IPO खुलने से पहले Ather Energy ने पकड़ी रफ्तार, एंकर निवेशकों से जुटाए 1 हजार करोड़ से ज्यादा
इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी एथर एनर्जी लिमिटेड (Ather Energy) अपना आईपीओ (IPO) लेकर आ रही है. यह इश्यू 28 अप्रैल 2025 से सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा और 2 मई 2025 को बंद होगा. इससे पहले कंपनी ने एंकर इन्वेस्टर्स से 1,340 करोड़ रुपये जुटा लिए हैं. रेगुलेटरी फाइलिंग के मुताबिक, एथर ने 36 एंकर निवेशकों को 321 रुपये प्रति शेयर की दर से 4.17 करोड़ शेयर आवंटित किए हैं, जो IPO के प्राइस बैंड की अपर लिमिट पर है. कंपनी का प्राइस बैंड 304-321 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है. कई बड़े निवेशकों ने हिस्सा लिया एंकर बुक में कई बड़े घरेलू और वैश्विक निवेशकों ने हिस्सा लिया है. इनमें कस्टडी बैंक ऑफ जापान, फ्रैंकलिन टेम्पलटन, अबू धाबी इन्वेस्टमेंट अथॉरिटी, ईस्टस्प्रिंग इन्वेस्टमेंट्स, मॉर्गन स्टेनली इन्वेस्टमेंट मैनेजमेंट और सोसाइटी जनरल जैसे नाम शामिल हैं. घरेलू स्तर पर पीएसबीआई म्यूचुअल फंड, आदित्य बिड़ला सन लाइफ एमएफ, आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल एमएफ और इन्वेस्को एमएफ जैसी कंपनियों ने भी निवेश किया है. 2,981.06 करोड़ रुपये IPO का इश्यू साइज Ather Energy का कुल इश्यू साइज 2,981.06 करोड़ रुपये का है. इसमें से 8.18 करोड़ नए शेयर जारी किए जाएंगे जिनकी कीमत 2,626.30 करोड़ रुपये होगी, वहीं 1.11 करोड़ शेयर ऑफर फॉर सेल (OFS) के तहत जारी किए जाएंगे, जिसकी वैल्यू 354.76 करोड़ रुपये है. खुदरा निवेशकों के लिए न्यूनतम लॉट साइज 46 शेयरों का तय किया गया है, जिसके लिए लगभग 13,984 रुपये का निवेश करना होगा. अगर सब कुछ योजना के अनुसार चलता है तो 2 मई को शेयरों का अलॉटमेंट होगा और 6 मई 2025 को एथर एनर्जी के शेयर BSE और NSE पर लिस्ट होंगे. निवेशकों के लिए बड़ा मौका साबित हो सकता है Ather Energy, ओला इलेक्ट्रिक के बाद IPO लाने वाली दूसरी इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर कंपनी बन जाएगी. पिछले साल अगस्त में ओला इलेक्ट्रिक मोबिलिटी ने 6,145 करोड़ रुपये का IPO लॉन्च किया था. प्राइस बैंड की अपर लिमिट पर एथर एनर्जी का कुल वैल्यूएशन करीब 11,956 करोड़ रुपये आंका जा रहा है. Ather का IPO निवेशकों के लिए एक बड़ा मौका माना जा रहा है, खासकर ऐसे समय में जब इलेक्ट्रिक मोबिलिटी सेक्टर तेजी से बढ़ रहा है. डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ़ सूचना हेतु दी जा रही है. यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें. ABPLive.com की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है.) ये भी पढ़ें: World Bank Poverty Report: भारत के खेमे में आई एक और बड़ी कामयाबी, एक्सट्रीम गरीबी से बाहर निकले 17 करोड़ लोग, वर्ल्ड बैंक की रिपोर्ट में हुआ खुलासा

इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी एथर एनर्जी लिमिटेड (Ather Energy) अपना आईपीओ (IPO) लेकर आ रही है. यह इश्यू 28 अप्रैल 2025 से सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा और 2 मई 2025 को बंद होगा. इससे पहले कंपनी ने एंकर इन्वेस्टर्स से 1,340 करोड़ रुपये जुटा लिए हैं. रेगुलेटरी फाइलिंग के मुताबिक, एथर ने 36 एंकर निवेशकों को 321 रुपये प्रति शेयर की दर से 4.17 करोड़ शेयर आवंटित किए हैं, जो IPO के प्राइस बैंड की अपर लिमिट पर है. कंपनी का प्राइस बैंड 304-321 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है.
कई बड़े निवेशकों ने हिस्सा लिया
एंकर बुक में कई बड़े घरेलू और वैश्विक निवेशकों ने हिस्सा लिया है. इनमें कस्टडी बैंक ऑफ जापान, फ्रैंकलिन टेम्पलटन, अबू धाबी इन्वेस्टमेंट अथॉरिटी, ईस्टस्प्रिंग इन्वेस्टमेंट्स, मॉर्गन स्टेनली इन्वेस्टमेंट मैनेजमेंट और सोसाइटी जनरल जैसे नाम शामिल हैं. घरेलू स्तर पर पीएसबीआई म्यूचुअल फंड, आदित्य बिड़ला सन लाइफ एमएफ, आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल एमएफ और इन्वेस्को एमएफ जैसी कंपनियों ने भी निवेश किया है.
2,981.06 करोड़ रुपये IPO का इश्यू साइज
Ather Energy का कुल इश्यू साइज 2,981.06 करोड़ रुपये का है. इसमें से 8.18 करोड़ नए शेयर जारी किए जाएंगे जिनकी कीमत 2,626.30 करोड़ रुपये होगी, वहीं 1.11 करोड़ शेयर ऑफर फॉर सेल (OFS) के तहत जारी किए जाएंगे, जिसकी वैल्यू 354.76 करोड़ रुपये है. खुदरा निवेशकों के लिए न्यूनतम लॉट साइज 46 शेयरों का तय किया गया है, जिसके लिए लगभग 13,984 रुपये का निवेश करना होगा. अगर सब कुछ योजना के अनुसार चलता है तो 2 मई को शेयरों का अलॉटमेंट होगा और 6 मई 2025 को एथर एनर्जी के शेयर BSE और NSE पर लिस्ट होंगे.
निवेशकों के लिए बड़ा मौका साबित हो सकता है
Ather Energy, ओला इलेक्ट्रिक के बाद IPO लाने वाली दूसरी इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर कंपनी बन जाएगी. पिछले साल अगस्त में ओला इलेक्ट्रिक मोबिलिटी ने 6,145 करोड़ रुपये का IPO लॉन्च किया था. प्राइस बैंड की अपर लिमिट पर एथर एनर्जी का कुल वैल्यूएशन करीब 11,956 करोड़ रुपये आंका जा रहा है. Ather का IPO निवेशकों के लिए एक बड़ा मौका माना जा रहा है, खासकर ऐसे समय में जब इलेक्ट्रिक मोबिलिटी सेक्टर तेजी से बढ़ रहा है.
डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ़ सूचना हेतु दी जा रही है. यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें. ABPLive.com की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है.)
What's Your Reaction?






