IPL फाइनल में टूटे सारे रिकॉर्ड, बेंगलुरु-पंजाब के मैच में हाईएस्ट व्यूअरशिप; इतने करोड़ लोग देख रहे लाइव
IPL 2025 Final Viewership: रॉयल चैंलेंजर्स बेंगलुरु और पंजाब किंग्स (RCB vs PBKS) के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में आईपीएल 2025 का फाइनल मुकाबला चल रहा है. इस मैच की लाइव स्ट्रीमिंग जियो हॉटस्टार (Jio Hotstar) पर हो रही है. आईपीएल के फाइनल मुकाबले ने व्यूअरशिप के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. इस मैच की व्यूअरशिप ने 50 करोड़ के आंकड़े को भी पार कर दिया है. इससे पहले आईपीएल के किसी भी मैच की लाइव व्यूअरशिप 50 करोड़ के पार नहीं पहुंची. IPL फाइनल का शानदार क्रेज आईपीएल में पंजाब किंग्स की पारी के 15 ओवर के बाद जियो हॉटस्टार पर व्यूअरशिप 56 करोड़ के करीब पहुंच चुकी है. इससे पहले सबसे ज्यादा व्यूअरशिप क्वालीफायर-2 में देखने को मिली थी. उस मैच में अंत तक 42.9 करोड़ लोग मुंबई इंडियंस और पंजाब किंग्स के मैच को देख रहे थे. हालांकि ये मैच रात के 2 बजे खत्म हुआ था. इस मैच की व्यूअरशिप में आईपीएल के लिए लोगों का क्रेज देखने को मिला. आईपीएल की हाईएस्ट व्यूअरशिप आईपीएल के ये सीजन कई टीमों के लिए काफी उतार-चढ़ाव भरा रहा है, जिसके चलते लोगों के लिए ये टूर्नामेंट एक्साइटेड बना है. इस सीजन के पहले मैच में ही रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और कोलकाता नाइट राइडर्स (RCB vs KKR) के मैच की व्यूअरशिप 41.7 करोड़ तक गई थी. वहीं इस बार फाइनल मुकाबले में 55 करोड़ के पार जा चुकी है. बेंगलुरु बनाम पंजाब बेंगलुरु और पंजाब के बीच फाइनल मुकाबला कड़ी टक्कर का चल रहा है. बेंगलुरु ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पंजाब के सामने 191 रनों का लक्ष्य रखा था. वहीं पंजाब की टीम इस टारगेट को चेज करने की कोशिश कर रही है. आज जो भी टीम फाइनल मुकाबला जीतेगी, वो अपना पहला आईपीएल टाइटल (IPL Title) हासिल करेगी. यह भी पढ़ें RCB VS PBKS Final: फाइनल में पत्नी के साथ नरेंद्र मोदी स्टेडियम पहुंचे जय शाह, कौन हैं उनकी वाइफ? जानें उनके बारे में सबकुछ

IPL 2025 Final Viewership: रॉयल चैंलेंजर्स बेंगलुरु और पंजाब किंग्स (RCB vs PBKS) के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में आईपीएल 2025 का फाइनल मुकाबला चल रहा है. इस मैच की लाइव स्ट्रीमिंग जियो हॉटस्टार (Jio Hotstar) पर हो रही है. आईपीएल के फाइनल मुकाबले ने व्यूअरशिप के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. इस मैच की व्यूअरशिप ने 50 करोड़ के आंकड़े को भी पार कर दिया है. इससे पहले आईपीएल के किसी भी मैच की लाइव व्यूअरशिप 50 करोड़ के पार नहीं पहुंची.
IPL फाइनल का शानदार क्रेज
आईपीएल में पंजाब किंग्स की पारी के 15 ओवर के बाद जियो हॉटस्टार पर व्यूअरशिप 56 करोड़ के करीब पहुंच चुकी है. इससे पहले सबसे ज्यादा व्यूअरशिप क्वालीफायर-2 में देखने को मिली थी. उस मैच में अंत तक 42.9 करोड़ लोग मुंबई इंडियंस और पंजाब किंग्स के मैच को देख रहे थे. हालांकि ये मैच रात के 2 बजे खत्म हुआ था. इस मैच की व्यूअरशिप में आईपीएल के लिए लोगों का क्रेज देखने को मिला.
आईपीएल की हाईएस्ट व्यूअरशिप
आईपीएल के ये सीजन कई टीमों के लिए काफी उतार-चढ़ाव भरा रहा है, जिसके चलते लोगों के लिए ये टूर्नामेंट एक्साइटेड बना है. इस सीजन के पहले मैच में ही रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और कोलकाता नाइट राइडर्स (RCB vs KKR) के मैच की व्यूअरशिप 41.7 करोड़ तक गई थी. वहीं इस बार फाइनल मुकाबले में 55 करोड़ के पार जा चुकी है.
बेंगलुरु बनाम पंजाब
बेंगलुरु और पंजाब के बीच फाइनल मुकाबला कड़ी टक्कर का चल रहा है. बेंगलुरु ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पंजाब के सामने 191 रनों का लक्ष्य रखा था. वहीं पंजाब की टीम इस टारगेट को चेज करने की कोशिश कर रही है. आज जो भी टीम फाइनल मुकाबला जीतेगी, वो अपना पहला आईपीएल टाइटल (IPL Title) हासिल करेगी.
यह भी पढ़ें
What's Your Reaction?






