Monthly Love Horoscope: सितम्बर 2025 इस महीने इन राशियों के प्यार में आएंगे बड़े उतार-चढ़ाव! जानें अपनी राशि का लव लाइफ भविष्य!

Monthly Love Horoscope September 2025: इस महीने कौन से राशि को मिलेगा प्यार किसे मिलेगी प्यार में धोखा, किन्हें प्राप्त होगा पुराना खोया हुआ प्यार कौन से राशि को इस माह प्यार की लगेगी बुखार जाने ज्योतिषाचार्य संजीत कुमार मिश्रा से मेष से लेकर मीन राशि के लिए कैसा रहेगा लव मासिक राशिफल सितंबर 2025 मेष राशि मेष राशि के लिए सितम्बर का महीने में लव लाइफ में उतार चढ़ाव बनेगा पार्टनर के साथ संवाद करते समय सावधानी बरते उनकी भावना का कद्र करे रिश्ता बच सकता है. सितारे अच्छे स्थति में नहीं है 17 सितम्बर के बाद लव लाइफ में धीरे धीरे उर्जा बनेगा, सकारत्मक सोच में वृद्धि होगी लिविंग रिलेशन में है इस माह रिश्ते में गलतफहमी बनने के कारण दोनों असमंजस स्थति में रहेंगे,सिंगल है इस माह रिश्ते में जल्दबाजी नहीं करे,दाम्पत्य जीवन मधुर रहेगा गृहस्थ जीवन में एक दुसरे को सहयोग करेगे रिश्ता और मजबूत बनेगा. वृषभ राशि वृषभ राशि के लिए सितंबर का महिना लव लाइफ के लिए अनुकूल साबित नहीं रहेगा सितारे अच्छे स्थति में नहीं होने के कारण पार्टनर के साथ वात -विवाद बनेगा. 13 सितम्बर के बाद आपसी समझदारी बनने के कारण प्रेम सम्बन्ध में बदलाव होगा धीरे -धीरे सभी समस्या दूर होगा.लिविंग रिलेशन में है रोमांस में वृद्दि होगा एवं उत्साहित रहेंगे सिंगल है सोसल मिडिया से माध्यम से किसी से रिश्ता जुड़ सकता है.रिश्ते को लेकर परिवार के सदस्य प्रसन्न रहेंगे वैवाहिक जीवन में संवेदनशील रहेंगे लेकिन प्रेम सम्बन्ध में कोई बदलाव दिखाई नहीं देगा . मिथुन राशि मिथुन राशि वाले के लिए सितम्बर का महिना लव लाइफ में उत्साहित रहेंगे लेकिन बिच -बिच में परिस्थिति के अनुसार बदलाव होगा.पार्टनर के साथ लम्बी दुरी पर जाने का प्रोग्राम बनेगा जिसे लव लाइफ काफी प्रभावित होगा रिश्ते में नजदीकिया बढ़ेगी दोनों प्रसन्न रहेंगे.13 सितम्बर के बाद पार्टनर के साथ विवाद बनेगा लिविंग रिलेशन में है प्रितम से उम्मीद से ज्यादा प्रेम मिलेगा सिंगल है इस माह रिश्ते को लेकर जल्दबाजी नहीं करे इंतजार लकी साबित होगा. वैवाहिक जीवन मिला जुला रहेगा माह के दुसरे सप्ताह से रिश्ते में अचानक से प्रेम में वृद्दि होगी . कर्क राशि कर्क राशि वाले को सितम्बर का महिना लव लाइफ के लिए अनुकूल रहेगा.पुरानी विवाद दूर होगा एक दुसरे के प्रति आकर्षित होंगे, प्रेम में वृद्दि होगा,पार्टनर के भावनाओं को ध्यान रखे और  बाते शेयर करे छोटे -छोटे पल के लिए समय निकाले,लव लाइफ में रूमानियत बढेगी लिविंग रिलेशन में है इस माह विवाद से बचने का प्रयास करे.सिंगल है किसी पार्टी या उत्सव में मुलाकात होगी प्रेमी का भरपूर सहयोग मिलेगा. वैवाहिक जीवन में प्रसन्न रहेंगे पति -पत्नी बाहर घूमने का प्लान करेगे 13 सितम्बर से थोड़ी परेशानी बनेगी लेकिन नाराज नहीं हो रिश्ता का आनद ले . सिंह राशि सिंह राशि वाले को सितम्बर का महिना लव लाइफ अच्छे स्थति में दिखाई देगा.ग्रहों के अनुकूल स्थति बनने के कारण रिश्ते को लेकर प्रसन्न रहेंगे पार्टनर का अच्छा सहयोग मिलेगा.रिश्ते में विश्वास बढेगा एक दुसरे को नजदीक रहने का प्रयत्न करेगे छोटी -छोटी बात दोनों के रिश्ते में और गहराई बनाएगी. लिविंग रिलेशन में है लव लाइफ को लेकर प्रसन्न रहेंगे ,पार्टनर संगीत तथा कला से जुड़े है उनके जीवन में नया दौर आरम्भ होगा प्रसन्न रहेंगे.वैवाहिक जीवन में 13 सितम्बर के बाद बदलाव दिखाई देगा ससुराल से मान सम्मान मिलेगा. कन्या राशि कन्या राशि वाले के लिए सितम्बर के महिना में लव लाइफ को लेकर रोमांटिक मुड में रहेंगे प्रितम के साथ गहरा सम्बन्ध बनेगा.रिश्ते को लेकर मन में विश्वास में वृद्दि होगी.13 सितम्बर से पार्टनर के स्वास्थ्य में परेशानी आएगी सिंगल है किसी के साथ आकर्षित है अपने प्यार का इजहार करे प्यार में छोटी -छोटी बात पर ध्यान दे रिश्ता मजबूत बनेगा लिविंग रिलेशन में है अपने पार्टनर के बर्थडे पर सरप्राईज देने का प्लान करे वैवाहिक जीवन में थोड़ी उतार चढ़ाव बनेगा आपसी विवाद सम्बन्ध को खराब करेगा .15 सितंबर से धीरे -धीरे रिश्ता मजबूत बनेगा और उत्साहित रहेंगे. तुला राशि तुला राशि वाले के लिए सितम्बर का महिना लव लाइफ के लिए मिलाजुला रहेगा माह के शुरुआत में परेशानी बनेगी. पुरानी बात को लेकर विवाद बनेगा दोनों के समझदारी से किसी विषय पर चर्चा करेंगे सभी मुद्दा आसानी से हल हो सकता है.एक दुसरे से संवाद करते समय सावधानी से विवाद में कमी आएगी, बेकार के बात में नहीं उलझे ऐसी बात पर निर्णय ले जो दोनों मिलकर उसे निपटारा कर सके.सिंगल है पुराने सहपाठी से मुलाकात होगी साथ ही रिश्ते को लेकर बात -चित आरम्भ होगी, सकारत्मक परिणाम मिलेगा. जल्दबाजी में कोई निर्णय लेने से बचे वैवाहिक जीवन में अपने आप को संतुलन बनाए मंगल अच्छे स्थति में नहीं है बड़े का आशीर्वाद से रिश्ते में नजदीकी बढेगी 17 सितम्बर से पार्टनर का भरपूर सहयोग मिलेगा . वृश्चिक राशि वृश्चिक राशि वाले के लिए सितम्बर के महीने में लव लाइफ को लेकर उत्साहित रहेंगे लेकिन सितारे अनुकूल नहीं होने के कारण परेशान भी रहेंगे आपकी लापरवाही रिश्ते में कई तरह से समस्या दे सकता है.इस माह अपनी विवेक का उपयोग करे  रिश्ता किसी दुसरे को नहीं सौंपे परिस्थिति के अनुसार चले 13 सितंबर से लव लाइफ में सुधार होगा पार्टनर के मुड बदलाव होगा, प्रेम में मधुरता बढ़ जाएगी .वैवाहिक जीवन में एक दुसरे के प्रति चाहत में वृद्धि होगी, लव लाइफ में समय देंगे .13 सितंबर के बाद अचानक से यात्रा बनेगा अपने स्वास्थ्य पर ध्यान दे. धनु राशि धनु राशि वाले के लिए सितम्बर के महीने में लव लाइफ में उत्साहित रहेंगे अच्छी सोच प्रेम सम्बन्ध को मजबूत बनाने में उर्जा मिलेगा.इस माह में प्रेम सम्बन्ध में रोमांचक भागेदारी बनेगी पार्टनर के साथ किसी समारोह या उत्सव में जाने का मौका मिलेगा परिस्थिति के अनुसार समय का उपयोग करे लव लाइफ में बदलाव

Sep 3, 2025 - 02:30
 0
Monthly Love Horoscope: सितम्बर 2025 इस महीने इन राशियों के प्यार में आएंगे बड़े उतार-चढ़ाव! जानें अपनी राशि का लव लाइफ भविष्य!

Monthly Love Horoscope September 2025: इस महीने कौन से राशि को मिलेगा प्यार किसे मिलेगी प्यार में धोखा, किन्हें प्राप्त होगा पुराना खोया हुआ प्यार कौन से राशि को इस माह प्यार की लगेगी बुखार जाने ज्योतिषाचार्य संजीत कुमार मिश्रा से मेष से लेकर मीन राशि के लिए कैसा रहेगा लव मासिक राशिफल सितंबर 2025

मेष राशि 
मेष राशि के लिए सितम्बर का महीने में लव लाइफ में उतार चढ़ाव बनेगा पार्टनर के साथ संवाद करते समय सावधानी बरते उनकी भावना का कद्र करे रिश्ता बच सकता है. सितारे अच्छे स्थति में नहीं है 17 सितम्बर के बाद लव लाइफ में धीरे धीरे उर्जा बनेगा, सकारत्मक सोच में वृद्धि होगी लिविंग रिलेशन में है इस माह रिश्ते में गलतफहमी बनने के कारण दोनों असमंजस स्थति में रहेंगे,सिंगल है इस माह रिश्ते में जल्दबाजी नहीं करे,दाम्पत्य जीवन मधुर रहेगा गृहस्थ जीवन में एक दुसरे को सहयोग करेगे रिश्ता और मजबूत बनेगा.

वृषभ राशि 
वृषभ राशि के लिए सितंबर का महिना लव लाइफ के लिए अनुकूल साबित नहीं रहेगा सितारे अच्छे स्थति में नहीं होने के कारण पार्टनर के साथ वात -विवाद बनेगा. 13 सितम्बर के बाद आपसी समझदारी बनने के कारण प्रेम सम्बन्ध में बदलाव होगा धीरे -धीरे सभी समस्या दूर होगा.लिविंग रिलेशन में है रोमांस में वृद्दि होगा एवं उत्साहित रहेंगे सिंगल है सोसल मिडिया से माध्यम से किसी से रिश्ता जुड़ सकता है.रिश्ते को लेकर परिवार के सदस्य प्रसन्न रहेंगे वैवाहिक जीवन में संवेदनशील रहेंगे लेकिन प्रेम सम्बन्ध में कोई बदलाव दिखाई नहीं देगा .

मिथुन राशि 
मिथुन राशि वाले के लिए सितम्बर का महिना लव लाइफ में उत्साहित रहेंगे लेकिन बिच -बिच में परिस्थिति के अनुसार बदलाव होगा.पार्टनर के साथ लम्बी दुरी पर जाने का प्रोग्राम बनेगा जिसे लव लाइफ काफी प्रभावित होगा रिश्ते में नजदीकिया बढ़ेगी दोनों प्रसन्न रहेंगे.13 सितम्बर के बाद पार्टनर के साथ विवाद बनेगा लिविंग रिलेशन में है प्रितम से उम्मीद से ज्यादा प्रेम मिलेगा सिंगल है इस माह रिश्ते को लेकर जल्दबाजी नहीं करे इंतजार लकी साबित होगा. वैवाहिक जीवन मिला जुला रहेगा माह के दुसरे सप्ताह से रिश्ते में अचानक से प्रेम में वृद्दि होगी .

कर्क राशि 
कर्क राशि वाले को सितम्बर का महिना लव लाइफ के लिए अनुकूल रहेगा.पुरानी विवाद दूर होगा एक दुसरे के प्रति आकर्षित होंगे, प्रेम में वृद्दि होगा,पार्टनर के भावनाओं को ध्यान रखे और  बाते शेयर करे छोटे -छोटे पल के लिए समय निकाले,लव लाइफ में रूमानियत बढेगी लिविंग रिलेशन में है इस माह विवाद से बचने का प्रयास करे.सिंगल है किसी पार्टी या उत्सव में मुलाकात होगी प्रेमी का भरपूर सहयोग मिलेगा. वैवाहिक जीवन में प्रसन्न रहेंगे पति -पत्नी बाहर घूमने का प्लान करेगे 13 सितम्बर से थोड़ी परेशानी बनेगी लेकिन नाराज नहीं हो रिश्ता का आनद ले .

सिंह राशि 
सिंह राशि वाले को सितम्बर का महिना लव लाइफ अच्छे स्थति में दिखाई देगा.ग्रहों के अनुकूल स्थति बनने के कारण रिश्ते को लेकर प्रसन्न रहेंगे पार्टनर का अच्छा सहयोग मिलेगा.रिश्ते में विश्वास बढेगा एक दुसरे को नजदीक रहने का प्रयत्न करेगे छोटी -छोटी बात दोनों के रिश्ते में और गहराई बनाएगी. लिविंग रिलेशन में है लव लाइफ को लेकर 
प्रसन्न रहेंगे ,पार्टनर संगीत तथा कला से जुड़े है उनके जीवन में नया दौर आरम्भ होगा प्रसन्न रहेंगे.वैवाहिक जीवन में 13 सितम्बर के बाद बदलाव दिखाई देगा ससुराल से मान सम्मान मिलेगा.

कन्या राशि 
कन्या राशि वाले के लिए सितम्बर के महिना में लव लाइफ को लेकर रोमांटिक मुड में रहेंगे प्रितम के साथ गहरा सम्बन्ध बनेगा.रिश्ते को लेकर मन में विश्वास में वृद्दि होगी.13 सितम्बर से पार्टनर के स्वास्थ्य में परेशानी आएगी सिंगल है किसी के साथ आकर्षित है अपने प्यार का इजहार करे प्यार में छोटी -छोटी बात पर ध्यान दे रिश्ता मजबूत बनेगा लिविंग रिलेशन में है अपने पार्टनर के बर्थडे पर सरप्राईज देने का प्लान करे वैवाहिक जीवन में थोड़ी उतार चढ़ाव बनेगा आपसी विवाद सम्बन्ध को खराब करेगा .15 सितंबर से धीरे -धीरे रिश्ता मजबूत बनेगा और उत्साहित रहेंगे.

तुला राशि 
तुला राशि वाले के लिए सितम्बर का महिना लव लाइफ के लिए मिलाजुला रहेगा माह के शुरुआत में परेशानी बनेगी. पुरानी बात को लेकर विवाद बनेगा दोनों के समझदारी से किसी विषय पर चर्चा करेंगे सभी मुद्दा आसानी से हल हो सकता है.एक दुसरे से संवाद करते समय सावधानी से विवाद में कमी आएगी, बेकार के बात में नहीं उलझे ऐसी बात पर निर्णय ले जो दोनों मिलकर उसे निपटारा कर सके.सिंगल है पुराने सहपाठी से मुलाकात होगी साथ ही रिश्ते को लेकर बात -चित आरम्भ होगी, सकारत्मक परिणाम मिलेगा. जल्दबाजी में कोई निर्णय लेने से बचे वैवाहिक जीवन में अपने आप को संतुलन बनाए मंगल अच्छे स्थति में नहीं है बड़े का आशीर्वाद से रिश्ते में नजदीकी बढेगी 17 सितम्बर से पार्टनर का भरपूर सहयोग मिलेगा .

वृश्चिक राशि 
वृश्चिक राशि वाले के लिए सितम्बर के महीने में लव लाइफ को लेकर उत्साहित रहेंगे लेकिन सितारे अनुकूल नहीं होने के कारण परेशान भी रहेंगे आपकी लापरवाही रिश्ते में कई तरह से समस्या दे सकता है.इस माह अपनी विवेक का उपयोग करे  रिश्ता किसी दुसरे को नहीं सौंपे परिस्थिति के अनुसार चले 13 सितंबर से लव लाइफ में सुधार होगा पार्टनर के मुड बदलाव होगा, प्रेम में मधुरता बढ़ जाएगी .वैवाहिक जीवन में एक दुसरे के प्रति चाहत में वृद्धि होगी, लव लाइफ में समय देंगे .13 सितंबर के बाद अचानक से यात्रा बनेगा अपने स्वास्थ्य पर ध्यान दे.

धनु राशि 
धनु राशि वाले के लिए सितम्बर के महीने में लव लाइफ में उत्साहित रहेंगे अच्छी सोच प्रेम सम्बन्ध को मजबूत बनाने में उर्जा मिलेगा.इस माह में प्रेम सम्बन्ध में रोमांचक भागेदारी बनेगी पार्टनर के साथ किसी समारोह या उत्सव में जाने का मौका मिलेगा परिस्थिति के अनुसार समय का उपयोग करे लव लाइफ में बदलाव दिखाई देगा.लिविंग रिलेशन में है पार्टनर को गिफ्ट प्रदान करे रिश्ते में रूमानियत आएगी रोमांस में वृद्धि होगा ,सिंगल है इस माह कई रिश्ते बनेंगे कुछ ऐसे मिलेगे जिसे आपमें उर्जा प्रदान करेगे. वैवाहिक जीवन सुखमय व्यतीत होगा, बर्थडे पर गिफ्ट मिल सकता है 
 
मकर राशि 
मकर राशि वाले को सितम्बर के महीने में लव लाइफ में थोडा नाराजगी बनेगी चाहत तो भरपूर रहेगा, सितारे अनुकूल नहीं होने के कारण पार्टनर से सपोर्ट नहीं मिलेगा.रिश्ते को लेकर चिंतित नहीं रहे. अमर्यादित कार्य नहीं करे , सामाजिक दायरे में रहकर रोमांस करे अपनी बात किसी से शेयर नहीं करे सामाजिक दबाव बनेगा.सिंगल है सोसल मिडिया के माध्यम से पुराने मित्र मिलेगे उनके साथ रिश्ते को लेकर चर्चा चलेगा. वैवाहिक जीवन माह के शुरुआत में एक दुसरे में बहस होगी 13 सितंबर के बाद उत्साहित रहेंगे ,दोनों डिनर पर जायेगे रिश्ता में ताजगी आएगी.

कुम्भ राशि 
कुम्भ राशि वाले के लिए सितम्बर का महिना लव लाइफ में पार्टनर के साथ बहस होगी.पार्टनर के बर्ताव से ऐसा महसूस होगा एक तरफा रिलेशन बना हुआ है .रिश्ता मजबूत करने के लिए एक दुसरे को लव लाइफ में समय दे प्रितम के साथ खुलकर बात करे,एक दुसरे पर विश्वास बढेगा जिसे दोनों की प्यार में वृद्धि होगी साथ में रोमांस भी करेगे.पार्टनर से विवाह का प्रस्ताव मिल सकता है.सिंगल है इस माह दोस्त बनेंगे उनसे जीवन में सकारात्मक बदलाव होगा. वैवाहिक जीवन में एक दुसरे को ख्याल रखेगे लेकिन बिच बिच में पत्नी का स्वस्थ्य ठीक नहीं रहेगा.
 
मीन राशि 
मीन राशि वाले के लिए सितम्बर का महिना लव लाइफ को लेकर प्रसन्न रहेंगे सितारे अच्छे सहयोग करेगे पार्टनर के स्वभाव में बदलाव दिखाई देगा इस माह उम्मीद से ज्यादा प्रेम, मान -सम्मान, पद प्रतिष्ठा मिलेगा. प्रेमी के साथ मीठी मीठी रोमांटिक बाते प्यार को परवान चढ़ने में सपोर्ट करेगा प्रेमी को किसी तरह का कोई दबाव नहीं रहेगा खुलकर सपोर्ट करेगी.लिविंग रिलेशन में है पार्टनर आपके भावनाओ को अच्छी तरह से समझेंगे अगर किसी तरह का कोई परेशानी है उसको दूर करेगे दोनों का आपसी विचार मिलेगा.वैवाहिक जीवन में रिश्ता गहरा बनेगा एक दुसरे के दिल की बात को समझेंगे . वैवाहिक जीवन में विवाद बना हुआ है कोर्ट कचहरी में मुकदमा चल रहा है इस माह कॉम्प्रोमाइज 
हो सकता है.

Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow