IND vs ENG 5th Test: भारत को जीत के चाहिए 4 विकेट, क्या आज सीरीज ड्रॉ करा पाएगी टीम इंडिया?

India vs England: भारत और इंग्लैंड के बीच पिछले डेढ़ महीने से एंडरसन-तेंदुलकर सीरीज चल रही है. इस सीरीज का आज आखिरी दिन है. इस मैच के फैसले के साथ ही ये भी पता चलेगा कि ये सीरीज भारत ड्रॉ करा ले जाएगा या इंग्लैंड की टीम 3-1 से भारत को पछाड़ देगी. भारत को ये मैच जीतने के लिए इंग्लैंड के चार विकेट चटकाने जरूरी हैं. वहीं इंग्लैंड सीरीज जीतने से केवल 35 रन दूर खड़ा है. मैच में अब तक क्या-क्या हुआ? भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 224 रन बनाए थे, जिसके जवाब में इंग्लैंड की टीम 247 के स्कोर पर ऑल आउट हो गई थी, जिसके बाद भारत के सामने केवल 23 रनों की मामूली लीड थी. भारत ने दूसरी पारी में बल्लेबाजी करते हुए लीड भी उतारी और अंग्रेजों के सामने 374 रनों का विशाल लक्ष्य रखा. केनिंग्टन ओवल मैच के तीसरे दिन ही इंग्लैंड की बल्लेबाजी आ गई थी. इस दिन का खेल खत्म होने तक भारत ने अंग्रेजों का एक विकेट चटका दिया था और अभी भी 324 रनों की लीड बाकी थी. इस मैच के चौथे दिन इंग्लैंड ने शानदार बल्लेबाजी की, लेकिन आखिर तक टीम इंडिया के गेंदबाजों ने हार नहीं मानी और चौथा दिन खत्म होने तक भारत ने इंग्लैंड के 6 विकेट गिरा दिए. कौन जीतेगा पांचवां टेस्ट? इंग्लैंड को ये मैच जीतने के लिए पांचवें दिन में केवल 35 रन बनाने हैं. लेकिन भारत अगर चार विकेट चटका देता है तो ये मैच जीत जाएगा. भारत अगर ये मैच जीत जाता है, तब सीरीज 2-2 से बराबर हो जाएगी. वहीं इंग्लैंड जीतता है तो भारत 3-1 से ये सीरीज हार जाएगा. मैदान पर आज पांचवें दिन का खेल शुरू करने जेमी स्मिथ, जो 2 रन पर बल्लेबाजी कर रहे हैं और जेमी ओवर्टन, जो आठ गेंद खेलने के बाद भी पहले रन की तलाश में हैं, आज बल्लेबाजी करने उतरेंगे. वहीं भारतीय टीम के गेंदबाजों मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, रवींद्र जडेजा, वॉशिंगटन सुंदर और आकाशदीप पर दारोमदार है कि वो इंग्लैंड के 35 रन बनाने से पहले चार विकेट चटका दें. यह भी पढ़ें ICC Rankings: पाकिस्तान ने वेस्टइंडीज के खिलाफ जीती T20 सीरीज, आईसीसी रैंकिंग में लगाएगी छलांग? जानिए टॉप 10 टीमें

Aug 4, 2025 - 16:30
 0
IND vs ENG 5th Test: भारत को जीत के चाहिए 4 विकेट, क्या आज सीरीज ड्रॉ करा पाएगी टीम इंडिया?

India vs England: भारत और इंग्लैंड के बीच पिछले डेढ़ महीने से एंडरसन-तेंदुलकर सीरीज चल रही है. इस सीरीज का आज आखिरी दिन है. इस मैच के फैसले के साथ ही ये भी पता चलेगा कि ये सीरीज भारत ड्रॉ करा ले जाएगा या इंग्लैंड की टीम 3-1 से भारत को पछाड़ देगी. भारत को ये मैच जीतने के लिए इंग्लैंड के चार विकेट चटकाने जरूरी हैं. वहीं इंग्लैंड सीरीज जीतने से केवल 35 रन दूर खड़ा है.

मैच में अब तक क्या-क्या हुआ?

भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 224 रन बनाए थे, जिसके जवाब में इंग्लैंड की टीम 247 के स्कोर पर ऑल आउट हो गई थी, जिसके बाद भारत के सामने केवल 23 रनों की मामूली लीड थी. भारत ने दूसरी पारी में बल्लेबाजी करते हुए लीड भी उतारी और अंग्रेजों के सामने 374 रनों का विशाल लक्ष्य रखा.

केनिंग्टन ओवल मैच के तीसरे दिन ही इंग्लैंड की बल्लेबाजी आ गई थी. इस दिन का खेल खत्म होने तक भारत ने अंग्रेजों का एक विकेट चटका दिया था और अभी भी 324 रनों की लीड बाकी थी. इस मैच के चौथे दिन इंग्लैंड ने शानदार बल्लेबाजी की, लेकिन आखिर तक टीम इंडिया के गेंदबाजों ने हार नहीं मानी और चौथा दिन खत्म होने तक भारत ने इंग्लैंड के 6 विकेट गिरा दिए.

कौन जीतेगा पांचवां टेस्ट?

इंग्लैंड को ये मैच जीतने के लिए पांचवें दिन में केवल 35 रन बनाने हैं. लेकिन भारत अगर चार विकेट चटका देता है तो ये मैच जीत जाएगा. भारत अगर ये मैच जीत जाता है, तब सीरीज 2-2 से बराबर हो जाएगी. वहीं इंग्लैंड जीतता है तो भारत 3-1 से ये सीरीज हार जाएगा. मैदान पर आज पांचवें दिन का खेल शुरू करने जेमी स्मिथ, जो 2 रन पर बल्लेबाजी कर रहे हैं और जेमी ओवर्टन, जो आठ गेंद खेलने के बाद भी पहले रन की तलाश में हैं, आज बल्लेबाजी करने उतरेंगे. वहीं भारतीय टीम के गेंदबाजों मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, रवींद्र जडेजा, वॉशिंगटन सुंदर और आकाशदीप पर दारोमदार है कि वो इंग्लैंड के 35 रन बनाने से पहले चार विकेट चटका दें.

यह भी पढ़ें

ICC Rankings: पाकिस्तान ने वेस्टइंडीज के खिलाफ जीती T20 सीरीज, आईसीसी रैंकिंग में लगाएगी छलांग? जानिए टॉप 10 टीमें

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow