India Pakistan Ceasefire: भारत-पाकिस्तान सीजफायर पर कांग्रेस सांसद इमरान मसूद का बड़ा बयान, कहा- 'पीएम मोदी को...'

Imran Masood on India Pakistan Ceasefire: भारत और पाकिस्तान के बीच सीजफायर होने पर कांग्रेस सांसद इमरान मसूद ने रविवार को अपनी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सामने आकर बताना चाहिए कि क्या हो रहा है. कांग्रेस सांसद इमरान मसूद ने कहा, "हमारे नेता राहुल गांधी और कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने केंद्र सरकार को पत्र लिखा है. क्योंकि समझ में नहीं आ रहा है कि हो क्या रहा है. भारतीय सेना ने जिस तरीके से पराक्रम दिखाकर दुश्मन के घर में जाकर उसके दांत खट्टे कर दिए और अचानक तीसरा मुल्क बाहर से ऐलान कर दे कि मैंने सीजफायर करा दिया. फिर हम भी उस सीजफायर को मान लें, तो यह समझ से परे है." कांग्रेस सांसद इमरान मसूद ने कही ये बड़ी बात उन्होंने कहा, "पाकिस्तान एक धूर्त मुल्क है. वह कभी सच नहीं बोलता है. इधर सीजफायर का ऐलान हो रहा है, उधर सीजफायर तोड़ा जा रहा है. जब पूरा देश एक साथ खड़ा है और एक स्वर में साथ देने की बात कर रहा है. विपक्ष ने हर फैसले के साथ खड़े होने और कड़े से कड़ा एक्शन लेने की बात कही. आतंकवाद को मुंहतोड़ जवाब देने और उसे जड़ से समाप्त करने की बात कही." कांग्रेस सांसद ने कहा, "बाहर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक ट्वीट करके बताया कि रातभर मैंने चर्चा की और दोनों देश मध्यस्थता कर रहे हैं. वहीं, एक और ट्वीट करके बता रहे हैं कि सालों पुराना कश्मीर मसला भी मध्यस्थता के माध्यम से सुलझाएंगे, तो क्या हमने शिमला समझौता तोड़ दिया. कश्मीर हमारा था, है और रहेगा. मुझे नहीं लगता कि कोई हिंदुस्तानी कश्मीर के बारे में कंप्रोमाइज करने के बारे में भी सोच सकता है. इसलिए हमारी मांग है कि प्रधानमंत्री को सामने आकर बताना चाहिए कि क्या हो रहा है." 10 मई शाम पांच बजे हुए सीजफायर का ऐलान उल्लेखनीय है कि भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के दौरान 10 मई शाम पांच बजे सीजफायर का ऐलान हुआ, लेकिन इसके कुछ घंटों बाद ही पाकिस्तान ने भारत में कई ड्रोन हमले किए, जिन्हें भारतीय सेना द्वारा सफलतापूर्वक नष्ट कर दिया गया. ये भी पढ़ें- पहलगाम हमले के बाद पहली बार पाकिस्तान ने नहीं की फायरिंग, शांति से कटी रात- सीजफायर पर भारतीय सेना का बयान

May 12, 2025 - 10:30
 0
India Pakistan Ceasefire: भारत-पाकिस्तान सीजफायर पर कांग्रेस सांसद इमरान मसूद का बड़ा बयान, कहा- 'पीएम मोदी को...'

Imran Masood on India Pakistan Ceasefire: भारत और पाकिस्तान के बीच सीजफायर होने पर कांग्रेस सांसद इमरान मसूद ने रविवार को अपनी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सामने आकर बताना चाहिए कि क्या हो रहा है.

कांग्रेस सांसद इमरान मसूद ने कहा, "हमारे नेता राहुल गांधी और कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने केंद्र सरकार को पत्र लिखा है. क्योंकि समझ में नहीं आ रहा है कि हो क्या रहा है. भारतीय सेना ने जिस तरीके से पराक्रम दिखाकर दुश्मन के घर में जाकर उसके दांत खट्टे कर दिए और अचानक तीसरा मुल्क बाहर से ऐलान कर दे कि मैंने सीजफायर करा दिया. फिर हम भी उस सीजफायर को मान लें, तो यह समझ से परे है."

कांग्रेस सांसद इमरान मसूद ने कही ये बड़ी बात

उन्होंने कहा, "पाकिस्तान एक धूर्त मुल्क है. वह कभी सच नहीं बोलता है. इधर सीजफायर का ऐलान हो रहा है, उधर सीजफायर तोड़ा जा रहा है. जब पूरा देश एक साथ खड़ा है और एक स्वर में साथ देने की बात कर रहा है. विपक्ष ने हर फैसले के साथ खड़े होने और कड़े से कड़ा एक्शन लेने की बात कही. आतंकवाद को मुंहतोड़ जवाब देने और उसे जड़ से समाप्त करने की बात कही."

कांग्रेस सांसद ने कहा, "बाहर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक ट्वीट करके बताया कि रातभर मैंने चर्चा की और दोनों देश मध्यस्थता कर रहे हैं. वहीं, एक और ट्वीट करके बता रहे हैं कि सालों पुराना कश्मीर मसला भी मध्यस्थता के माध्यम से सुलझाएंगे, तो क्या हमने शिमला समझौता तोड़ दिया. कश्मीर हमारा था, है और रहेगा. मुझे नहीं लगता कि कोई हिंदुस्तानी कश्मीर के बारे में कंप्रोमाइज करने के बारे में भी सोच सकता है. इसलिए हमारी मांग है कि प्रधानमंत्री को सामने आकर बताना चाहिए कि क्या हो रहा है."

10 मई शाम पांच बजे हुए सीजफायर का ऐलान

उल्लेखनीय है कि भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के दौरान 10 मई शाम पांच बजे सीजफायर का ऐलान हुआ, लेकिन इसके कुछ घंटों बाद ही पाकिस्तान ने भारत में कई ड्रोन हमले किए, जिन्हें भारतीय सेना द्वारा सफलतापूर्वक नष्ट कर दिया गया.

ये भी पढ़ें-

पहलगाम हमले के बाद पहली बार पाकिस्तान ने नहीं की फायरिंग, शांति से कटी रात- सीजफायर पर भारतीय सेना का बयान

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow