड़ जवाब भी मिल गया है. भारत के इस बदले से पाकिस्तान और दहशतगर्दों को अब एक चुटकी सिंदूर की कीमत तो पता चल ही गई होगी.

पाकिस्तान की नामाकूल हरकत के बाद कई ज्योतिषियों की भविष्यवाणी सामने आई थी, जिसमें दुश्मन देश के जल्द तबाह होने की बात कही गई थी. ऐसे में भारत ने जब ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत जवाबी कार्रवाई की तो क्या ही ग्रहों की स्थिति आइए जानते हैं.

ऑपरेशन सिंदूर’ के समय क्या थी ग्रहों की स्थिति

  • भारत ने पाकिस्तान में बड़ी एयर स्ट्राइक्स को 7 मई की रात 1.30 बजे अंजाम दिया. इस समय मीन राशि में शनि, राहु और शुक्र विराजमान थे. बुध ने इसी रात 3 बजकर 53 मिनट पर मेष राशि में प्रवेश किया है. पाकिस्तान की कुंडली में शुक्र की अंतर्दशा और चंद्रमा की महादशा चल रही है.
  • शुक्र मारकेश होकर पाकिस्तान को बर्बाद करने के लिए तैयार है. ज्योतिष की मानें तो पाकिस्तान के साथ आने वाले दिनों में और भी बहुत कुछ बुरा होने वाला है.

सूर्य, मंगल, शनि के मेल ने बिगाड़ा पाक का खेल

  • जब ऑपरेशन सिंदूर शुरू हुआ तो उस समय मंगल की रात थी. ज्योतिष शास्त्र में मंगल ग्रह साहस, शक्ति, सेना और युद्ध का कारक ग्रह माना गया है. अंक ज्योतिष के अनुसार इस साल पर मंगल का ग्रहरा प्रभाव रहेगा.
  • हिंदू पंचांग के अनुसार साल 2025 के राजा सूर्य हैं. जब भारत ने हमला किया तब चंद्रमा सिंह राशि में था. सिंह राशि का स्वामी ग्रह सूर्य है. 
  • वहीं ऑपरेशन सिंदूर कुंभ लग्न में हुआ. कुंभ लग्न का स्वामी शनि है. शनि दुष्टों को नहीं छोड़ता है. उन्हें दंड देता ही है.
  • मई के महीने में 3 बड़े ग्रह भी अपनी-अपनी चाल में बदलेंगे. ऐसे में ग्रहों की ये स्थिति पाकिस्तान को भयानक आर्थिक और सैन्य संकट में डाल सकती है.

पाक के होने वाले हैं टुकड़े

ज्योतिषियों के अनुसार 14 मई के बाद बृहस्पति मिथुन राशि में जाएंगे. गुरु की अतिचारी चाल से पाकिस्तान की कुंडली में अंग-भंग नाम का एक योग बनेगा जो पाकिस्तान को बर्बाद कर सकता है. पाकिस्तान टुकड़ों में बंट जाएगा.

वहीं मंगल के महादशा में मंगल की अंतर्दशा की स्थिति में भारत और पाकिस्तान के बीच और दूरियां बढे़ंगी. मंगल क्रोध और रक्त का कारक होता है, इसलिए ऐसे में पाकिस्तान की धरती खून से लाल हो जाएगी.

भारत की कुंडली क्या कहती है ?

भारत की कुंडली वृषभ लग्न की है. भारत की कुंडली में इस वक्त सूर्य की अतंर्दशा चल रही है और सूर्य कुंडली में चौथे भाव के स्वामी हैं. इसके साथ ही चंद्रमा की दशा में सूर्य की अंतर्दशा भारत की कुंडली में है. ज्योतिष के मुताबिक, सितंबर 2025 में भारत की प्रसिद्धी और बढ़ेगी और ये भारत के लिए सुनहरा समय होगा.

Operation Sindoor: भारतीय संस्कृति में है सिंदूर का महत्व, मिटाने वालों का मिट जाता है नामों निशान

Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow