IND VS ENG: लॉर्ड्स में हार के रवींद्र जडेजा विलेन? अनिल कुंबले का यह बयान आपको चौंका देगा; जानें क्या कहा

भारतीय टीम को इंग्लैंड के हाथों लॉर्ड्स में हार का सामना करना पड़ा. भारतीय टीम सिर्फ 193 रनों के लक्ष्य का पीछा कर रही थी. रवींद्र जडेजा ने 61 रनों की नाबाद पारी खेली, लेकिन वो भारतीय टीम को जिता नहीं पाए. जडेजा बल्लेबाजी करते समय बड़े शॉट खेलने के बजाय ज्यादातर ओवर की चौथी या पांचवीं गेंद पर सिंगल ही लेते नजर आए. इसके बाद पूर्व भारतीय दिग्गज खिलाड़ी अनिल कुंबले ने कहा कि जडेजा को इस दौरान स्पिनर शोएब बशीर के खिलाफ जोखिम उठाकर आक्रामक शॉट खेलने की जरुरत थी. जडेजा को अपनाना चाहिए था आक्रामक रूप- कुंबले कुंबले ने जडेजा की बल्लेबाजी पर बात करते हुए कहा, जडेजा को उन गेंदबाजों का चयन करना चाहिए था, जिनके खिलाफ वह आक्रामक खेल दिखा सकते थे. क्रिस वोक्स, जो रूट और बशीर ऐसे गेंदबाज थे. बशीर और रूट भले ही ऑफ स्पिनर थे, लेकिन उनकी गेंद बहुत ज्यादा टर्न नहीं हो रही थी. अगर किसी को जोखिम उठाना था तो वह जडेजा ही थे, जिसे ऐसा करना चाहिए था. उन्होंने बुमराह और सिराज के साथ बल्लेबाजी के दौरान अपने पास ज्यादा स्ट्राइक रखकर अच्छा काम किया, लेकिन सिराज को बशीर का पूरा ओवर खेलने के लिए देना जोखिम भरा था. उन्हें इसकी जगह खुद ही आक्रामक रुख अपनाना चाहिए था.” सीरीज में 1-2 से पीछे हो गई भारतीय टीम भारतीय टीम लॉर्ड्स में मुकाबला 22 रनों से हार गई. भारतीय टीम की इस हार के बाद वो सीरीज में 1-2 से पिछड़ गई है. टीम इंडिया इससे पहले सीरीज का पहला मैच हार गई थी. वहीं दूसरे मैच में 336 रनों से बड़ी जीत हासिल करने के बाद जबरदस्त वापसी की थी. इस मैच में भी टीम से उम्मीद थी कि वो आराम से 193 रनों के लक्ष्य का पीछा कर लेगी. लेकिन वो सिर्फ 170 रनों पर ही सिमट गई. यह भी पढ़ें- विराट कोहली और रोहित शर्मा के संन्यास की जिम्मेदार है BCCI? जानें क्या बोले राजीव शुक्ला

Jul 16, 2025 - 18:30
 0
IND VS ENG: लॉर्ड्स में हार के रवींद्र जडेजा विलेन? अनिल कुंबले का यह बयान आपको चौंका देगा; जानें क्या कहा

भारतीय टीम को इंग्लैंड के हाथों लॉर्ड्स में हार का सामना करना पड़ा. भारतीय टीम सिर्फ 193 रनों के लक्ष्य का पीछा कर रही थी. रवींद्र जडेजा ने 61 रनों की नाबाद पारी खेली, लेकिन वो भारतीय टीम को जिता नहीं पाए. जडेजा बल्लेबाजी करते समय बड़े शॉट खेलने के बजाय ज्यादातर ओवर की चौथी या पांचवीं गेंद पर सिंगल ही लेते नजर आए. इसके बाद पूर्व भारतीय दिग्गज खिलाड़ी अनिल कुंबले ने कहा कि जडेजा को इस दौरान स्पिनर शोएब बशीर के खिलाफ जोखिम उठाकर आक्रामक शॉट खेलने की जरुरत थी.

जडेजा को अपनाना चाहिए था आक्रामक रूप- कुंबले

कुंबले ने जडेजा की बल्लेबाजी पर बात करते हुए कहा, जडेजा को उन गेंदबाजों का चयन करना चाहिए था, जिनके खिलाफ वह आक्रामक खेल दिखा सकते थे. क्रिस वोक्स, जो रूट और बशीर ऐसे गेंदबाज थे. बशीर और रूट भले ही ऑफ स्पिनर थे, लेकिन उनकी गेंद बहुत ज्यादा टर्न नहीं हो रही थी. अगर किसी को जोखिम उठाना था तो वह जडेजा ही थे, जिसे ऐसा करना चाहिए था. उन्होंने बुमराह और सिराज के साथ बल्लेबाजी के दौरान अपने पास ज्यादा स्ट्राइक रखकर अच्छा काम किया, लेकिन सिराज को बशीर का पूरा ओवर खेलने के लिए देना जोखिम भरा था. उन्हें इसकी जगह खुद ही आक्रामक रुख अपनाना चाहिए था.”

सीरीज में 1-2 से पीछे हो गई भारतीय टीम

भारतीय टीम लॉर्ड्स में मुकाबला 22 रनों से हार गई. भारतीय टीम की इस हार के बाद वो सीरीज में 1-2 से पिछड़ गई है. टीम इंडिया इससे पहले सीरीज का पहला मैच हार गई थी. वहीं दूसरे मैच में 336 रनों से बड़ी जीत हासिल करने के बाद जबरदस्त वापसी की थी. इस मैच में भी टीम से उम्मीद थी कि वो आराम से 193 रनों के लक्ष्य का पीछा कर लेगी. लेकिन वो सिर्फ 170 रनों पर ही सिमट गई.

यह भी पढ़ें-

विराट कोहली और रोहित शर्मा के संन्यास की जिम्मेदार है BCCI? जानें क्या बोले राजीव शुक्ला

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow