Love Horoscope August 2025: किन राशियों को मिलेगी रोमांस की बहार, किसे रिश्तों में बरतनी होगी सावधानी! पढ़ें अगस्त का मासिक लव राशिफल
Love Horoscope August 2025: अगस्त 2025 प्रेमी और विवाहित दोनों के लिए कई उतार-चढ़ाव लेकर आ रहा है. कुछ राशियों को जहां रोमांस की बहार मिलेगी, वहीं कुछ को रिश्तों में सावधानी बरतने की जरूरत होगी. आइए जानते हैं सभी 12 राशियों का प्रेम भविष्यफल. मेष अगस्त लव राशिफल (Aries August 2025 Love Horoscope)मेष राशि वाले को अगस्त का महीना लव लाइफ के लिए मिला जुला रहेगा. प्रेम सम्बन्ध को लेकर ज्यादा उत्साहित रहने की जरुरत नहीं है सितारे अच्छे स्थति में नहीं होने के कारण तथा कार्य में व्यस्त होने के कारण अपने प्रितम को समय नहीं देंगे. जिसे पार्टनर के साथ संवाद में कमी बनेगी, लेकिन जल्दबाजी में निर्णय नहीं ले समय का इंतजार करे. सिंगल है पुराने मित्र के साथ बातचीत आरंभ होगी, लेकिन रिश्ते को लेकर जल्दबाजी नहीं करे. वैवाहिक जीवन में माह के आरंभ में मिलजुला रहेगा. दुसरे सप्ताह से रिश्ते प्रसन्न रहेंगे. एक दुसरे को समय देंगे. वृष अगस्त लव राशिफल (Taurus August 2025 Love Horoscope)वृष राशि वालों का अगस्त का महीना लव लाइफ के लिए साधारण रहने वाला है. राशि के स्वामी शुक्र अनुकूल है, जिसे पार्टनर के साथ बीच-बीच में अपने रिश्ते को लेकर विश्वास बनेगा. अन्य सितारे के अनुकूल नहीं होने के कारण लव लाइफ में बेवजह का बहस होगा. पार्टनर के स्वास्थ्य भी प्रभावित हो सकता है. लव लाइफ में एक दुसरे से संवाद करते समय वाणी को नियंत्रण में रखे. लिविंग रिलेशन में है, अपने रिश्ते को लेकर सावधान रहे कोई ज्यादा रिक्स नहीं ले. वैवाहिक जीवन सुखमय रहेगा. पारिवारिक जिम्मेदारी बढ़ने के कारण एक दूसरे को समय नहीं देंगे. 18 अगस्त के बाद लव लाइफ में प्रसन्नता बढ़ जाएगी. मिथुन अगस्त लव राशिफल (Gemini August 2025 Love Horoscope)मिथुन राशि वालों के लिए अगस्त महीना की शुरुआत तो मिलीजुली रहेगी, लेकिन जैसे-जैसे समय का बदलाव होगा, वैसे-वैसे आपके लव लाइफ में आनद आयेगा. पार्टनर को अपने रिश्ते को लेकर विश्वास बढ़ाए. पार्टनर के साथ विवाह का प्रस्ताव मिल सकता है. सिंगल है प्रेम संबंध को लेकर काफी परेशान रहेंगे. माह के दुसरे सप्ताह में सोशल मीडिया के द्वारा आप आकर्षित होंगे लेकिन रिश्ते को लेकर जल्दबाजी नहीं करे. नए दोस्त को समय दे. वैवाहिक जीवन में परेशानी आएगी. आपसी सहमति बनने के कारण विवाद को दूर कर सकते हैं. 18 अगस्त के बाद दांपत्य जीवन में प्रसन्न रहेंगे. कर्क अगस्त लव राशिफल (Cancer August 2025 Love Horoscope)कर्क राशि वाले को प्रेम संबंध अगस्त के महीने में सचेत रहना पड़ेगा. पार्टनर के साथ संवाद करते समय अपनी वाणी पर नियंत्रण रखे. आपसी विवाद से बचें प्रेम सम्बन्ध के बीच किसी अन्य बात पर निर्णय लेना अनुकूल नहीं रहेगा. लिविंग रिलेशन में है, अपने रिश्ते में प्रसन्न रहेंगे. पार्टनर के द्वारा रिश्ते को आगे बढ़ाने का ऑफर मिल सकता है. सिंगल है अपनी प्रेम सम्बन्ध को लेकर किसी को शेयर नहीं करे. रिश्ते में अनुभव लेना लव लाइफ के लिए अनुकूल रहेगा. किसी तरह के जल्दबाजी से बचे. वैवाहिक जीवन में उतार चढ़ाव बनेगा. सिंह अगस्त लव राशिफल (Leo August 2025 Love Horoscope)सिंह राशि वाले अगस्त के महीने में लव लाइफ को लेकर चिंतित रह सकते है. लव लाइफ में पार्टनर का सहयोग में कमी के कारण कुछ पुरानी विवाद उभर सकता है. दोनों के सहमती से अपने रिश्ते को मजबूती प्रदान कर सकते है. पार्टनर के साथ लम्बी ड्राइव पर जाने का प्रोग्राम करे. होटल में साथ में भोजन करे, मीठी -मीठी रोमांटिक बाते करे रिश्ते में पुनः ताजगी आएगी. प्रयास करे पार्टनर के साथ झूठी बात का आश्वाशन नहीं दे. लिविंग रिलेशन में है अपने पार्टनर के साथ बाहर घूमने का प्लान करे. सिंगल हैं आप रिश्ते में बांध जाएंगे. वैवाहिक जीवन में कलह बनेगा, इसलिए प्रयास करे पार्टनर के साथ कम बात करे या बेवजह के बात को जवाब नहीं दे. कन्या अगस्त लव राशिफल (Virgo August 2025 Love Horoscope)कन्या राशि वाले के लिए अगस्त का महीना प्रेम संबंधों में गैप नहीं दे. रिश्ते में दूरी बढ़ सकती है. पार्टनर के साथ किसी भी तरह का झूठा वादा नहीं करे. कार्य का दबाव होने के कारण एक दुसरे को समय नहीं देंगे. इसका नकारात्मक परिणाम आपके रिश्ते पर पड़ेगा. प्रितम के तरफ से विवाह का प्रस्ताव मिल सकता है. लव लाइफ के लिए ये महीना अच्छा साबित होगा. लिविंग रिलेशन में है लव लाइफ का खुलकर आनंद प्राप्त करे. 21 अगस्त के बाद प्रेम सम्बन्ध के लिए अनुकूल नहीं रहेगा. रिश्ता बचाने का प्रयत्न करे. सिंगल है इस माह लव रिलेशन को लेकर जल्दबाजी नहीं करे. वैवाहिक जीवन औसत कमजोर साबित होगा. सितारे अनुकूल नहीं है, नकारत्मक प्रभाव पड़ेगा. तुला अगस्त लव राशिफल (Libra August 2025 Love Horoscope)तुला राशि वाले अगस्त महीने में लव लाइफ को लेकर परेशान रहेंगे, लेकिन माह के अंतिम सप्ताह से अच्छा रहेगा. लेकिन शुरुआत में शनि अच्छे स्थति में नहीं हैं. पार्टनर के साथ छोटी-छोटी बात को लेकर बहस होगी. एक दूसरे को मनाने का प्रयत्न करेंगे. 21 अगस्त के बाद लव लाइफ में परेशानी बढ़ जाएगी. इस समय अपने आप को संभालने की कोशिश करे. एक दूसरे पर झूठा आरोप लगाने से बचें. जब बात दिल की हो, तो सितारों की चाल भी असर छोड़ती है. प्यार, रिश्ते और दिल के जज्बात इस हफ्ते खास तरीके से प्रभावित हो सकते हैं. लव लाइफ को लेकर सतर्क रहे, वैवाहिक जीवन कमजोर रहेगा. माह के अंतिम सप्ताह अनुकूल नहीं रहेगा. वृश्चिक अगस्त लव राशिफल (Scorpio August 2025 Love Horoscope)वृश्चिक राशि वाले को अगस्त का महीना लव लाइफ में नकारात्मक प्रभाव डालेगा. सितारे की चाल का असर प्रेम सम्बन्ध पर पड़ सकता है. आप अपने रिश्ते को संभालने का प्रयास करें, नहीं तो रिश्ता से मोहभंग हो सकता है. पार्टनर पर भरोसा रखें. संवाद में कमी नहीं बनने दे. अपने रिश्तों को लेकर कोई भी बात किसी दूसरे को शेयर नहीं करे. सिंगल हैं इस माह अपने सहपाठी के साथ आं

Love Horoscope August 2025: अगस्त 2025 प्रेमी और विवाहित दोनों के लिए कई उतार-चढ़ाव लेकर आ रहा है. कुछ राशियों को जहां रोमांस की बहार मिलेगी, वहीं कुछ को रिश्तों में सावधानी बरतने की जरूरत होगी. आइए जानते हैं सभी 12 राशियों का प्रेम भविष्यफल.
मेष अगस्त लव राशिफल (Aries August 2025 Love Horoscope)
मेष राशि वाले को अगस्त का महीना लव लाइफ के लिए मिला जुला रहेगा. प्रेम सम्बन्ध को लेकर ज्यादा उत्साहित रहने की जरुरत नहीं है सितारे अच्छे स्थति में नहीं होने के कारण तथा कार्य में व्यस्त होने के कारण अपने प्रितम को समय नहीं देंगे. जिसे पार्टनर के साथ संवाद में कमी बनेगी, लेकिन जल्दबाजी में निर्णय नहीं ले समय का इंतजार करे.
सिंगल है पुराने मित्र के साथ बातचीत आरंभ होगी, लेकिन रिश्ते को लेकर जल्दबाजी नहीं करे. वैवाहिक जीवन में माह के आरंभ में मिलजुला रहेगा. दुसरे सप्ताह से रिश्ते प्रसन्न रहेंगे. एक दुसरे को समय देंगे.
वृष अगस्त लव राशिफल (Taurus August 2025 Love Horoscope)
वृष राशि वालों का अगस्त का महीना लव लाइफ के लिए साधारण रहने वाला है. राशि के स्वामी शुक्र अनुकूल है, जिसे पार्टनर के साथ बीच-बीच में अपने रिश्ते को लेकर विश्वास बनेगा. अन्य सितारे के अनुकूल नहीं होने के कारण लव लाइफ में बेवजह का बहस होगा.
पार्टनर के स्वास्थ्य भी प्रभावित हो सकता है. लव लाइफ में एक दुसरे से संवाद करते समय वाणी को नियंत्रण में रखे. लिविंग रिलेशन में है, अपने रिश्ते को लेकर सावधान रहे कोई ज्यादा रिक्स नहीं ले. वैवाहिक जीवन सुखमय रहेगा. पारिवारिक जिम्मेदारी बढ़ने के कारण एक दूसरे को समय नहीं देंगे. 18 अगस्त के बाद लव लाइफ में प्रसन्नता बढ़ जाएगी.
मिथुन अगस्त लव राशिफल (Gemini August 2025 Love Horoscope)
मिथुन राशि वालों के लिए अगस्त महीना की शुरुआत तो मिलीजुली रहेगी, लेकिन जैसे-जैसे समय का बदलाव होगा, वैसे-वैसे आपके लव लाइफ में आनद आयेगा. पार्टनर को अपने रिश्ते को लेकर विश्वास बढ़ाए. पार्टनर के साथ विवाह का प्रस्ताव मिल सकता है. सिंगल है प्रेम संबंध को लेकर काफी परेशान रहेंगे.
माह के दुसरे सप्ताह में सोशल मीडिया के द्वारा आप आकर्षित होंगे लेकिन रिश्ते को लेकर जल्दबाजी नहीं करे. नए दोस्त को समय दे. वैवाहिक जीवन में परेशानी आएगी. आपसी सहमति बनने के कारण विवाद को दूर कर सकते हैं. 18 अगस्त के बाद दांपत्य जीवन में प्रसन्न रहेंगे.
कर्क अगस्त लव राशिफल (Cancer August 2025 Love Horoscope)
कर्क राशि वाले को प्रेम संबंध अगस्त के महीने में सचेत रहना पड़ेगा. पार्टनर के साथ संवाद करते समय अपनी वाणी पर नियंत्रण रखे. आपसी विवाद से बचें प्रेम सम्बन्ध के बीच किसी अन्य बात पर निर्णय लेना अनुकूल नहीं रहेगा. लिविंग रिलेशन में है, अपने रिश्ते में प्रसन्न रहेंगे. पार्टनर के द्वारा रिश्ते को आगे बढ़ाने का ऑफर मिल सकता है.
सिंगल है अपनी प्रेम सम्बन्ध को लेकर किसी को शेयर नहीं करे. रिश्ते में अनुभव लेना लव लाइफ के लिए अनुकूल रहेगा. किसी तरह के जल्दबाजी से बचे. वैवाहिक जीवन में उतार चढ़ाव बनेगा.
सिंह अगस्त लव राशिफल (Leo August 2025 Love Horoscope)
सिंह राशि वाले अगस्त के महीने में लव लाइफ को लेकर चिंतित रह सकते है. लव लाइफ में पार्टनर का सहयोग में कमी के कारण कुछ पुरानी विवाद उभर सकता है. दोनों के सहमती से अपने रिश्ते को मजबूती प्रदान कर सकते है. पार्टनर के साथ लम्बी ड्राइव पर जाने का प्रोग्राम करे. होटल में साथ में भोजन करे, मीठी -मीठी रोमांटिक बाते करे रिश्ते में पुनः ताजगी आएगी.
प्रयास करे पार्टनर के साथ झूठी बात का आश्वाशन नहीं दे. लिविंग रिलेशन में है अपने पार्टनर के साथ बाहर घूमने का प्लान करे. सिंगल हैं आप रिश्ते में बांध जाएंगे. वैवाहिक जीवन में कलह बनेगा, इसलिए प्रयास करे पार्टनर के साथ कम बात करे या बेवजह के बात को जवाब नहीं दे.
कन्या अगस्त लव राशिफल (Virgo August 2025 Love Horoscope)
कन्या राशि वाले के लिए अगस्त का महीना प्रेम संबंधों में गैप नहीं दे. रिश्ते में दूरी बढ़ सकती है. पार्टनर के साथ किसी भी तरह का झूठा वादा नहीं करे. कार्य का दबाव होने के कारण एक दुसरे को समय नहीं देंगे. इसका नकारात्मक परिणाम आपके रिश्ते पर पड़ेगा. प्रितम के तरफ से विवाह का प्रस्ताव मिल सकता है.
लव लाइफ के लिए ये महीना अच्छा साबित होगा. लिविंग रिलेशन में है लव लाइफ का खुलकर आनंद प्राप्त करे. 21 अगस्त के बाद प्रेम सम्बन्ध के लिए अनुकूल नहीं रहेगा. रिश्ता बचाने का प्रयत्न करे. सिंगल है इस माह लव रिलेशन को लेकर जल्दबाजी नहीं करे. वैवाहिक जीवन औसत कमजोर साबित होगा. सितारे अनुकूल नहीं है, नकारत्मक प्रभाव पड़ेगा.
तुला अगस्त लव राशिफल (Libra August 2025 Love Horoscope)
तुला राशि वाले अगस्त महीने में लव लाइफ को लेकर परेशान रहेंगे, लेकिन माह के अंतिम सप्ताह से अच्छा रहेगा. लेकिन शुरुआत में शनि अच्छे स्थति में नहीं हैं. पार्टनर के साथ छोटी-छोटी बात को लेकर बहस होगी. एक दूसरे को मनाने का प्रयत्न करेंगे. 21 अगस्त के बाद लव लाइफ में परेशानी बढ़ जाएगी.
इस समय अपने आप को संभालने की कोशिश करे. एक दूसरे पर झूठा आरोप लगाने से बचें. जब बात दिल की हो, तो सितारों की चाल भी असर छोड़ती है. प्यार, रिश्ते और दिल के जज्बात इस हफ्ते खास तरीके से प्रभावित हो सकते हैं. लव लाइफ को लेकर सतर्क रहे, वैवाहिक जीवन कमजोर रहेगा. माह के अंतिम सप्ताह अनुकूल नहीं रहेगा.
वृश्चिक अगस्त लव राशिफल (Scorpio August 2025 Love Horoscope)
वृश्चिक राशि वाले को अगस्त का महीना लव लाइफ में नकारात्मक प्रभाव डालेगा. सितारे की चाल का असर प्रेम सम्बन्ध पर पड़ सकता है. आप अपने रिश्ते को संभालने का प्रयास करें, नहीं तो रिश्ता से मोहभंग हो सकता है. पार्टनर पर भरोसा रखें. संवाद में कमी नहीं बनने दे.
अपने रिश्तों को लेकर कोई भी बात किसी दूसरे को शेयर नहीं करे. सिंगल हैं इस माह अपने सहपाठी के साथ आंखे मिल सकती है. लिविंग रिलेशन में है, अपने पार्टनर को उपहार दे. रिश्ता में ताजगी बनेगी, वैवाहिक जीवन साधारण रहेगा.
धनु अगस्त लव राशिफल (Sagittarius August 2025 Love Horoscope)
धनु राशि के जातकों को प्रेम संबंधों को लेकर अत्यधिक चिंता करने की आवश्यकता नहीं है. शुरुआत में कुछ छोटी परेशानियां आ सकती हैं, लेकिन समय के साथ लव लाइफ में सुखद बदलाव देखने को मिलेंगे. इस समय आपको अपने भीतर मौजूद अहंकार को दूर करना होगा, क्योंकि रिश्तों में अहंकार दूरियां पैदा करता है.
प्रेम संबंधों में जल्दबाज़ी न करें. अपने पार्टनर के साथ खुलकर बातचीत करें और रोमांटिक मूड में संवाद स्थापित करें. किसी पिकनिक या आउटिंग का प्लान बनाएं, पुरानी यादें साझा करें—इससे आपका रिश्ता एक बार फिर से जीवंत और खुशहाल हो सकता है. अगर आप सिंगल हैं, तो इस महीने किसी नए रिश्ते की शुरुआत करने से पहले थोड़ा समय लें और भावनात्मक रूप से खुद को तैयार करें.
विवाहित जातकों के लिए पारिवारिक जिम्मेदारियों के चलते एक-दूसरे को पर्याप्त समय देना कठिन हो सकता है, लेकिन इससे रिश्ते में कोई बड़ी परेशानी नहीं आएगी. आपसी समझ और सहयोग से सब कुछ संभल जाएगा.
मकर अगस्त लव राशिफल (Capricorn August 2025 Love Horoscope)
मकर राशि के जातकों को अगस्त के महीने में प्रेम संबंधों को लेकर गंभीर रहना होगा. लव लाइफ में लापरवाही रिश्ते को कमजोर बना सकती है. आपको अपने पार्टनर को खास महसूस कराने के लिए प्रयास करना पड़ेगा. हालाँकि, आप इसमें माहिर हैं और थोड़ी मेहनत से अपने रिश्ते को बेहतर बना सकते हैं.
पार्टनर को खुश करने के लिए कोई सरप्राइज़ गिफ्ट देना या एक प्यारी-सी डेट प्लान करना रिश्ते में नई ऊर्जा भर सकता है. जो लोग किसी कारणवश रिश्ते में दूरी या ठंडापन महसूस कर रहे थे, उन्हें इस महीने संबंधों में ताजगी और नया उत्साह महसूस होगा.
विवाहित जातकों के लिए 21 अगस्त के बाद वैवाहिक जीवन में सकारात्मक बदलाव देखने को मिल सकते हैं. वहीं जो लोग अविवाहित हैं, उनके लिए विवाह से जुड़ी बातचीत शुरू हो सकती है, जिससे रिश्तों को लेकर नई दिशा मिलेगी.
कुंभ अगस्त लव राशिफल (Aquarius August 2025 Love Horoscope)
कुंभ राशि के जातक अगस्त महीने में लव लाइफ को लेकर सकारात्मक और आनंददायक समय बिताएंगे. ग्रहों की अनुकूलता के कारण आप रोमांटिक मूड में रहेंगे और पार्टनर के साथ अच्छा समय बितेगा.
यदि पिछले कुछ समय से किसी बात को लेकर तनाव था, तो इस माह वह विवाद दूर हो सकता है. एक-दूसरे पर भरोसा बढ़ेगा और रिश्ता मजबूत होगा. प्रेमी के तरफ से विवाह का प्रस्ताव मिलने की संभावना है. जो लोग लिव-इन रिलेशनशिप में हैं, उनके रिश्ते में इस माह रोमांस और उत्साह बढ़ेगा. साथ मिलकर मनोरंजन और घूमने-फिरने के अवसर मिल सकते हैं.
विवाहित जीवन की बात करें तो माह के मध्य तक आपसी सहयोग और समझ बनी रहेगी, लेकिन 21 अगस्त के बाद कुछ घरेलू समस्याएं या तनाव उत्पन्न हो सकते हैं. ऐसे में शांत और समझदारी से काम लेना जरूरी होगा.
मीन अगस्त लव राशिफल (Pisces August 2025 Love Horoscope)
मीन राशि के जातकों के लिए अगस्त का महीना लव लाइफ के लिहाज से थोड़ा चुनौतीपूर्ण रह सकता है. जिस पर आप सबसे अधिक भरोसा करते हैं, उसी की ओर से धोखा मिलने की आशंका है. पार्टनर के साथ विवाद हो सकता है, इसलिए अपनी वाणी पर विशेष नियंत्रण रखें और कठोर या अनुचित शब्दों से बचें. यही आपके रिश्ते को टूटने से बचा सकता है.
यदि आप सिंगल हैं, तो सोशल मीडिया के ज़रिए किसी से संपर्क और रिश्ता बनने की संभावना है, लेकिन संवाद मर्यादित और सयंमित होना चाहिए. जल्दबाज़ी से बचें और रिश्ते को सहज रूप में आगे बढ़ाएं.
विवाहित जातकों के जीवन में यदि पहले से कोई तनाव चल रहा है, तो इस महीने दोबारा जुड़ाव और समझदारी की संभावना है. आपसी रिश्ते में मिठास लौट सकती है और मानसिक शांति भी महसूस होगी.
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.
What's Your Reaction?






