Meghalaya HSSLC Result 2025: मेघालय बोर्ड ने जारी किया 12वीं क्लास का रिजल्ट, ऐसे करें एक क्लिक में चेक

लंबे इंतजार के बाद मेघालय बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (MBOSE) ने आज 12वीं का रिजल्ट जारी कर दिया है. हायर सेकेंडरी स्कूल लीविंग सर्टिफिकेट (HSSLC) परीक्षा में शामिल लाखों छात्रों के लिए आज का दिन बेहद अहम बन गया है. छात्र अब अपना रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट mbose.in के साथ-साथ mboseresults.in और megresults.nic.in पर जाकर ऑनलाइन चेक कर सकते हैं. नतीजों को छात्र यहां दिए गए आसान स्टेप्स की मदद से भी देख सकते हैं. स्ट्रीम वाइज प्रदर्शन साइंस स्ट्रीम: 82.94% छात्र हुए पास आर्ट्स स्ट्रीम: 82.05% छात्रों ने परीक्षा पास की कॉमर्स स्ट्रीम: 81.28% छात्रों ने सफलता हासिल की टॉपर्ससाइंस स्ट्रीम में लाबन बंगाली बॉयज हायर सेकेंडरी स्कूल, शिलांग के सप्तर्षि भट्टाचार्य ने 483 अंक हासिल कर टॉप किया है. आर्ट्स स्ट्रीम में सेंट एडमंड्स हायर सेकेंडरी स्कूल, शिलांग के अल्बर्ट मेट और इदावानप्लिशा स्वर ने संयुक्त रूप से 455 अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान साझा किया है. कॉमर्स स्ट्रीम की टॉपर बनी हैं सेंट एंथोनी हायर सेकेंडरी स्कूल, शिलांग की दिशा चोखानी, जिन्होंने 481 अंक हासिल किए हैं. यह भी पढे़ं:  UPSC क्लियर करने के कितने दिन बाद कैंडिडेट्स को मिलती है सैलरी, कितनी होती है पहली तनख्वाह? कंपार्टमेंट एग्जाम का मौका अगर कोई छात्र न्यूनतम पासिंग मार्क्स हासिल नहीं कर सका है तो उसे कंपार्टमेंट परीक्षा देने का मौका मिलेगा. बोर्ड की ओर से इस परीक्षा की तारीख जल्द ही घोषित की जाएगी. कहां देखें रिजल्ट? mbose.in mboseresults.in megresults.nic.in यह भी पढे़ं:  बिहार में निकली फॉरेस्ट रेंज ऑफिसर के पदों पर भर्ती, जानें कौन कर सकता है अप्लाई रिजल्ट देखने का तरीका स्टेप 1: छात्र रिजल्ट चेक करने के लिए सबसे पहले mbose.in पर जाएं. स्टेप 2: होमपेज पर "MBOSE HSSLC Result 2025" लिंक पर क्लिक करें. स्टेप 3: अब नया पेज खुलेगा जहां रोल नंबर और अन्य लॉगिन डिटेल्स दर्ज करें. स्टेप 4: इसके बाद छात्र सबमिट बटन पर क्लिक करें. स्टेप 5: स्क्रीन पर आपका रिजल्ट दिख जाएगा, उसे ध्यान से चेक करें. स्टेप 6: रिजल्ट पेज का प्रिंट आउट निकाल कर रख लें. यह भी पढ़ें-  शक्ति दुबे से लेकर हर्षिता गोयल तक, ये हैं UPSC में टॉप करने वालीं पांच लड़कियां

May 5, 2025 - 13:30
 0
Meghalaya HSSLC Result 2025: मेघालय बोर्ड ने जारी किया 12वीं क्लास का रिजल्ट, ऐसे करें एक क्लिक में चेक

लंबे इंतजार के बाद मेघालय बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (MBOSE) ने आज 12वीं का रिजल्ट जारी कर दिया है. हायर सेकेंडरी स्कूल लीविंग सर्टिफिकेट (HSSLC) परीक्षा में शामिल लाखों छात्रों के लिए आज का दिन बेहद अहम बन गया है.

छात्र अब अपना रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट mbose.in के साथ-साथ mboseresults.in और megresults.nic.in पर जाकर ऑनलाइन चेक कर सकते हैं. नतीजों को छात्र यहां दिए गए आसान स्टेप्स की मदद से भी देख सकते हैं.

स्ट्रीम वाइज प्रदर्शन

  • साइंस स्ट्रीम: 82.94% छात्र हुए पास
  • आर्ट्स स्ट्रीम: 82.05% छात्रों ने परीक्षा पास की
  • कॉमर्स स्ट्रीम: 81.28% छात्रों ने सफलता हासिल की

टॉपर्स

साइंस स्ट्रीम में लाबन बंगाली बॉयज हायर सेकेंडरी स्कूल, शिलांग के सप्तर्षि भट्टाचार्य ने 483 अंक हासिल कर टॉप किया है. आर्ट्स स्ट्रीम में सेंट एडमंड्स हायर सेकेंडरी स्कूल, शिलांग के अल्बर्ट मेट और इदावानप्लिशा स्वर ने संयुक्त रूप से 455 अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान साझा किया है. कॉमर्स स्ट्रीम की टॉपर बनी हैं सेंट एंथोनी हायर सेकेंडरी स्कूल, शिलांग की दिशा चोखानी, जिन्होंने 481 अंक हासिल किए हैं.

यह भी पढे़ं: 

UPSC क्लियर करने के कितने दिन बाद कैंडिडेट्स को मिलती है सैलरी, कितनी होती है पहली तनख्वाह?

कंपार्टमेंट एग्जाम का मौका

अगर कोई छात्र न्यूनतम पासिंग मार्क्स हासिल नहीं कर सका है तो उसे कंपार्टमेंट परीक्षा देने का मौका मिलेगा. बोर्ड की ओर से इस परीक्षा की तारीख जल्द ही घोषित की जाएगी.

कहां देखें रिजल्ट?

  • mbose.in
  • mboseresults.in
  • megresults.nic.in

यह भी पढे़ं: 

बिहार में निकली फॉरेस्ट रेंज ऑफिसर के पदों पर भर्ती, जानें कौन कर सकता है अप्लाई

रिजल्ट देखने का तरीका

  • स्टेप 1: छात्र रिजल्ट चेक करने के लिए सबसे पहले mbose.in पर जाएं.
  • स्टेप 2: होमपेज पर "MBOSE HSSLC Result 2025" लिंक पर क्लिक करें.
  • स्टेप 3: अब नया पेज खुलेगा जहां रोल नंबर और अन्य लॉगिन डिटेल्स दर्ज करें.
  • स्टेप 4: इसके बाद छात्र सबमिट बटन पर क्लिक करें.
  • स्टेप 5: स्क्रीन पर आपका रिजल्ट दिख जाएगा, उसे ध्यान से चेक करें.
  • स्टेप 6: रिजल्ट पेज का प्रिंट आउट निकाल कर रख लें.

यह भी पढ़ें- 

शक्ति दुबे से लेकर हर्षिता गोयल तक, ये हैं UPSC में टॉप करने वालीं पांच लड़कियां

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow