India-Pak Tension: भारत-पाक तनाव में कूदा चीन, कहां तक निभानेगा पाकिस्तान का साथ, जानें
India Pakistan Ceasefire: पहलगाम आंतकी हमले के बाद भारत ने ऑपरेशन सिंदूर (Operation Sindoor) के जरिए पाकिस्तान पर जवाबी कार्रवाई की. 10 मई 2025 को भारत और पाकिस्तान के बीच सीजफायर यानी युद्ध विराम हुआ. युद्ध विराम के बाद चीन ने भी खुले तौर पर पकिस्तान का सपोर्ट करते हुए कहा कि वह पाकिस्तान की संप्रभुता के साथ है. आइए ज्योतिष और चीन की कुंडली के माध्यम से जानते हैं कि पाकिस्तान का सपोर्ट करने के पीछे चीन की क्या मंशा है? चीन की कुंडली (China Kundli) चीन की कुंडली 1 अक्टूबर 1949 को दोपहर 3:15 बजे की बीजिंग चाइना की है. यह मकर लग्न की कुंडली है जिसमें लग्न में चंद्रमा, तृतीय भाव में राहु, सप्तम भाव में मंगल, अष्टम भाव में शनि, नवम भाव में सूर्य केतु बुध, दशम भाव में शुक्र तथा द्वादश भाव में बृहस्पति हैं. इस कुंडली को यदि देखें तो यह पूरी तरह से व्यापारी और स्वार्थी देश की कुंडली है जो अपनी तरफ धन लाभ तथा सत्ता लाभ का कोई भी मौका हाथ से जाने नहीं देगा. यह बात पहले से ही सभी जानते हैं कि पाकिस्तान चीन से हथियार खरीदता है. इस बार कर्ज लेने पर भी यही संभावना है कि चीन ने पाकिस्तान को हथियार दिए हैं और पाकिस्तान को मिला सारा कर्ज चीन के द्वारा हड़प लिया जाएगा और जो आगे पाकिस्तान को EMI भरनी पड़ेगी, वह चीन बहुत अच्छे तरीके से वसूल करेगा यानी पूरी तरह से लूटेगा और यदि पाकिस्तान चीन का कर्ज नहीं चुका पाया तो बदले में पाकिस्तान को गुलाम बनाने की पूरी कोशिश करेगा. क्या चीन पाकिस्तान पर कब्जा कर पायेगा? चीन की कुंडली में चतुर्थ भाव का संबंध छठे भाव से नहीं बन रहा है, इसीलिए कर्ज के आधार पर चीन पाकिस्तान पर कब्जा नहीं कर पाएगा. लेकिन जैसे ही पाकिस्तान की हालत खस्ता होगी चीन अपना हाथ पीछे खींचकर पाकिस्तान को अकेला छोड़ देगा. भविष्य में पाकिस्तान के लिए चीन बनेगा पलटू राम! इस समय चीन की कुंडली में बुध महादशा के अंतर्गत शुक्र की अंतर्दशा दिसंबर 2025 तक चल रही है, जिसके आधार पर कहा जा सकता है कि चीन को पाकिस्तान से व्यापार के रूप में लाभ हो जाएगा. लेकिन अधिक समय तक चीन पाकिस्तान का समर्थन नहीं करेगा क्योंकि सूर्य के अंतर्दशा में सूर्य ग्रह अवस्था में होने से चीन को पाकिस्तान की तरफ से घाटा महसूस होने लगेगा. चीन भविष्य में पाकिस्तान के लिए पलटू राम साबित होने वाला है. ये भी पढ़ें: India-Pak Tension: पाकिस्तान की मुश्किल कम नहीं होंगी, हिमाचल के ज्योतिषी ने कर दी भयंकर भविष्यवाणी [नोट- उपरोक्त दिए गए विचार लेखक के व्यक्तिगत विचार हैं. यह ज़रूरी नहीं है कि एबीपी न्यूज़ ग्रुप इससे सहमत हो. इस लेख से जुड़े सभी दावे या आपत्ति के लिए सिर्फ लेखक ही जिम्मेदार है.]

India Pakistan Ceasefire: पहलगाम आंतकी हमले के बाद भारत ने ऑपरेशन सिंदूर (Operation Sindoor) के जरिए पाकिस्तान पर जवाबी कार्रवाई की. 10 मई 2025 को भारत और पाकिस्तान के बीच सीजफायर यानी युद्ध विराम हुआ.
युद्ध विराम के बाद चीन ने भी खुले तौर पर पकिस्तान का सपोर्ट करते हुए कहा कि वह पाकिस्तान की संप्रभुता के साथ है. आइए ज्योतिष और चीन की कुंडली के माध्यम से जानते हैं कि पाकिस्तान का सपोर्ट करने के पीछे चीन की क्या मंशा है?
चीन की कुंडली (China Kundli)
चीन की कुंडली 1 अक्टूबर 1949 को दोपहर 3:15 बजे की बीजिंग चाइना की है. यह मकर लग्न की कुंडली है जिसमें लग्न में चंद्रमा, तृतीय भाव में राहु, सप्तम भाव में मंगल, अष्टम भाव में शनि, नवम भाव में सूर्य केतु बुध, दशम भाव में शुक्र तथा द्वादश भाव में बृहस्पति हैं.
इस कुंडली को यदि देखें तो यह पूरी तरह से व्यापारी और स्वार्थी देश की कुंडली है जो अपनी तरफ धन लाभ तथा सत्ता लाभ का कोई भी मौका हाथ से जाने नहीं देगा.
यह बात पहले से ही सभी जानते हैं कि पाकिस्तान चीन से हथियार खरीदता है. इस बार कर्ज लेने पर भी यही संभावना है कि चीन ने पाकिस्तान को हथियार दिए हैं और पाकिस्तान को मिला सारा कर्ज चीन के द्वारा हड़प लिया जाएगा और जो आगे पाकिस्तान को EMI भरनी पड़ेगी, वह चीन बहुत अच्छे तरीके से वसूल करेगा यानी पूरी तरह से लूटेगा और यदि पाकिस्तान चीन का कर्ज नहीं चुका पाया तो बदले में पाकिस्तान को गुलाम बनाने की पूरी कोशिश करेगा.
क्या चीन पाकिस्तान पर कब्जा कर पायेगा?
चीन की कुंडली में चतुर्थ भाव का संबंध छठे भाव से नहीं बन रहा है, इसीलिए कर्ज के आधार पर चीन पाकिस्तान पर कब्जा नहीं कर पाएगा. लेकिन जैसे ही पाकिस्तान की हालत खस्ता होगी चीन अपना हाथ पीछे खींचकर पाकिस्तान को अकेला छोड़ देगा.
भविष्य में पाकिस्तान के लिए चीन बनेगा पलटू राम!
इस समय चीन की कुंडली में बुध महादशा के अंतर्गत शुक्र की अंतर्दशा दिसंबर 2025 तक चल रही है, जिसके आधार पर कहा जा सकता है कि चीन को पाकिस्तान से व्यापार के रूप में लाभ हो जाएगा. लेकिन अधिक समय तक चीन पाकिस्तान का समर्थन नहीं करेगा क्योंकि सूर्य के अंतर्दशा में सूर्य ग्रह अवस्था में होने से चीन को पाकिस्तान की तरफ से घाटा महसूस होने लगेगा. चीन भविष्य में पाकिस्तान के लिए पलटू राम साबित होने वाला है.
ये भी पढ़ें: India-Pak Tension: पाकिस्तान की मुश्किल कम नहीं होंगी, हिमाचल के ज्योतिषी ने कर दी भयंकर भविष्यवाणी
[नोट- उपरोक्त दिए गए विचार लेखक के व्यक्तिगत विचार हैं. यह ज़रूरी नहीं है कि एबीपी न्यूज़ ग्रुप इससे सहमत हो. इस लेख से जुड़े सभी दावे या आपत्ति के लिए सिर्फ लेखक ही जिम्मेदार है.]
What's Your Reaction?






