IND VS ENG: जसप्रीत बुमराह खेलेंगे दूसरा टेस्ट और..., इंग्लैंड प्लेयर के बयान से मची सनसनी; जानें क्या कहा

Mark Wood Believes Jasprit Bumrah Will Play Second And Third Test: जसप्रीत बुमराह इंग्लैंड के खिलाफ दूसरा टेस्ट खेलेंगे या नहीं. इस बात को लेकर हर जगह चर्चा है. अब इंग्लैंड के तेज गेंदबाज मार्क वुड ने दावा किया है कि बुमराह दूसरा और तीसरा, दोनों ही टेस्ट खेलते हुए दिखेंगे. भारतीय टीम सीरीज में 1-0 से पिछड़ चुकी है. जिसके बाद वुड का मानना है कि टीम को इससे उबरने में मदद करने के लिए बुमराह को दूसरा टेस्ट खेलना चाहिए. बता दें कि चीफ सिलेक्टर अजीत अगरकर से लेकर हेड कोच गौतम गंभीर और कप्तान शुभमन गिल तक, सभी ने सीरीज से पहले ही ये कंफर्म कर दिया था कि बुमराह सीरीज में सिर्फ तीन टेस्ट ही खेलते हुए दिखेंगे. वो नहीं चाहते हैं कि बुमराह एक बार फिर किसी गंभीर चोट का शिकार बनें. बुमराह ऑस्ट्रेलिया में पांच मैचों की सीरीज खेलते हुए आखिरी मैच चोटिल हो गए थे. जिसके बाद वो लगभग चार महीने तक टीम से बाहर रहे. मैं बता रहा हूं, दोनों टेस्ट खेलेंगे बुमराह- मार्क वुड इंग्लैंड के तेज गेंदबाज वुड चोट की वजह से सीरीज का हिस्सा नहीं है. वो 5वें टेस्ट में वापसी कर सकते हैं. वूड ने एक इंटरव्यू के दौरान बुमराह को लेकर कहा, “मैं आपको बता रहा हूं, वो दोनों मैच खेलेंगे. उन्हें ऐसा करना ही होगा, क्योंकि वो 2-0 से पिछड़ने का जोखिम नहीं उठा सकते, इसलिए आपको अपना बेस्ट बॉलर चाहिए. ऐसा कोई तरीका ही नहीं हैं कि बुमराह कहें कि मैं लॉर्ड्स में नहीं खेलूंगा. मुझे लगता है कि वो दोनों मैच खेलना चाहेंगे. मान लेते हैं कि भारत अगला मैच जीत जाता है और 1-1 हो जाता है, मुझे लगता है कि वो चाहेंगे कि वो अगला मैच खेलें. हर विदेशी गेंदबाज चाहता है कि उसका नाम बोर्ड पर हो, वह भी ऐसा ही होगा.” कल, 2 जुलाई से खेला जाएगा दूसरा टेस्ट भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला कल यानी 2 जुलाई से शुरू होगा. यह मैच बर्मिंघम के एजबेस्टन क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाएगा. यह भी पढ़ें-  बेंगलुरु भगदड़ मामले में आया बड़ा फैसला, RCB को ठहराया गया 11 लोगों की मौत का जिम्मेदार

Jul 1, 2025 - 17:30
 0
IND VS ENG: जसप्रीत बुमराह खेलेंगे दूसरा टेस्ट और..., इंग्लैंड प्लेयर के बयान से मची सनसनी; जानें क्या कहा

Mark Wood Believes Jasprit Bumrah Will Play Second And Third Test: जसप्रीत बुमराह इंग्लैंड के खिलाफ दूसरा टेस्ट खेलेंगे या नहीं. इस बात को लेकर हर जगह चर्चा है. अब इंग्लैंड के तेज गेंदबाज मार्क वुड ने दावा किया है कि बुमराह दूसरा और तीसरा, दोनों ही टेस्ट खेलते हुए दिखेंगे. भारतीय टीम सीरीज में 1-0 से पिछड़ चुकी है. जिसके बाद वुड का मानना है कि टीम को इससे उबरने में मदद करने के लिए बुमराह को दूसरा टेस्ट खेलना चाहिए.

बता दें कि चीफ सिलेक्टर अजीत अगरकर से लेकर हेड कोच गौतम गंभीर और कप्तान शुभमन गिल तक, सभी ने सीरीज से पहले ही ये कंफर्म कर दिया था कि बुमराह सीरीज में सिर्फ तीन टेस्ट ही खेलते हुए दिखेंगे. वो नहीं चाहते हैं कि बुमराह एक बार फिर किसी गंभीर चोट का शिकार बनें. बुमराह ऑस्ट्रेलिया में पांच मैचों की सीरीज खेलते हुए आखिरी मैच चोटिल हो गए थे. जिसके बाद वो लगभग चार महीने तक टीम से बाहर रहे.

मैं बता रहा हूं, दोनों टेस्ट खेलेंगे बुमराह- मार्क वुड

इंग्लैंड के तेज गेंदबाज वुड चोट की वजह से सीरीज का हिस्सा नहीं है. वो 5वें टेस्ट में वापसी कर सकते हैं. वूड ने एक इंटरव्यू के दौरान बुमराह को लेकर कहा, “मैं आपको बता रहा हूं, वो दोनों मैच खेलेंगे. उन्हें ऐसा करना ही होगा, क्योंकि वो 2-0 से पिछड़ने का जोखिम नहीं उठा सकते, इसलिए आपको अपना बेस्ट बॉलर चाहिए. ऐसा कोई तरीका ही नहीं हैं कि बुमराह कहें कि मैं लॉर्ड्स में नहीं खेलूंगा. मुझे लगता है कि वो दोनों मैच खेलना चाहेंगे. मान लेते हैं कि भारत अगला मैच जीत जाता है और 1-1 हो जाता है, मुझे लगता है कि वो चाहेंगे कि वो अगला मैच खेलें. हर विदेशी गेंदबाज चाहता है कि उसका नाम बोर्ड पर हो, वह भी ऐसा ही होगा.”

कल, 2 जुलाई से खेला जाएगा दूसरा टेस्ट

भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला कल यानी 2 जुलाई से शुरू होगा. यह मैच बर्मिंघम के एजबेस्टन क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाएगा.

यह भी पढ़ें-  बेंगलुरु भगदड़ मामले में आया बड़ा फैसला, RCB को ठहराया गया 11 लोगों की मौत का जिम्मेदार

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow