IND vs ENG: टीम का हिस्सा नहीं थे, फिर भी इस 'भारतीय प्लेयर' ने इंग्लैंड टीम के लिए फील्डिंग की, कैसे जानिए

IND vs ENG 1st Test: भारत और इंग्लैंड के बीच लीड्स (Headingley Cricket Ground) में पहला टेस्ट खेला जा रहा है. रविवार को टेस्ट के तीसरे दिन एक दिलचस्प नजारा देखने को मिला जब एक भारतीय मूल के खिलाड़ी यश वगड़िया ने इंग्लैंड के लिए फील्डिंग की. वह बेन स्टोक्स की जगह पर फील्डिंग कर रहे थे, जबकि वगड़िया तो इंग्लिश टीम के स्क्वाड का भी हिस्सा नहीं थे. चलिए आपको बताते हैं ये खिलाड़ी कौन है. तीसरे दिन इंग्लैंड ने अपनी पहली पारी को आगे बढ़ाया. शतक बना चूके ओली पोप (106) के रूप दिन का पहला विकेट गिरा. इसके बाद हैरी ब्रूक ने शानदार पारी खेली, लेकिन वह अपने शतक से मात्र 1 रन दूर रह गए. उन्हें प्रसिद्ध कृष्णा ने 99 पर आउट किया. हालांकि इससे पहले उन्हें 2 जीवनदान मिल चूके थे, ऋषभ पंत से उनका कैच छूटा और एक स्लिप में यशस्वी जायसवाल ने उनका कैच छोड़ा.  इंग्लैंड की पहली पारी 465 रनों पर सिमट गई और भारत ने पहली पारी के आधार पर 6 रन की बढ़त बनाई. इसके बाद भारत ने अपनी दूसरी पारी शुरू की, यशस्वी (16) के रूप में पहला विकेट 16 के स्कोर पर गिरा. फील्डिंग के दौरान इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स बाहर गए तो उनकी जगह फील्डिंग करने यश वगड़िया आए, जिस पर सभी का ध्यान गया क्योंकि वो तो टीम का हिस्सा भी नहीं थे. कौन हैं क्रिकेटर यश वागड़िया? 7 मई 2004 को जन्मे यश वागड़िया इंग्लैंड के यॉर्कशायर काउंटी क्रिकेट क्लब के लिए खेलते हैं. उनका जन्म भी इंग्लैंड में हुआ था, वह मूलतः गुजरात के हैं लेकिन उनके पास ब्रिटिश पासपोर्ट है. यश दाएं हाथ के बल्लेबाज हैं ओर ऑफ स्पिन गेंदबाजी भी करते हैं. वह यॉर्कशायर क्लब की U-18 टीम के कप्तान रहे हैं, उन्होंने 2 फर्स्ट क्लास मैच खेले हैं और इंग्लैंड के उभरते हुए सितारे हैं. बता दें कि पहली बार नहीं है जब वह अंतर्राष्ट्रीय मैच में फील्डिंग कर रहे हों, पहले भी वह ऐसा कर चूके हैं. हालांकि उनका अभी अंतर्राष्ट्रीय डेब्यू नहीं हुआ है. बेन स्टोक्स के लिए क्यों की फील्डिंग यश वागडिया ने तीसरे दिन बेन स्टोक्स के बाहर जाने पर उनकी जगह फील्डिंग की, हालांकि ये इंग्लैंड में आम है. काउंटी क्लब के कुछ क्रिकेटर्स को सब्स्टीट्यूट के तौर पर टीम में शामिल किया जाता है. फिर चाहे वो टीम का हिस्सा हो या न हो. यश उनमें से एक हैं.  We see you, Yash ????Quality to see our own Yash Vagadia out in the field during today's action ????#ENGvIND pic.twitter.com/gNANgpI49J — Yorkshire CCC (@YorkshireCCC) June 22, 2025 भारत के पास 96 रनों की बढ़त आज केएल राहुल (47) और शुभमन गिल (6) भारतीय पारी की शुरुआत करेंगे. तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक भारत ने 2 विकेट (जायसवाल और सुदर्शन) खोकर 90 रन बना लिए हैं. टीम इंडिया के पास अभी 96 रनों की बढ़त है.

Jun 23, 2025 - 09:30
 0
IND vs ENG: टीम का हिस्सा नहीं थे, फिर भी इस 'भारतीय प्लेयर' ने इंग्लैंड टीम के लिए फील्डिंग की, कैसे जानिए

IND vs ENG 1st Test: भारत और इंग्लैंड के बीच लीड्स (Headingley Cricket Ground) में पहला टेस्ट खेला जा रहा है. रविवार को टेस्ट के तीसरे दिन एक दिलचस्प नजारा देखने को मिला जब एक भारतीय मूल के खिलाड़ी यश वगड़िया ने इंग्लैंड के लिए फील्डिंग की. वह बेन स्टोक्स की जगह पर फील्डिंग कर रहे थे, जबकि वगड़िया तो इंग्लिश टीम के स्क्वाड का भी हिस्सा नहीं थे. चलिए आपको बताते हैं ये खिलाड़ी कौन है.

तीसरे दिन इंग्लैंड ने अपनी पहली पारी को आगे बढ़ाया. शतक बना चूके ओली पोप (106) के रूप दिन का पहला विकेट गिरा. इसके बाद हैरी ब्रूक ने शानदार पारी खेली, लेकिन वह अपने शतक से मात्र 1 रन दूर रह गए. उन्हें प्रसिद्ध कृष्णा ने 99 पर आउट किया. हालांकि इससे पहले उन्हें 2 जीवनदान मिल चूके थे, ऋषभ पंत से उनका कैच छूटा और एक स्लिप में यशस्वी जायसवाल ने उनका कैच छोड़ा. 

इंग्लैंड की पहली पारी 465 रनों पर सिमट गई और भारत ने पहली पारी के आधार पर 6 रन की बढ़त बनाई. इसके बाद भारत ने अपनी दूसरी पारी शुरू की, यशस्वी (16) के रूप में पहला विकेट 16 के स्कोर पर गिरा. फील्डिंग के दौरान इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स बाहर गए तो उनकी जगह फील्डिंग करने यश वगड़िया आए, जिस पर सभी का ध्यान गया क्योंकि वो तो टीम का हिस्सा भी नहीं थे.

कौन हैं क्रिकेटर यश वागड़िया?

7 मई 2004 को जन्मे यश वागड़िया इंग्लैंड के यॉर्कशायर काउंटी क्रिकेट क्लब के लिए खेलते हैं. उनका जन्म भी इंग्लैंड में हुआ था, वह मूलतः गुजरात के हैं लेकिन उनके पास ब्रिटिश पासपोर्ट है. यश दाएं हाथ के बल्लेबाज हैं ओर ऑफ स्पिन गेंदबाजी भी करते हैं. वह यॉर्कशायर क्लब की U-18 टीम के कप्तान रहे हैं, उन्होंने 2 फर्स्ट क्लास मैच खेले हैं और इंग्लैंड के उभरते हुए सितारे हैं. बता दें कि पहली बार नहीं है जब वह अंतर्राष्ट्रीय मैच में फील्डिंग कर रहे हों, पहले भी वह ऐसा कर चूके हैं. हालांकि उनका अभी अंतर्राष्ट्रीय डेब्यू नहीं हुआ है.

बेन स्टोक्स के लिए क्यों की फील्डिंग

यश वागडिया ने तीसरे दिन बेन स्टोक्स के बाहर जाने पर उनकी जगह फील्डिंग की, हालांकि ये इंग्लैंड में आम है. काउंटी क्लब के कुछ क्रिकेटर्स को सब्स्टीट्यूट के तौर पर टीम में शामिल किया जाता है. फिर चाहे वो टीम का हिस्सा हो या न हो. यश उनमें से एक हैं. 

भारत के पास 96 रनों की बढ़त

आज केएल राहुल (47) और शुभमन गिल (6) भारतीय पारी की शुरुआत करेंगे. तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक भारत ने 2 विकेट (जायसवाल और सुदर्शन) खोकर 90 रन बना लिए हैं. टीम इंडिया के पास अभी 96 रनों की बढ़त है.

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow