KKR vs RR Live Score: कोलकाता ने टॉस जीतकर चुनी बैटिंग, राजस्थान में 3 बड़े बदलाव; देखें प्लेइंग इलेवन
Kolkata Knight Riders vs Rajasthan Royals: आईपीएल 2025 में आज 2 बड़े मुकाबले खेले जाएंगे. पहला मैच कोलकाता नाइट राइडर्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच है. यह मुकाबला ईडन गार्डन्स में खेला जाएगा. प्लेऑफ की उम्मीदों को जिंदा रखने के लिए केकेआर को हर हाल में आज जीत चाहिए होगी, वहीं राजस्थान रॉयल्स पहले ही प्लेऑफ की रेस से बाहर हो चुकी है. इस सीजन केकेआर ने अब तक 10 मैच खेले हैं. इस दौरान टीम को चार मैचों में जीत और पांच मैचों में हार मिली है. कोलकाता की टीम अब अपने बचे हुए सभी मैच जीतना चाहेगी. वहीं राजस्थान के लिए यह सीजन किसी भयावह सपने से कम नहीं गुजरा है. टीम 11 मैचों में अब तक सिर्फ 3 मुकाबले ही जीत सकी है. हेड टू हेड में कांटे की टक्कर कोलकाता नाइट राइडर्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच हेड टू हेड में कांटे की टक्कर देखने को मिलती है. केकेआर ने आईपीएल में राजस्थान को अब तक 15 बार हराया है. वहीं राजस्थान भी कोलकाता को 14 बार पटखनी दे चुकी है. इस सीजन गुवाहाटी में दोनों टीमें भिड़ चुकी हैं. तब केकेआर ने आसानी से मैच जीत लिया था. पिच रिपोर्ट कोलकाता के ईडन गार्डन्स की पिच बल्लेबाजों के लिए मुफीद रहती है. यहां अक्सर हाई स्कोरिंग मैच देखने को मिलते हैं. गेंदबाजों की यहां काफी पिटाई होती है. आज भी एक हाई स्कोरिंग मुकाबला देखने को मिल सकता है. टॉस जीतने वाली टीम पहले बैटिंग चुन सकती है. कोलकाता नाइट राइडर्स की संभावित प्लेइंग इलेवन- सुनील नरेन, रहमानुल्लाह गुरबाज़ (विकेटकीपर), अजिंक्य रहाणे (कप्तान), अंगकृष रघुवंशी, वेंकटेश अय्यर, रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, रोवमैन पॉवेल, अनुकूल रॉय, हर्षित राणा और वैभव अरोड़ा इम्पैक्ट प्लेयर- वरुण चक्रवर्ती राजस्थान रॉयल्स की संभावित प्लेइंग इलेवन- यशस्वी जयसवाल, वैभव सूर्यवंशी, नितीश राणा, रियान पराग (कप्तान), शुभम दुबे, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), शिमरन हेटमायर, जोफ्रा आर्चर, महेश थीक्षाना, फजलहक फारूकी और कुमार कार्तिकेय इम्पैक्ट प्लेयर- आकाश मधवाल

Kolkata Knight Riders vs Rajasthan Royals: आईपीएल 2025 में आज 2 बड़े मुकाबले खेले जाएंगे. पहला मैच कोलकाता नाइट राइडर्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच है. यह मुकाबला ईडन गार्डन्स में खेला जाएगा. प्लेऑफ की उम्मीदों को जिंदा रखने के लिए केकेआर को हर हाल में आज जीत चाहिए होगी, वहीं राजस्थान रॉयल्स पहले ही प्लेऑफ की रेस से बाहर हो चुकी है.
इस सीजन केकेआर ने अब तक 10 मैच खेले हैं. इस दौरान टीम को चार मैचों में जीत और पांच मैचों में हार मिली है. कोलकाता की टीम अब अपने बचे हुए सभी मैच जीतना चाहेगी. वहीं राजस्थान के लिए यह सीजन किसी भयावह सपने से कम नहीं गुजरा है. टीम 11 मैचों में अब तक सिर्फ 3 मुकाबले ही जीत सकी है.
हेड टू हेड में कांटे की टक्कर
कोलकाता नाइट राइडर्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच हेड टू हेड में कांटे की टक्कर देखने को मिलती है. केकेआर ने आईपीएल में राजस्थान को अब तक 15 बार हराया है. वहीं राजस्थान भी कोलकाता को 14 बार पटखनी दे चुकी है. इस सीजन गुवाहाटी में दोनों टीमें भिड़ चुकी हैं. तब केकेआर ने आसानी से मैच जीत लिया था.
पिच रिपोर्ट
कोलकाता के ईडन गार्डन्स की पिच बल्लेबाजों के लिए मुफीद रहती है. यहां अक्सर हाई स्कोरिंग मैच देखने को मिलते हैं. गेंदबाजों की यहां काफी पिटाई होती है. आज भी एक हाई स्कोरिंग मुकाबला देखने को मिल सकता है. टॉस जीतने वाली टीम पहले बैटिंग चुन सकती है.
कोलकाता नाइट राइडर्स की संभावित प्लेइंग इलेवन- सुनील नरेन, रहमानुल्लाह गुरबाज़ (विकेटकीपर), अजिंक्य रहाणे (कप्तान), अंगकृष रघुवंशी, वेंकटेश अय्यर, रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, रोवमैन पॉवेल, अनुकूल रॉय, हर्षित राणा और वैभव अरोड़ा
इम्पैक्ट प्लेयर- वरुण चक्रवर्ती
राजस्थान रॉयल्स की संभावित प्लेइंग इलेवन- यशस्वी जयसवाल, वैभव सूर्यवंशी, नितीश राणा, रियान पराग (कप्तान), शुभम दुबे, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), शिमरन हेटमायर, जोफ्रा आर्चर, महेश थीक्षाना, फजलहक फारूकी और कुमार कार्तिकेय
इम्पैक्ट प्लेयर- आकाश मधवाल
What's Your Reaction?






