IND vs ENG 4th Test: शुभमन गिल ने तोड़ा विराट कोहली का रिकॉर्ड, अब इतिहास रचने की दहलीज पर हैं कप्तान

भारत की दूसरी पारी के पहले ही ओवर में यशस्वी जायसवाल और साईं सुदर्शन आउट हो गए, दोनों ही खाता भी नहीं खोल पाए. इसके बाद केएल राहुल (87) और शुभमन गिल (78) ने मिलकर चौथे दिन का खेल खत्म होने तक विकेट नहीं गिरने दिया और 174 रनों की साझेदारी कर भारत को राहत दिलाई. इस पारी में गिल ने विराट कोहली को एक बड़े रिकॉर्ड में पीछे छोड़ दिया और अब उनकी नजर सुनील गावस्कर के रिकॉर्ड पर हैं. शुभमन गिल ने एक टेस्ट सीरीज में बतौर कप्तान सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में विराट कोहली को पीछे छोड़ दिया है, वह दूसरे नंबर पर आ गए हैं. हाल ही में टेस्ट फॉर्मेट से रिटायरमेंट ले चुके कोहली ने 2016-17 में इंग्लैंड के खिलाफ एक सीरीज में 655 रन बनाए थे, गिल इस आंकड़े को पार कर चुके हैं. गिल के नाम अब 697 रन हो चुके हैं. अब वह सिर्फ सुनील गावस्कर से पीछे हैं, वह उनका रिकॉर्ड तोड़ने की दहलीज पर हैं. इतिहास रचने की दहलीज पर हैं कप्तान शुभमन गिल बतौर भारतीय कप्तान एक टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड सुनील गावस्कर के नाम है, जिन्होंने 1978-79 में वेस्टइंडीज के खिलाफ 6 मैचों की 9 पारियों में 732 रन बनाए थे. 46 सालों से उनका ये रिकॉर्ड कोई नहीं तोड़ पाया, लेकिन गिल अब इसे तोड़ने के बहुत करीब हैं. शुभमन अपनी पारी में 36 रन और जोड़ते ही इस बड़े रिकॉर्ड को तोड़ देंगे और पहले नंबर पर आ जाएंगे. बतौर कप्तान एक टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा रन (भारतीय) सुनील गावस्कर- 732 (बनाम वेस्टइंडीज 1978-79) शुभमन गिल- 697* (बनाम इंग्लैंड 2025) विराट कोहली- 655 (बनाम इंग्लैंड 2016-17) विराट कोहली- 610 (बनाम श्रीलंका 2017-18) विराट कोहली- 593 (बनाम इंग्लैंड 2018) भारत बनाम इंग्लैंड चौथे टेस्ट का आज आखिरी दिन भारत की पहली पारी 358 रनों पर सिमट गई थी, जिसके बाद इंग्लैंड ने 669 रनों का विशाल स्कोर खड़ा कर 311 रनों की बढ़त हासिल की. बेन स्टोक्स ने 5 विकेट हॉल किया और शतक भी ठोका, वह ऐसा करने वाले दुनिया के पांचवे और इंग्लैंड के पहले कप्तान बने. भारत की दूसरी पारी की शुरुआत बेहद खराब रही, पहले ही ओवर में यशस्वी जायसवाल और साईं सुदर्शन बिना खाता खोले आउट हो गए. इस दबाव में केएल राहुल ने शुभमन गिल के साथ मिलकर 174 रनों की साझेदारी की, और आज इस साझेदारी को आगे बढ़ाएंगे. भारत अभी 137 रन पीछे हैं. टीम इंडिया अब इस मैच को जीत नहीं सकती, उन्हें सिर्फ अपने विकेट बचाए रखकर हार से बचना है.

Jul 27, 2025 - 07:30
 0
IND vs ENG 4th Test: शुभमन गिल ने तोड़ा विराट कोहली का रिकॉर्ड, अब इतिहास रचने की दहलीज पर हैं कप्तान

भारत की दूसरी पारी के पहले ही ओवर में यशस्वी जायसवाल और साईं सुदर्शन आउट हो गए, दोनों ही खाता भी नहीं खोल पाए. इसके बाद केएल राहुल (87) और शुभमन गिल (78) ने मिलकर चौथे दिन का खेल खत्म होने तक विकेट नहीं गिरने दिया और 174 रनों की साझेदारी कर भारत को राहत दिलाई. इस पारी में गिल ने विराट कोहली को एक बड़े रिकॉर्ड में पीछे छोड़ दिया और अब उनकी नजर सुनील गावस्कर के रिकॉर्ड पर हैं.

शुभमन गिल ने एक टेस्ट सीरीज में बतौर कप्तान सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में विराट कोहली को पीछे छोड़ दिया है, वह दूसरे नंबर पर आ गए हैं. हाल ही में टेस्ट फॉर्मेट से रिटायरमेंट ले चुके कोहली ने 2016-17 में इंग्लैंड के खिलाफ एक सीरीज में 655 रन बनाए थे, गिल इस आंकड़े को पार कर चुके हैं. गिल के नाम अब 697 रन हो चुके हैं. अब वह सिर्फ सुनील गावस्कर से पीछे हैं, वह उनका रिकॉर्ड तोड़ने की दहलीज पर हैं.

इतिहास रचने की दहलीज पर हैं कप्तान शुभमन गिल

बतौर भारतीय कप्तान एक टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड सुनील गावस्कर के नाम है, जिन्होंने 1978-79 में वेस्टइंडीज के खिलाफ 6 मैचों की 9 पारियों में 732 रन बनाए थे. 46 सालों से उनका ये रिकॉर्ड कोई नहीं तोड़ पाया, लेकिन गिल अब इसे तोड़ने के बहुत करीब हैं. शुभमन अपनी पारी में 36 रन और जोड़ते ही इस बड़े रिकॉर्ड को तोड़ देंगे और पहले नंबर पर आ जाएंगे.

बतौर कप्तान एक टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा रन (भारतीय)

  • सुनील गावस्कर- 732 (बनाम वेस्टइंडीज 1978-79)
  • शुभमन गिल- 697* (बनाम इंग्लैंड 2025)
  • विराट कोहली- 655 (बनाम इंग्लैंड 2016-17)
  • विराट कोहली- 610 (बनाम श्रीलंका 2017-18)
  • विराट कोहली- 593 (बनाम इंग्लैंड 2018)

भारत बनाम इंग्लैंड चौथे टेस्ट का आज आखिरी दिन

भारत की पहली पारी 358 रनों पर सिमट गई थी, जिसके बाद इंग्लैंड ने 669 रनों का विशाल स्कोर खड़ा कर 311 रनों की बढ़त हासिल की. बेन स्टोक्स ने 5 विकेट हॉल किया और शतक भी ठोका, वह ऐसा करने वाले दुनिया के पांचवे और इंग्लैंड के पहले कप्तान बने. भारत की दूसरी पारी की शुरुआत बेहद खराब रही, पहले ही ओवर में यशस्वी जायसवाल और साईं सुदर्शन बिना खाता खोले आउट हो गए. इस दबाव में केएल राहुल ने शुभमन गिल के साथ मिलकर 174 रनों की साझेदारी की, और आज इस साझेदारी को आगे बढ़ाएंगे. भारत अभी 137 रन पीछे हैं. टीम इंडिया अब इस मैच को जीत नहीं सकती, उन्हें सिर्फ अपने विकेट बचाए रखकर हार से बचना है.

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow