MD की पढ़ाई के लिए कितना मिल सकता है एजुकेशन लोन? जानिए EMI से लेकर आसान भुगतान तक सब कुछ

भारत में मेडिकल की पढ़ाई करना जितना सम्मानजनक है, उतना ही खर्चीला भी. खासकर जब बात MD यानी पोस्ट ग्रेजुएट मेडिकल कोर्स की हो, तो कॉलेज की फीस लाखों में होती है. ऐसे में हर स्टूडेंट के लिए इतना बड़ा खर्च उठा पाना आसान नहीं होता. लेकिन चिंता की बात नहीं है, क्योंकि आजकल बैंक और वित्तीय संस्थान मेडिकल छात्रों को पढ़ाई के लिए एजुकेशन लोन की सुविधा देते हैं. आइए जानते हैं कि MD की पढ़ाई के लिए कितना लोन मिल सकता है, उसकी EMI कैसे बनती है, और किस्त चुकाने का आसान तरीका क्या है.कितनी राशि तक मिल सकता है एजुकेशन लोन?मेडिकल स्टूडेंट्स को एजुकेशन लोन आमतौर पर 20 लाख से 50 लाख तक मिल सकता है. कुछ बैंक विदेश में पढ़ाई के लिए 75 लाख या उससे ज्यादा तक का लोन भी ऑफर करते हैं. वहीं, कुछ बैंक 1 करोड़ रुपये तक का लोन भी देते हैं. लोन की रकम इस बात पर निर्भर करती है कि आपकी कॉलेज की फीस कितनी है. आप भारत में पढ़ाई कर रहे हैं या विदेश में. आपकी पिछली शिक्षा और एकेडमिक रिकॉर्ड कैसा है. को-एप्प्लिकेंट (जैसे माता-पिता) की आय कितनी है.EMI कैसे बनती है?लोन लेने के बाद EMI यानी मासिक किस्त चुकानी होती है. लेकिन राहत की बात यह है कि ज़्यादातर बैंक छात्रों को पढ़ाई के दौरान EMI भरने की बाध्यता नहीं रखते. लोन लेने के बाद एक मोरटोरियम पीरियड दिया जाता है, जिसमें छात्र पढ़ाई पूरी करने और नौकरी मिलने के बाद EMI चुकानी शुरू कर सकते हैं.आसान भुगतान का तरीका ऑटो डेबिट सुविधा: बैंक सीधे आपके अकाउंट से EMI काट लेता है. इससे समय पर भुगतान होता है और कोई पेनाल्टी नहीं लगती. पार्ट पेमेंट का विकल्प: अगर आपके पास कभी अतिरिक्त पैसे हों, तो आप बीच में कुछ राशि चुका सकते हैं, जिससे ब्याज घटता है. ऑनलाइन पोर्टल और ऐप: बैंक अब EMI ट्रैक करने और पेमेंट के लिए मोबाइल ऐप और ऑनलाइन बैंकिंग की सुविधा भी देते हैं. यह भी पढ़ें- सरकारी नौकरी का सुनहरा मौका, MECL में निकली भर्ती के लिए ये कैंडिडेट्स करें अप्लाई किन दस्तावेजों की होगी जरूरत? एडमिशन लेटर कोर्स फीस की डिटेल पहचान पत्र (आधार/पैन) पिछली पढ़ाई के मार्कशीट्स को-एप्प्लिकेंट की इनकम प्रूफ बैंक स्टेटमेंट यह भी पढ़ें- M.Tech की पढ़ाई के लिए कितना मिल सकता है एजुकेशन लोन? जानिए EMI और आसान भुगतान का तरीका  

Jun 13, 2025 - 17:30
 0
MD की पढ़ाई के लिए कितना मिल सकता है एजुकेशन लोन? जानिए EMI से लेकर आसान भुगतान तक सब कुछ

भारत में मेडिकल की पढ़ाई करना जितना सम्मानजनक है, उतना ही खर्चीला भी. खासकर जब बात MD यानी पोस्ट ग्रेजुएट मेडिकल कोर्स की हो, तो कॉलेज की फीस लाखों में होती है. ऐसे में हर स्टूडेंट के लिए इतना बड़ा खर्च उठा पाना आसान नहीं होता. लेकिन चिंता की बात नहीं है, क्योंकि आजकल बैंक और वित्तीय संस्थान मेडिकल छात्रों को पढ़ाई के लिए एजुकेशन लोन की सुविधा देते हैं. आइए जानते हैं कि MD की पढ़ाई के लिए कितना लोन मिल सकता है, उसकी EMI कैसे बनती है, और किस्त चुकाने का आसान तरीका क्या है.

कितनी राशि तक मिल सकता है एजुकेशन लोन?

मेडिकल स्टूडेंट्स को एजुकेशन लोन आमतौर पर 20 लाख से 50 लाख तक मिल सकता है. कुछ बैंक विदेश में पढ़ाई के लिए 75 लाख या उससे ज्यादा तक का लोन भी ऑफर करते हैं. वहीं, कुछ बैंक 1 करोड़ रुपये तक का लोन भी देते हैं. लोन की रकम इस बात पर निर्भर करती है कि आपकी कॉलेज की फीस कितनी है. आप भारत में पढ़ाई कर रहे हैं या विदेश में. आपकी पिछली शिक्षा और एकेडमिक रिकॉर्ड कैसा है. को-एप्प्लिकेंट (जैसे माता-पिता) की आय कितनी है.

EMI कैसे बनती है?

लोन लेने के बाद EMI यानी मासिक किस्त चुकानी होती है. लेकिन राहत की बात यह है कि ज़्यादातर बैंक छात्रों को पढ़ाई के दौरान EMI भरने की बाध्यता नहीं रखते. लोन लेने के बाद एक मोरटोरियम पीरियड दिया जाता है, जिसमें छात्र पढ़ाई पूरी करने और नौकरी मिलने के बाद EMI चुकानी शुरू कर सकते हैं.

आसान भुगतान का तरीका

  • ऑटो डेबिट सुविधा: बैंक सीधे आपके अकाउंट से EMI काट लेता है. इससे समय पर भुगतान होता है और कोई पेनाल्टी नहीं लगती.
  • पार्ट पेमेंट का विकल्प: अगर आपके पास कभी अतिरिक्त पैसे हों, तो आप बीच में कुछ राशि चुका सकते हैं, जिससे ब्याज घटता है.
  • ऑनलाइन पोर्टल और ऐप: बैंक अब EMI ट्रैक करने और पेमेंट के लिए मोबाइल ऐप और ऑनलाइन बैंकिंग की सुविधा भी देते हैं.

यह भी पढ़ें- सरकारी नौकरी का सुनहरा मौका, MECL में निकली भर्ती के लिए ये कैंडिडेट्स करें अप्लाई

किन दस्तावेजों की होगी जरूरत?

  • एडमिशन लेटर
  • कोर्स फीस की डिटेल
  • पहचान पत्र (आधार/पैन)
  • पिछली पढ़ाई के मार्कशीट्स
  • को-एप्प्लिकेंट की इनकम प्रूफ
  • बैंक स्टेटमेंट

यह भी पढ़ें- M.Tech की पढ़ाई के लिए कितना मिल सकता है एजुकेशन लोन? जानिए EMI और आसान भुगतान का तरीका


 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow