IPL 2025: प्लेऑफ में बोल्ड हुए स्टोइनिस तो उनकी गर्लफ्रेंड ने दी गाली? वायरल हुआ वीडियो

IPL 2025: पंजाब किंग्स की बल्लेबाजी क्वालीफ़ायर-1 में पूरी तरह फ्लॉप रही थी, एक के बाद एक विकेट गिरते देख फ्रेंचाइजी के सभी फैंस मायूस और गुस्सा हो रहे थे. पंजाब की सह-मालकिन प्रीती जिंटा भी दुखी थी, हालांकि मार्कस स्टोइनिस ने टीम को थोड़ी देर के लिए ख़ुशी दी और उम्मीद जगाई कि अभी भी टीम सम्मानजनक स्कोर तक पहुंच सकती है. लेकिन जब वो एक गैर जिम्मेदाराना शॉट खेलते हुए बोल्ड हुए तो स्टैंड में बैठी एक विदेशी महिला इतना गुस्सा हो गई कि उन्होंने गाली ही दे दी. पंजाब किंग्स की पूरी टीम 14.1 ओवरों में 101 रनों पर ढेर हो गई थी. प्रियांश आर्य (7), प्रभसिमरन सिंह (18), जोश इंग्लिस (4) और श्रेयस अय्यर के रूप में 4 विकेट पॉवरप्ले के अंदर 38 के स्कोर पर गिर गए थे. इसके बाद आए मार्कस स्टोइनिस ने अच्छे नजर आ रहे थे लेकिन दूसरे छोर पर विकेट गिरने का सिलसिला जारी रहा.  इससे उन पर भी दबाव आ गया था. सुयश शर्मा ने स्टोइनिस को आउट करने से पहले एक ही ओवर में शशांक सिंह और मुशीर खान को आउट किया था. 11वें ओवर में सुयश की गेंद पर बड़ा शॉट मारने के चक्कर में स्टोइनिस बोल्ड हुए, वह गेंद को पढ़ नहीं पाए जो सीधा उनकी विकेट पर जाकर लगी. ये 78 के स्कोर पर पारी का 8वां विकेट था. pic.twitter.com/AA6LZMLROo — Drizzyat12Kennyat8 (@45kennyat7PM) May 29, 2025 मार्कस स्टोइनिस की थी गर्लफ्रेंड ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. लोग इसे मार्कस स्टोइनिस की गर्लफ्रेंड बता रहे हैं. हालांकि ये स्टोइनिस की गर्लफ्रेंड Sarah Czarnuch नहीं थी. लेकिन ये महिला भी वहीं बैठी थी, जहां पंजाब किंग्स के विदेशी प्लेयर्स की पत्नियां या परिवारजन बैठे हुए थे. फाइनल में पहुंची आरसीबी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने 102 के लक्ष्य को 10 ओवरों में हासिल कर 8 विकेट से बड़ी जीत दर्ज की. आरसीबी ने 3 जून को नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होने वाले फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है. पंजाब किंग्स को फाइनल में पहुंचने के लिए एक और मौका मिलेगा. उसे क्वालीफ़ायर 2 जीतना होगा, जिसमें उसका सामना एलिमिनेटर मैच की विजेता के साथ होगा.

May 30, 2025 - 15:30
 0
IPL 2025: प्लेऑफ में बोल्ड हुए स्टोइनिस तो उनकी गर्लफ्रेंड ने दी गाली? वायरल हुआ वीडियो

IPL 2025: पंजाब किंग्स की बल्लेबाजी क्वालीफ़ायर-1 में पूरी तरह फ्लॉप रही थी, एक के बाद एक विकेट गिरते देख फ्रेंचाइजी के सभी फैंस मायूस और गुस्सा हो रहे थे. पंजाब की सह-मालकिन प्रीती जिंटा भी दुखी थी, हालांकि मार्कस स्टोइनिस ने टीम को थोड़ी देर के लिए ख़ुशी दी और उम्मीद जगाई कि अभी भी टीम सम्मानजनक स्कोर तक पहुंच सकती है. लेकिन जब वो एक गैर जिम्मेदाराना शॉट खेलते हुए बोल्ड हुए तो स्टैंड में बैठी एक विदेशी महिला इतना गुस्सा हो गई कि उन्होंने गाली ही दे दी.

पंजाब किंग्स की पूरी टीम 14.1 ओवरों में 101 रनों पर ढेर हो गई थी. प्रियांश आर्य (7), प्रभसिमरन सिंह (18), जोश इंग्लिस (4) और श्रेयस अय्यर के रूप में 4 विकेट पॉवरप्ले के अंदर 38 के स्कोर पर गिर गए थे. इसके बाद आए मार्कस स्टोइनिस ने अच्छे नजर आ रहे थे लेकिन दूसरे छोर पर विकेट गिरने का सिलसिला जारी रहा. 

इससे उन पर भी दबाव आ गया था. सुयश शर्मा ने स्टोइनिस को आउट करने से पहले एक ही ओवर में शशांक सिंह और मुशीर खान को आउट किया था. 11वें ओवर में सुयश की गेंद पर बड़ा शॉट मारने के चक्कर में स्टोइनिस बोल्ड हुए, वह गेंद को पढ़ नहीं पाए जो सीधा उनकी विकेट पर जाकर लगी. ये 78 के स्कोर पर पारी का 8वां विकेट था.

मार्कस स्टोइनिस की थी गर्लफ्रेंड

ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. लोग इसे मार्कस स्टोइनिस की गर्लफ्रेंड बता रहे हैं. हालांकि ये स्टोइनिस की गर्लफ्रेंड Sarah Czarnuch नहीं थी. लेकिन ये महिला भी वहीं बैठी थी, जहां पंजाब किंग्स के विदेशी प्लेयर्स की पत्नियां या परिवारजन बैठे हुए थे.

फाइनल में पहुंची आरसीबी

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने 102 के लक्ष्य को 10 ओवरों में हासिल कर 8 विकेट से बड़ी जीत दर्ज की. आरसीबी ने 3 जून को नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होने वाले फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है. पंजाब किंग्स को फाइनल में पहुंचने के लिए एक और मौका मिलेगा. उसे क्वालीफ़ायर 2 जीतना होगा, जिसमें उसका सामना एलिमिनेटर मैच की विजेता के साथ होगा.

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow