Most matches in T20Is: टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा मैच खेलने वाले खिलाड़ी, भारत के रोहित शर्मा टॉप पर, देखे टॉप 5 की पूरी लिस्ट

Most matches in T20Is: टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में जहां बल्लेबाज चौके-छक्कों की बरसात कर रिकॉर्ड बनाते हैं, वहीं कुछ खिलाड़ी लगातार लंबे समय तक खेलते हुए अपनी मौजूदगी से नया इतिहास रचते हैं. ऐसे ही खिलाड़ियों की लिस्ट में सबसे ऊपर नाम आता है भारत के कप्तान रोहित शर्मा का, जिन्होंने अपने करियर में सबसे ज्यादा T20I मैच खेले हैं. आइए जानते हैं कौन हैं वो टॉप 5 खिलाड़ी जिन्होंने टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा मुकाबले खेले हैं.  रोहित शर्मा - भारत कुल मैच - 159  टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले चुके रोहित शर्मा इस फॉर्मेट के सबसे अनुभवी खिलाड़ी हैं. साल 2007 से लेकर 2024 तक उन्होंने कुल 159 मुकाबलें खेले, जिसमें उन्होंने 32.05 के औसत से 4231 रन बनाए. उनका हाईएस्ट स्कोर नाबाद 121 रन है. रोहित के नाम 5 शानदार शतक भी दर्ज है. रोहित शर्मा को टी20 का सबसे आक्रामक बल्लेबाज भी कहा जाता है. पॉल स्टर्लिंग - आयरलैंड कुल मैच - 151  आयरलैंड के दिग्गज बल्लेबाज पॉल स्टर्लिंग इस लिस्ट में दूसरे पायदान पर हैं. वह टी20 इंटरनेशनल में 151 मैच खेल चुके हैं. इस दौरान उन्होंने 3669 रन बनाए, जिसमें नाबाद 115 उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर रहा. स्टर्लिंग ने T20I में एक शतक जमाया है और साथ ही गेंदबाजी में 20 विकेट भी चटकाए है. जॉर्ज डॉकरेल - आयरलैंड कुल मैच - 145  आयरलैंड के एक और खिलाड़ी इस लिस्ट में शामिल है. ऑलराउंडर जॉर्ज डॉकरेल ने टी20 इंटरनेशनल में 145 मैच खेले हैं. इस दौरान उन्होंने 1194 रन बनाए और 83 विकेट हासिल किए. उनका बेस्ट बॉलिंग फिगर 20 रन पर 4 विकेट का रहा, साथ ही उन्होंने फील्डिंग में 65 कैच भी पकड़े. महमुदुल्लाह - बांग्लादेश  कुल मैच - 141  बांग्लादेश के स्टार ऑलराउंडर महमुदुल्लाह इस लिस्ट में चौथे पायदान पर हैं. उन्होंने टी20I में 141 मैच खेले हैं. महमुदुल्लाह ने इस दौरान 2444 रन बनाए और गेंद से 41 विकेट अपने नाम किए. टी20 आई में उनका बेस्ट बॉलिंग प्रदर्शन 3/10 का रहा है. जोस बटलर - इंग्लैंड  कुल मैच - 137 इंग्लैंड के विकेटकीपर-बल्लेबाज जोस बटलर का नाम भी इस लिस्ट में शुमार है. बटलर अब तक 137 मैच खेल चुके हैं. उन्होंने 3700 रन बनाए और उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर नाबाद 101 रन है. बटलर ने इस फॉर्मेट में एक शानदार शतक जड़ा है और विकेटकीपिंग में 78 कैच और 15 स्टंपिंग्स भी की हैं.

Aug 29, 2025 - 14:30
 0
Most matches in T20Is: टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा मैच खेलने वाले खिलाड़ी, भारत के रोहित शर्मा टॉप पर, देखे टॉप 5 की पूरी लिस्ट

Most matches in T20Is: टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में जहां बल्लेबाज चौके-छक्कों की बरसात कर रिकॉर्ड बनाते हैं, वहीं कुछ खिलाड़ी लगातार लंबे समय तक खेलते हुए अपनी मौजूदगी से नया इतिहास रचते हैं. ऐसे ही खिलाड़ियों की लिस्ट में सबसे ऊपर नाम आता है भारत के कप्तान रोहित शर्मा का, जिन्होंने अपने करियर में सबसे ज्यादा T20I मैच खेले हैं. आइए जानते हैं कौन हैं वो टॉप 5 खिलाड़ी जिन्होंने टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा मुकाबले खेले हैं. 

रोहित शर्मा - भारत

कुल मैच - 159 

टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले चुके रोहित शर्मा इस फॉर्मेट के सबसे अनुभवी खिलाड़ी हैं. साल 2007 से लेकर 2024 तक उन्होंने कुल 159 मुकाबलें खेले, जिसमें उन्होंने 32.05 के औसत से 4231 रन बनाए. उनका हाईएस्ट स्कोर नाबाद 121 रन है. रोहित के नाम 5 शानदार शतक भी दर्ज है. रोहित शर्मा को टी20 का सबसे आक्रामक बल्लेबाज भी कहा जाता है.

पॉल स्टर्लिंग - आयरलैंड

कुल मैच - 151 

आयरलैंड के दिग्गज बल्लेबाज पॉल स्टर्लिंग इस लिस्ट में दूसरे पायदान पर हैं. वह टी20 इंटरनेशनल में 151 मैच खेल चुके हैं. इस दौरान उन्होंने 3669 रन बनाए, जिसमें नाबाद 115 उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर रहा. स्टर्लिंग ने T20I में एक शतक जमाया है और साथ ही गेंदबाजी में 20 विकेट भी चटकाए है.

जॉर्ज डॉकरेल - आयरलैंड

कुल मैच - 145 

आयरलैंड के एक और खिलाड़ी इस लिस्ट में शामिल है. ऑलराउंडर जॉर्ज डॉकरेल ने टी20 इंटरनेशनल में 145 मैच खेले हैं. इस दौरान उन्होंने 1194 रन बनाए और 83 विकेट हासिल किए. उनका बेस्ट बॉलिंग फिगर 20 रन पर 4 विकेट का रहा, साथ ही उन्होंने फील्डिंग में 65 कैच भी पकड़े.

महमुदुल्लाह - बांग्लादेश 

कुल मैच - 141 

बांग्लादेश के स्टार ऑलराउंडर महमुदुल्लाह इस लिस्ट में चौथे पायदान पर हैं. उन्होंने टी20I में 141 मैच खेले हैं. महमुदुल्लाह ने इस दौरान 2444 रन बनाए और गेंद से 41 विकेट अपने नाम किए. टी20 आई में उनका बेस्ट बॉलिंग प्रदर्शन 3/10 का रहा है.

जोस बटलर - इंग्लैंड

 कुल मैच - 137

इंग्लैंड के विकेटकीपर-बल्लेबाज जोस बटलर का नाम भी इस लिस्ट में शुमार है. बटलर अब तक 137 मैच खेल चुके हैं. उन्होंने 3700 रन बनाए और उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर नाबाद 101 रन है. बटलर ने इस फॉर्मेट में एक शानदार शतक जड़ा है और विकेटकीपिंग में 78 कैच और 15 स्टंपिंग्स भी की हैं.

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow