iPhone 17 से लेकर नई Watch Series 11 तक, जानें क्या होगा लॉन्च और मोबाइल पर कैसे देखें LIVE इवेंट

Apple iPhone 17 Launch 2025: एप्पल आज, 9 सितंबर 2025 को अपना बहुप्रतीक्षित “Awe Dropping” स्पेशल इवेंट आयोजित करने जा रहा है. भारतीय समयानुसार यह इवेंट रात 10:30 बजे शुरू होगा और इसे Apple की आधिकारिक वेबसाइट, YouTube और Apple TV ऐप पर लाइव देखा जा सकेगा. इस इवेंट में कंपनी अपने नए iPhone 17 सीरीज़, Apple Watch Series 11, AirPods Pro 3 और कई अन्य प्रोडक्ट्स पेश करने की तैयारी में है. iPhone 17 सीरीज़ इस इवेंट की सबसे बड़ी घोषणा होगी नई iPhone 17 सीरीज़. इसमें चार मॉडल शामिल हो सकते हैं iPhone 17 – बड़ा डिस्प्ले, 24MP फ्रंट कैमरा, ProMotion और ऑलवेज-ऑन डिस्प्ले. iPhone 17 Air – अल्ट्रा-थिन डिजाइन, 6.6-इंच स्क्रीन, A19 चिप और सिंगल रियर कैमरा. iPhone 17 Pro – नया कैमरा बार डिज़ाइन, A19 Pro चिप, 48MP टेलीफोटो लेंस और 24MP फ्रंट कैमरा. iPhone 17 Pro Max – Pro फीचर्स के साथ मोटा फ्रेम और बड़ी बैटरी सपोर्ट. Apple Watch Series 11 इसके अलावा नई Watch Series 11 भी आ सकती है जिसका डिज़ाइन पहले जैसा रहेगा लेकिन इसमें तेज़ S-सीरीज़ चिप और 5G मॉडेम मिलने की उम्मीद है. ब्लड प्रेशर मॉनिटरिंग अभी डेवलपमेंट में है, जो इस साल नहीं आ पाएगी. Apple Watch Ultra 3 रग्ड Watch Ultra 3 में बड़ा डिस्प्ले, पतले बेज़ल्स, नया S11 चिप, सैटेलाइट कनेक्टिविटी और 5G सपोर्ट मिल सकता है. इसमें ब्लड प्रेशर फीचर भी जुड़ने की संभावना है. Apple Watch SE 3 2022 के बाद पहली बार एप्पल अपना Watch SE 3 रिफ्रेश करने जा रहा है. इसमें प्लास्टिक बॉडी, बड़ा डिस्प्ले और नया चिप मिल सकता है जो परफॉर्मेंस को और बेहतर बनाएगा. AirPods Pro 3 नए AirPods Pro 3 को H3 चिप, हार्ट-रेट मॉनिटरिंग, बेहतर नॉइज़ कैंसलेशन और री-डिज़ाइन चार्जिंग केस के साथ लॉन्च किया जा सकता है. सॉफ्टवेयर अपडेट हार्डवेयर के साथ एप्पल iOS 26, watchOS 26 और अन्य अपडेट्स भी जारी करेगा, जिनकी झलक WWDC में पहले ही मिल चुकी है. कंपनी इवेंट में कुछ एक्स्ट्रा प्रोडक्ट्स भी दिखा सकती है, जैसे AirTag 2, नया Apple TV 4K, दूसरा HomePod mini या अपडेटेड Vision Pro हेडसेट. हालांकि, इन्हें साल के अंत तक लॉन्च किया जा सकता है. भारत में कीमतें विश्लेषक कंपनी Techarc के मुताबिक iPhone 17 की शुरुआती कीमत भारत में लगभग 86,000 रुपये हो सकती है जो iPhone 16 की 79,900 रुपये लॉन्च कीमत से ज्यादा है. इसकी वजह है डॉलर-रुपया विनिमय दर और भारत में लोकल मैन्युफैक्चरिंग पर एप्पल का फोकस. पिछले कुछ सालों में iPhone की कीमत औसतन हर साल 7.6% बढ़ी है जबकि रुपया डॉलर के मुकाबले करीब 5.2% गिरा है. ऐसे में असल बढ़ोतरी लगभग 2.4% प्रतिवर्ष ही रही है. कब और कहां देखें इवेंट तारीख – 9 सितंबर 2025 समय – सुबह 10 बजे (PT) / रात 10:30 बजे (IST) स्थान – Cupertino, California (Apple हेडक्वार्टर) लाइव स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म: Apple की आधिकारिक वेबसाइट, Apple TV ऐप और Apple के YouTube चैनल पर अपने फोन पर ही इवेंट को लाइव देख सकते हैं. यह भी पढ़ें: नेपाल कौन-कौन से सोशल मीडिया ऐप बैन, क्यों लगाया गया प्रतिबंध, जानिए देश में हो रहे बवाल की पूरी कहानी

Sep 9, 2025 - 09:30
 0
iPhone 17 से लेकर नई Watch Series 11 तक, जानें क्या होगा लॉन्च और मोबाइल पर कैसे देखें LIVE इवेंट

Apple iPhone 17 Launch 2025: एप्पल आज, 9 सितंबर 2025 को अपना बहुप्रतीक्षित “Awe Dropping” स्पेशल इवेंट आयोजित करने जा रहा है. भारतीय समयानुसार यह इवेंट रात 10:30 बजे शुरू होगा और इसे Apple की आधिकारिक वेबसाइट, YouTube और Apple TV ऐप पर लाइव देखा जा सकेगा. इस इवेंट में कंपनी अपने नए iPhone 17 सीरीज़, Apple Watch Series 11, AirPods Pro 3 और कई अन्य प्रोडक्ट्स पेश करने की तैयारी में है.

iPhone 17 सीरीज़

इस इवेंट की सबसे बड़ी घोषणा होगी नई iPhone 17 सीरीज़. इसमें चार मॉडल शामिल हो सकते हैं iPhone 17 – बड़ा डिस्प्ले, 24MP फ्रंट कैमरा, ProMotion और ऑलवेज-ऑन डिस्प्ले.

iPhone 17 Air – अल्ट्रा-थिन डिजाइन, 6.6-इंच स्क्रीन, A19 चिप और सिंगल रियर कैमरा.

iPhone 17 Pro – नया कैमरा बार डिज़ाइन, A19 Pro चिप, 48MP टेलीफोटो लेंस और 24MP फ्रंट कैमरा.

iPhone 17 Pro Max – Pro फीचर्स के साथ मोटा फ्रेम और बड़ी बैटरी सपोर्ट.

Apple Watch Series 11

इसके अलावा नई Watch Series 11 भी आ सकती है जिसका डिज़ाइन पहले जैसा रहेगा लेकिन इसमें तेज़ S-सीरीज़ चिप और 5G मॉडेम मिलने की उम्मीद है. ब्लड प्रेशर मॉनिटरिंग अभी डेवलपमेंट में है, जो इस साल नहीं आ पाएगी.

Apple Watch Ultra 3

रग्ड Watch Ultra 3 में बड़ा डिस्प्ले, पतले बेज़ल्स, नया S11 चिप, सैटेलाइट कनेक्टिविटी और 5G सपोर्ट मिल सकता है. इसमें ब्लड प्रेशर फीचर भी जुड़ने की संभावना है.

Apple Watch SE 3

2022 के बाद पहली बार एप्पल अपना Watch SE 3 रिफ्रेश करने जा रहा है. इसमें प्लास्टिक बॉडी, बड़ा डिस्प्ले और नया चिप मिल सकता है जो परफॉर्मेंस को और बेहतर बनाएगा.

AirPods Pro 3

नए AirPods Pro 3 को H3 चिप, हार्ट-रेट मॉनिटरिंग, बेहतर नॉइज़ कैंसलेशन और री-डिज़ाइन चार्जिंग केस के साथ लॉन्च किया जा सकता है.

सॉफ्टवेयर अपडेट

हार्डवेयर के साथ एप्पल iOS 26, watchOS 26 और अन्य अपडेट्स भी जारी करेगा, जिनकी झलक WWDC में पहले ही मिल चुकी है. कंपनी इवेंट में कुछ एक्स्ट्रा प्रोडक्ट्स भी दिखा सकती है, जैसे AirTag 2, नया Apple TV 4K, दूसरा HomePod mini या अपडेटेड Vision Pro हेडसेट. हालांकि, इन्हें साल के अंत तक लॉन्च किया जा सकता है.

भारत में कीमतें

विश्लेषक कंपनी Techarc के मुताबिक iPhone 17 की शुरुआती कीमत भारत में लगभग 86,000 रुपये हो सकती है जो iPhone 16 की 79,900 रुपये लॉन्च कीमत से ज्यादा है. इसकी वजह है डॉलर-रुपया विनिमय दर और भारत में लोकल मैन्युफैक्चरिंग पर एप्पल का फोकस. पिछले कुछ सालों में iPhone की कीमत औसतन हर साल 7.6% बढ़ी है जबकि रुपया डॉलर के मुकाबले करीब 5.2% गिरा है. ऐसे में असल बढ़ोतरी लगभग 2.4% प्रतिवर्ष ही रही है.

कब और कहां देखें इवेंट

तारीख – 9 सितंबर 2025

समय – सुबह 10 बजे (PT) / रात 10:30 बजे (IST)

स्थान – Cupertino, California (Apple हेडक्वार्टर)

लाइव स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म: Apple की आधिकारिक वेबसाइट, Apple TV ऐप और Apple के YouTube चैनल पर अपने फोन पर ही इवेंट को लाइव देख सकते हैं.

यह भी पढ़ें:

नेपाल कौन-कौन से सोशल मीडिया ऐप बैन, क्यों लगाया गया प्रतिबंध, जानिए देश में हो रहे बवाल की पूरी कहानी

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow