IND VS ENG: पिच है या मैदान...? लीड्स पिच पर हरी घास देख भारतीय फैंस के छूटे पसीने, रिएक्शन देख बढ़ेगी टीम इंडिया की चिंता

India Vs England First Test Pitch: भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मैच शुक्रवार को खेला जाएगा. यह मुकाबला लीड्स के हेडिंग्ले क्रिकेट स्टेडियम में होगा. इस दौरान सोशल मीडिया पर हेडिंग्ले की पिच का फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिस तरह हेडिंग्ले के मैदान पर चारों तरफ घास दिख रहा है, लगभग उसी तरह पिच पर भी घास दिख रहा है. जिसे देखने के बाद भारतीय टीम के फैंस ने ऐसा रिएक्शन दिया है. जो भारतीय टीम की टेंशन बढ़ा सकता है. हेडिंग्ले की पिच पर आया भारतीय फैंस का रिएक्शन भारत और इंग्लैंड के बीच पहले टेस्ट के लिए हरी-भरी पिच भारतीय बल्लेबाजों की टेंशन बाद में बढ़ाएगी. उससे पहले भारतीय फैंस की टेंशन बढ़ गई है. इसके बाद फैन ने सोशल मीडिया पर अपना रिएक्शन दिया है. पिच को देखने के बाद सोशल मीडिया पर एक फैन ने लिखा, “प्लीज मार्क, मुझे यहां कोई पिच नहीं दिख रही.” एक फैन ने लिखा, “पिच कहां हैं.” एक फैन ने लिखा, “यह क्रिकेट पिच है या ग्रीन पार्क?” एक फैन ने लिखा, “इस पिच पर हमारे बल्लेबाज जितेंद्र और मिथुन की तरह डांस करते हुए दिखेंगे.” एक फैन ने लिखा “बस प्रार्थना करो कि भारत एक पारी में 100 से ज्यादा रन बना ले.” Just pray that india atleast score more than 100 in an inning. — Nicks (@nicksmodi91) June 19, 2025 Please mark, I don't see any pitch here — Gopinath ???? (@gopi_codes) June 18, 2025 Where is the pitch? — Sourabh Sanyal ???????? (@sourabhsanyal) June 19, 2025 This pitch will make our Batsman dance like Mithun and Jitender — SuperHuman???????? (@MkeetarP) June 19, 2025 हेडिंग्ले में सिर्फ दो टेस्ट मैच जीती है भारतीय टीम भारत और इंग्लैंड के बीच इस मैदान पर सात टेस्ट मैच खेले गए हैं. इस दौरान भारतीय टीम ने सिर्फ दो मुकाबले जीते हैं. वहीं इंग्लैंड को चार मैचों में जीत मिली है. जबकि एक मैच ड्रॉ रहा है. भारत और इंग्लैंड के बीच इस मैदान पर पहला मैच 1952 में खेला गया था, जिसे इंग्लैंड ने जीता था. भारतीय टीम ने इस मैदान पर पहली जीत साल 1986 में हासिल की थी. भारतीय टीम ने इंग्लैंड को 279 रनों से हराया था. इसके बाद दूसरी बार भारतीय टीम को जीत साल 2002 में मिली थी. जहां भारतीय टीम ने इंग्लैंड को पारी और 46 रनों से हराया था. यह भी पढ़ें-  IND VS ENG: बारिश में धुल जाएगा भारत और इंग्लैंड का पहला टेस्ट? जानें लीड्स में पांचों दिन कैसा रहेगा मौसम

Jun 20, 2025 - 01:30
 0
IND VS ENG: पिच है या मैदान...? लीड्स पिच पर हरी घास देख भारतीय फैंस के छूटे पसीने, रिएक्शन देख बढ़ेगी टीम इंडिया की चिंता

India Vs England First Test Pitch: भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मैच शुक्रवार को खेला जाएगा. यह मुकाबला लीड्स के हेडिंग्ले क्रिकेट स्टेडियम में होगा. इस दौरान सोशल मीडिया पर हेडिंग्ले की पिच का फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिस तरह हेडिंग्ले के मैदान पर चारों तरफ घास दिख रहा है, लगभग उसी तरह पिच पर भी घास दिख रहा है. जिसे देखने के बाद भारतीय टीम के फैंस ने ऐसा रिएक्शन दिया है. जो भारतीय टीम की टेंशन बढ़ा सकता है.

हेडिंग्ले की पिच पर आया भारतीय फैंस का रिएक्शन

भारत और इंग्लैंड के बीच पहले टेस्ट के लिए हरी-भरी पिच भारतीय बल्लेबाजों की टेंशन बाद में बढ़ाएगी. उससे पहले भारतीय फैंस की टेंशन बढ़ गई है. इसके बाद फैन ने सोशल मीडिया पर अपना रिएक्शन दिया है.

पिच को देखने के बाद सोशल मीडिया पर एक फैन ने लिखा, “प्लीज मार्क, मुझे यहां कोई पिच नहीं दिख रही.” एक फैन ने लिखा, “पिच कहां हैं.”

एक फैन ने लिखा, “यह क्रिकेट पिच है या ग्रीन पार्क?” एक फैन ने लिखा, “इस पिच पर हमारे बल्लेबाज जितेंद्र और मिथुन की तरह डांस करते हुए दिखेंगे.” एक फैन ने लिखा “बस प्रार्थना करो कि भारत एक पारी में 100 से ज्यादा रन बना ले.”

हेडिंग्ले में सिर्फ दो टेस्ट मैच जीती है भारतीय टीम

भारत और इंग्लैंड के बीच इस मैदान पर सात टेस्ट मैच खेले गए हैं. इस दौरान भारतीय टीम ने सिर्फ दो मुकाबले जीते हैं. वहीं इंग्लैंड को चार मैचों में जीत मिली है. जबकि एक मैच ड्रॉ रहा है. भारत और इंग्लैंड के बीच इस मैदान पर पहला मैच 1952 में खेला गया था, जिसे इंग्लैंड ने जीता था. भारतीय टीम ने इस मैदान पर पहली जीत साल 1986 में हासिल की थी. भारतीय टीम ने इंग्लैंड को 279 रनों से हराया था. इसके बाद दूसरी बार भारतीय टीम को जीत साल 2002 में मिली थी. जहां भारतीय टीम ने इंग्लैंड को पारी और 46 रनों से हराया था.

यह भी पढ़ें-  IND VS ENG: बारिश में धुल जाएगा भारत और इंग्लैंड का पहला टेस्ट? जानें लीड्स में पांचों दिन कैसा रहेगा मौसम

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow