Kinnar Kailash Yatra Route: किन्नर-कैलाश यात्रा मार्ग पर बादल फटने से तबाही, 413 श्रद्धालुओं को ITBP ने किया रेस्क्यू
हिमाचल प्रदेश में इन दिनों बारिश आफत बनकर बरस रही है. किन्नौर जिले के तांगलिंग क्षेत्र में किन्नर कैलाश यात्रा मार्ग पर बादल फटने से बड़ी तबाही मची है. ट्रैक का एक बड़ा हिस्सा बह जाने के कारण सैंकड़ों यात्री फंस गए. भारी बारिश के चलते कई जगह रास्ता अवरुद्ध होने पर किन्नौर कैलाश यात्रा अगले आदेशों तक स्थगित कर दी गई है. इंडो-तिब्बतन बॉर्डर पुलिस (आईटीबीपी) की 17वीं वाहिनी की टीम ने रस्सी आधारित ट्रैवर्स क्रॉसिंग तकनीक का प्रयोग करते हुए अब तक 413 श्रद्धालुओं को सुरक्षित निकाला है और सभी को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचा दिया गया है. रिब्बा नाला बाढ़ की चपेट में आने से 15 मीटर तक नेशनल हाईवे ध्वस्त हो गया है और सांगला घाटी के 4 नालों में बाढ़ आने से 2 पैदल पुल बह गए हैं. आईटीबीपी लगातार राहत बचाव कार्य में जुटीइस बचाव अभियान में 1 गजेटेड ऑफिसर, 4 सब-ऑर्डिनेट ऑफिसर और 29 अन्य रैंकों की आईटीबीपी टीम के साथ राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (एनडीआरएफ) की 1 टीम भी सम्मिलित है. आज यानि बुधवार (6 अगस्त, 2025) को सुबह जिला प्रशासन किन्नौर को मार्ग पर यात्रियों के फंसे होने की सूचना प्राप्त हुई, जिसके बाद आईटीबीपी और एनडीआरएफ की संयुक्त बचाव टीमें पुनः स्थल पर रवाना हुईं और रेस्क्यू कार्य में जुट गईं. आईटीबीपी लगातार जिला प्रशासन और अन्य एजेंसियों के समन्वय से राहत एवं बचाव कार्य कर रही है. हिमाचल के कई क्षेत्रों के लिए मौसम विभाग ने जारी किया येलो अलर्टहिमाचल प्रदेश के कई क्षेत्रों में बुधवार के लिए बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है. 11 अगस्त तक प्रदेश में बारिश का दौर जारी रहने की संभावना है. मंगलवार को शिमला में दिन भर हल्की बारिश होती रही. इसके अलावा सुंदरनगर, भुंतर, धर्मशाला, नाहन, कांगड़ा और मंडी में भी बारिश हुई. ये भी पढ़ें Weather Today: यूपी-बिहार, दिल्ली, राजस्थान...11 अगस्त तक कितनी होगी बारिश? जानें मौसम विभाग की बड़ी चेतावनी

हिमाचल प्रदेश में इन दिनों बारिश आफत बनकर बरस रही है. किन्नौर जिले के तांगलिंग क्षेत्र में किन्नर कैलाश यात्रा मार्ग पर बादल फटने से बड़ी तबाही मची है. ट्रैक का एक बड़ा हिस्सा बह जाने के कारण सैंकड़ों यात्री फंस गए. भारी बारिश के चलते कई जगह रास्ता अवरुद्ध होने पर किन्नौर कैलाश यात्रा अगले आदेशों तक स्थगित कर दी गई है.
इंडो-तिब्बतन बॉर्डर पुलिस (आईटीबीपी) की 17वीं वाहिनी की टीम ने रस्सी आधारित ट्रैवर्स क्रॉसिंग तकनीक का प्रयोग करते हुए अब तक 413 श्रद्धालुओं को सुरक्षित निकाला है और सभी को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचा दिया गया है. रिब्बा नाला बाढ़ की चपेट में आने से 15 मीटर तक नेशनल हाईवे ध्वस्त हो गया है और सांगला घाटी के 4 नालों में बाढ़ आने से 2 पैदल पुल बह गए हैं.
आईटीबीपी लगातार राहत बचाव कार्य में जुटी
इस बचाव अभियान में 1 गजेटेड ऑफिसर, 4 सब-ऑर्डिनेट ऑफिसर और 29 अन्य रैंकों की आईटीबीपी टीम के साथ राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (एनडीआरएफ) की 1 टीम भी सम्मिलित है. आज यानि बुधवार (6 अगस्त, 2025) को सुबह जिला प्रशासन किन्नौर को मार्ग पर यात्रियों के फंसे होने की सूचना प्राप्त हुई, जिसके बाद आईटीबीपी और एनडीआरएफ की संयुक्त बचाव टीमें पुनः स्थल पर रवाना हुईं और रेस्क्यू कार्य में जुट गईं. आईटीबीपी लगातार जिला प्रशासन और अन्य एजेंसियों के समन्वय से राहत एवं बचाव कार्य कर रही है.
हिमाचल के कई क्षेत्रों के लिए मौसम विभाग ने जारी किया येलो अलर्ट
हिमाचल प्रदेश के कई क्षेत्रों में बुधवार के लिए बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है. 11 अगस्त तक प्रदेश में बारिश का दौर जारी रहने की संभावना है. मंगलवार को शिमला में दिन भर हल्की बारिश होती रही. इसके अलावा सुंदरनगर, भुंतर, धर्मशाला, नाहन, कांगड़ा और मंडी में भी बारिश हुई.
ये भी पढ़ें
What's Your Reaction?






