IND vs ENG: इंग्लैंड की शर्मनाक हरकत! मैच के दौरान टकराव, कार्स का हाथ जडेजा की गर्दन तक पहुंचा

भारतीय टीम इंग्लैंड से बेशक तीसरा टेस्ट मैच हार गई हो लेकिन मैच के दौरान कई ऐसी चीजें हुईं जो खेल भावना के अलग थी. मैच के दौरान लगातार कहासुनी, धक्का-मुक्की और टकराव का माहौल देखने को मिला. 35वें ओवर में गेंदबाज ब्रायडन कार्स और रवींद्र जडेजा के बीच जोरदार टक्कर हो गई, जिसके बाद दोनों के बीच तीखी बहस हुई. दोनों एक दूसरे की तरफ बढे, बचाव करने के लिए इंग्लिश कप्तान बेन स्टोक्स को आना पड़ा. जडेजा और कार्स के बीच टक्कर, फिर हुई तीखी बहस पांचवे दिन भारत की पारी के 35वें ओवर में रवींद्र जडेजा और ब्रायडन कार्स के बीच टक्कर हुई, ये तब हुआ जब जडेजा एक रन लेने के लिए दौड़े. इस दौरान उनकी नजर गेंद की तरफ थी और वह सामने नहीं देख रहे थे. कार्स का ध्यान भी नहीं था, तभी टक्कर हुई और गेंदबाज ने हाथ से जडेजा की गर्दन को पकड़ लिया. हो सकता है ये भी गलती से हुआ.  Ravindra Jadeja ???? Brydon Carse#ENGvIND pic.twitter.com/sfTNVoIH40 — Aman (@Amanriz78249871) July 14, 2025 रवींद्र जडेजा ने दी सफाई ब्रायडन कार्स ने इस टक्कर के बाद जडेजा से कुछ कहा, जिसके बाद जडेजा ने समझाया कि वह सामने नहीं देख रहे थे और जानबूझकर उन्हें टक्कर नहीं मारी है. फिर भी कार्स बहस करते रहे, मामला बढ़ता हुआ देख इंग्लिश कप्तान बेन स्टोक्स को बीच में आना पड़ा. वह दोनों खिलाड़ियों के बीच में खड़े हो गए और मामला शांत करने का प्रयास करने लगे. HEATING Argument between Ravindra Jadeja and Brydon Carse???????????????? pic.twitter.com/0ea61p5Pvd — Ash (@ashk81175) July 14, 2025 सिराज-डकेट के बीच भी हुई थी टक्कर मैच के चौथे दिन बेन डकेट का विकेट लेने के बाद मोहम्मद सिराज ने जोशीला सेलिब्रेशन किया, इस दौरान उनका कंधा डकेट से टकराया. सिराज पर इसके लिए 1 डिमेरिट जोड़ा गया और उनकी मैच फीस का 15 प्रतिशत जुर्माने के रूप में काटा गया. रवींद्र जडेजा की शानदार पारी नहीं दिला सकी जीत जडेजा ने दूसरी पारी में अंत तक संघर्ष किया लेकिन टीम इंडिया इस मैच को 22 रनों से हार गई. भारत को जीत के लिए 193 रन चाहिए थे, जडेजा (61*) से पहले केएल राहुल (39) ने भी अच्छी पारी खेली, लेकिन अन्य बल्लेबाजों का फ्लॉप प्रदर्शन हार का कारण बनी. दूसरी पारी में 7 भारतीय बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी पार नहीं कर पाए.

Jul 15, 2025 - 10:30
 0
IND vs ENG: इंग्लैंड की शर्मनाक हरकत! मैच के दौरान टकराव, कार्स का हाथ जडेजा की गर्दन तक पहुंचा

भारतीय टीम इंग्लैंड से बेशक तीसरा टेस्ट मैच हार गई हो लेकिन मैच के दौरान कई ऐसी चीजें हुईं जो खेल भावना के अलग थी. मैच के दौरान लगातार कहासुनी, धक्का-मुक्की और टकराव का माहौल देखने को मिला. 35वें ओवर में गेंदबाज ब्रायडन कार्स और रवींद्र जडेजा के बीच जोरदार टक्कर हो गई, जिसके बाद दोनों के बीच तीखी बहस हुई. दोनों एक दूसरे की तरफ बढे, बचाव करने के लिए इंग्लिश कप्तान बेन स्टोक्स को आना पड़ा.

जडेजा और कार्स के बीच टक्कर, फिर हुई तीखी बहस

पांचवे दिन भारत की पारी के 35वें ओवर में रवींद्र जडेजा और ब्रायडन कार्स के बीच टक्कर हुई, ये तब हुआ जब जडेजा एक रन लेने के लिए दौड़े. इस दौरान उनकी नजर गेंद की तरफ थी और वह सामने नहीं देख रहे थे. कार्स का ध्यान भी नहीं था, तभी टक्कर हुई और गेंदबाज ने हाथ से जडेजा की गर्दन को पकड़ लिया. हो सकता है ये भी गलती से हुआ. 

रवींद्र जडेजा ने दी सफाई

ब्रायडन कार्स ने इस टक्कर के बाद जडेजा से कुछ कहा, जिसके बाद जडेजा ने समझाया कि वह सामने नहीं देख रहे थे और जानबूझकर उन्हें टक्कर नहीं मारी है. फिर भी कार्स बहस करते रहे, मामला बढ़ता हुआ देख इंग्लिश कप्तान बेन स्टोक्स को बीच में आना पड़ा. वह दोनों खिलाड़ियों के बीच में खड़े हो गए और मामला शांत करने का प्रयास करने लगे.

सिराज-डकेट के बीच भी हुई थी टक्कर

मैच के चौथे दिन बेन डकेट का विकेट लेने के बाद मोहम्मद सिराज ने जोशीला सेलिब्रेशन किया, इस दौरान उनका कंधा डकेट से टकराया. सिराज पर इसके लिए 1 डिमेरिट जोड़ा गया और उनकी मैच फीस का 15 प्रतिशत जुर्माने के रूप में काटा गया.

रवींद्र जडेजा की शानदार पारी नहीं दिला सकी जीत

जडेजा ने दूसरी पारी में अंत तक संघर्ष किया लेकिन टीम इंडिया इस मैच को 22 रनों से हार गई. भारत को जीत के लिए 193 रन चाहिए थे, जडेजा (61*) से पहले केएल राहुल (39) ने भी अच्छी पारी खेली, लेकिन अन्य बल्लेबाजों का फ्लॉप प्रदर्शन हार का कारण बनी. दूसरी पारी में 7 भारतीय बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी पार नहीं कर पाए.

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow