IPL Orange & Purple Cap: ऑरेंज और पर्पल कैप की दौड़ से बाहर हुए 16 खिलाड़ी, अब इनके बीच है तगड़ी लड़ाई

IPL Orange & Purple Cap Leaderboard 2025: आज, 25 मई को आईपीएल 2025 का 69वां मैच पंजाब किंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच खेला जाएगा. अभी पर्पल कैप की बात करें तो वो नूर अहमद का पास हैं, जो सीएसके टीम में शामिल हैं. लेकिन उनकी टीम अपने सभी मैच खेल चुकी है और जल्द ही कोई गेंदबाज उनसे आगे निकलकर इस कैप को छीन लेगा. ऐसे ही कई बल्लेबाज ऑरेंज कैप की दौड़ में शामिल थे लेकिन उनकी टीम अब बाहर होने से वह भी इस दौड़ से बाहर हो गए हैं. यहां उनकी जानकारी दी गई है. 10 टीमों के साथ शुरू हुए IPL 2025 में खिताबी दौड़ में अब सिर्फ 4 टीमें बची हैं, जो प्लेऑफ के मैच खेलेगी जबकि अन्य 6 टीमों का सपना टूट गया है. उन 6 टीमों के कई प्लेयर्स ऑरेंज और पर्पल कैप के मजबूत दावेदार थे लेकिन अब वह इस रेस से बाहर हो गए हैं. अभी ऑरेंज कैप होल्डर कौन है?? अभी ऑरेंज कैप गुजरात टाइटंस के बल्लेबाज साई सुदर्शन के पास है, उन्होंने 14 मैचों में 679 रन बनाए हैं. मिशेल मार्श, यशस्वी जायसवाल उन 5 प्लेयर्स में शामिल हैं, जिन्होंने टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाए हैं लेकिन अब वह ऑरेंज कैप तक नहीं पहुंच सकते. आईपीएल 2025 ऑरेंज कैप लीडरबोर्ड साई सुदर्शन (GT)- 679 रन  शुभमन गिल (GT)- 649 रन सूर्यकुमार यादव (MI- 583 रन मिचेल मार्श (LSG)- 560 रन, (टीम बाहर) यशस्वी जायसवाल (RR)- 559 रन, (टीम बाहर) विराट कोहली (RCB)- 548 रन केएल राहुल (DC)- 539 रन, (टीम बाहर) जोस बटलर (GT)- 538 रन (अब उपलब्ध नहीं हैं) निकोलस पूरन (LSG)- 511 रन (टीम बाहर) श्रेयस अय्यर (PBKS)- 488 रन हेनरिक क्लासेन (SRH)- 487 रन, (टीम बाहर) प्रभसिमरन सिंह (PBKS)- 486 रन एडेन मारक्रम (LSG)- 445 रन, (टीम बाहर) अभिषेक शर्मा (SRH)- 439 रन, (टीम बाहर) रियान पराग (RR)- 393 रन, (टीम बाहर) अभी पर्पल कैप होल्डर कौन है? पर्पल कैप उस गेंदबाज के पास रहती है, जिसने टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा विकेट लिए होते हैं. अभी सबसे ज्यादा विकेट नूर अहमद के हैं, जिन्होंने 14 मैचों में 24 विकेट चटकाए हैं. हालांकि उनकी टीम प्लेऑफ दौड़ से बाहर हो चुकी है इसलिए वह अब नहीं खेल पाएंगे. प्रसिद्ध कृष्णा दूसरे नंबर पर हैं, जिन्होंने 23 विकेट चटकाए हैं. मुंबई इंडियंस के तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट 19 विकेट के साथ तीसरे नंबर पर है. संभव है कि नूर से उनकी ये कैप जल्द ही छिन जाएगी. पर्पल कैप 2025 लीडरबोर्ड नूर अहमद (CSK)- 24 विकेट, (टीम बाहर) प्रसिद्ध कृष्णा (GT)- 23 विकेट ट्रेंट बोल्ट (MI)- 19 विकेट जोश हेजलवुड (RCB)- 18 विकेट वरुण चक्रवर्ती (KKR)- 17 विकेट, (टीम बाहर) साई किशोर (GT)- 17 विकेट वैभव अरोड़ा (KKR)- 17 विकेट, (टीम बाहर) जसप्रीत बुमराह (MI)- 16 विकेट अर्शदीप सिंह (PBKS)- 16 विकेट पैट कमिंस (SRH)- 16 विकेट, (टीम बाहर) हर्षल पटेल (SRH)- 16 विकेट, (टीम बाहर) कुलदीप यादव (DC)- 15 विकेट, (टीम बाहर) क्रुणाल पांड्या (RCB)- 15 विकेट मोहम्मद सिराज (GT)- 15 विकेट खलील अहमद (CSK)- 15 विकेट, (टीम बाहर) IPL 2025 में आज किन टीमों का मैच है? आईपीएल में आज, 26 मई को पंजाब किंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच मैच है. ये मुकाबला जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा. जो भी टीम जीतेगी वो टॉप 2 में अपना स्थान पक्का करेगी, वह क्वालीफ़ायर 1 खेलेगी जबकि दूसरी टीम की किस्मत कल होने वाले मैच पर टिक जाएगी.

May 26, 2025 - 15:30
 0
IPL Orange & Purple Cap: ऑरेंज और पर्पल कैप की दौड़ से बाहर हुए 16 खिलाड़ी, अब इनके बीच है तगड़ी लड़ाई

IPL Orange & Purple Cap Leaderboard 2025: आज, 25 मई को आईपीएल 2025 का 69वां मैच पंजाब किंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच खेला जाएगा. अभी पर्पल कैप की बात करें तो वो नूर अहमद का पास हैं, जो सीएसके टीम में शामिल हैं. लेकिन उनकी टीम अपने सभी मैच खेल चुकी है और जल्द ही कोई गेंदबाज उनसे आगे निकलकर इस कैप को छीन लेगा. ऐसे ही कई बल्लेबाज ऑरेंज कैप की दौड़ में शामिल थे लेकिन उनकी टीम अब बाहर होने से वह भी इस दौड़ से बाहर हो गए हैं. यहां उनकी जानकारी दी गई है.

10 टीमों के साथ शुरू हुए IPL 2025 में खिताबी दौड़ में अब सिर्फ 4 टीमें बची हैं, जो प्लेऑफ के मैच खेलेगी जबकि अन्य 6 टीमों का सपना टूट गया है. उन 6 टीमों के कई प्लेयर्स ऑरेंज और पर्पल कैप के मजबूत दावेदार थे लेकिन अब वह इस रेस से बाहर हो गए हैं.

अभी ऑरेंज कैप होल्डर कौन है??

अभी ऑरेंज कैप गुजरात टाइटंस के बल्लेबाज साई सुदर्शन के पास है, उन्होंने 14 मैचों में 679 रन बनाए हैं. मिशेल मार्श, यशस्वी जायसवाल उन 5 प्लेयर्स में शामिल हैं, जिन्होंने टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाए हैं लेकिन अब वह ऑरेंज कैप तक नहीं पहुंच सकते.

आईपीएल 2025 ऑरेंज कैप लीडरबोर्ड

  1. साई सुदर्शन (GT)- 679 रन 
  2. शुभमन गिल (GT)- 649 रन
  3. सूर्यकुमार यादव (MI- 583 रन
  4. मिचेल मार्श (LSG)- 560 रन, (टीम बाहर)
  5. यशस्वी जायसवाल (RR)- 559 रन, (टीम बाहर)
  6. विराट कोहली (RCB)- 548 रन
  7. केएल राहुल (DC)- 539 रन, (टीम बाहर)
  8. जोस बटलर (GT)- 538 रन (अब उपलब्ध नहीं हैं)
  9. निकोलस पूरन (LSG)- 511 रन (टीम बाहर)
  10. श्रेयस अय्यर (PBKS)- 488 रन
  11. हेनरिक क्लासेन (SRH)- 487 रन, (टीम बाहर)
  12. प्रभसिमरन सिंह (PBKS)- 486 रन
  13. एडेन मारक्रम (LSG)- 445 रन, (टीम बाहर)
  14. अभिषेक शर्मा (SRH)- 439 रन, (टीम बाहर)
  15. रियान पराग (RR)- 393 रन, (टीम बाहर)

अभी पर्पल कैप होल्डर कौन है?

पर्पल कैप उस गेंदबाज के पास रहती है, जिसने टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा विकेट लिए होते हैं. अभी सबसे ज्यादा विकेट नूर अहमद के हैं, जिन्होंने 14 मैचों में 24 विकेट चटकाए हैं. हालांकि उनकी टीम प्लेऑफ दौड़ से बाहर हो चुकी है इसलिए वह अब नहीं खेल पाएंगे. प्रसिद्ध कृष्णा दूसरे नंबर पर हैं, जिन्होंने 23 विकेट चटकाए हैं. मुंबई इंडियंस के तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट 19 विकेट के साथ तीसरे नंबर पर है. संभव है कि नूर से उनकी ये कैप जल्द ही छिन जाएगी.

पर्पल कैप 2025 लीडरबोर्ड

  1. नूर अहमद (CSK)- 24 विकेट, (टीम बाहर)
  2. प्रसिद्ध कृष्णा (GT)- 23 विकेट
  3. ट्रेंट बोल्ट (MI)- 19 विकेट
  4. जोश हेजलवुड (RCB)- 18 विकेट
  5. वरुण चक्रवर्ती (KKR)- 17 विकेट, (टीम बाहर)
  6. साई किशोर (GT)- 17 विकेट
  7. वैभव अरोड़ा (KKR)- 17 विकेट, (टीम बाहर)
  8. जसप्रीत बुमराह (MI)- 16 विकेट
  9. अर्शदीप सिंह (PBKS)- 16 विकेट
  10. पैट कमिंस (SRH)- 16 विकेट, (टीम बाहर)
  11. हर्षल पटेल (SRH)- 16 विकेट, (टीम बाहर)
  12. कुलदीप यादव (DC)- 15 विकेट, (टीम बाहर)
  13. क्रुणाल पांड्या (RCB)- 15 विकेट
  14. मोहम्मद सिराज (GT)- 15 विकेट
  15. खलील अहमद (CSK)- 15 विकेट, (टीम बाहर)

IPL 2025 में आज किन टीमों का मैच है?

आईपीएल में आज, 26 मई को पंजाब किंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच मैच है. ये मुकाबला जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा. जो भी टीम जीतेगी वो टॉप 2 में अपना स्थान पक्का करेगी, वह क्वालीफ़ायर 1 खेलेगी जबकि दूसरी टीम की किस्मत कल होने वाले मैच पर टिक जाएगी.

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow