IND VS ENG: दूसरे टेस्ट के लिए टीम इंडिया में हो सकते हैं 3 बड़े बदलाव, बुमराह समेत इन खिलाड़ियों का होगा पत्ता साफ!

Team India Can Drop These Player Ahead Of 2nd Test: भारतीय टीम को इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट में हार का सामना करना पड़ा था. इस मैच में टीम इंडिया के लिए कुछ खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया था. वहीं कुछ खिलाड़ियों ने अपने प्रदर्शन से काफी निराश किया. जिसके बाद से टीम इंडिया में 3 बड़े बदलाव देखने को मिल सकते हैं. जसप्रीत बुमराह के वर्कलोड को देखते हुए भारतीय टीम उन्हें दूसरे मैच में आराम दे सकती है. उनके अलावा टीम के दो और खिलाड़ी हैं, जिन्हें प्लेइंग-11 से बाहर किया जा सकता है. बुमराह समेत तीन खिलाड़ी दूसरे टेस्ट से हो सकते हैं बाहर भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच 2 जुलाई से खेला जाएगा. यह मुकाबला बर्मिंघम के एजबैस्टन में होगा. इस मैच में टीम इंडिया तीन बड़े बदलाव के साथ मैदान में उतर सकती है. 1- जसप्रीत बुमराह- बुमराह ने पहले मैच में शानदार गेंदबाजी की थी. बुमराह ने इस मैच में 44 ओवर डाल दिए थे. बुमराह ने पहली पारी में पांच विकेट झटके थे. वो भारत के सबसे सफल गेंदबाज थे. बुमराह के वर्कलोड को देखते हुए टीम इंडिया उन्हें दूसरे टेस्ट में आराम दे सकती है.  2-  शार्दुल ठाकुर- टीम इंडिया के ऑलराउंडर शार्दुल ठाकुर टीम से बाहर किया जा सकता है. शार्दुल ने पहले मैच में अपने प्रदर्शन से काफी निराश किया. शार्दुल के बल्ले से दो पारियों में सिर्फ 5 रन निकले. वहीं गेंदबाजी में भी वो कुछ खास नहीं कर सके. शार्दुल ने पूरे मैच में सिर्फ दो विकेट लिए. 3- रवींद्र जडेजा- भारतीय टीम दिग्गज स्पिन ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा को भी टीम से बाहर कर सकती है. जडेजा ने बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों में ही कुछ खास नहीं किया. जडेजा ने पहली पारी में 11 और दूसरी पारी में नाबाद 25 रन बनाए. वहीं गेंदबाजी में वो सिर्फ एक विकेट ही निकाल पाए. यह भी पढ़ें-  दक्षिण अफ्रीका को WTC जिताने वाले टेंबा बावुमा की छुट्टी! इस भारतीय को मिली कप्तानी  

Jun 28, 2025 - 01:30
 0
IND VS ENG: दूसरे टेस्ट के लिए टीम इंडिया में हो सकते हैं 3 बड़े बदलाव, बुमराह समेत इन खिलाड़ियों का होगा पत्ता साफ!

Team India Can Drop These Player Ahead Of 2nd Test: भारतीय टीम को इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट में हार का सामना करना पड़ा था. इस मैच में टीम इंडिया के लिए कुछ खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया था. वहीं कुछ खिलाड़ियों ने अपने प्रदर्शन से काफी निराश किया. जिसके बाद से टीम इंडिया में 3 बड़े बदलाव देखने को मिल सकते हैं. जसप्रीत बुमराह के वर्कलोड को देखते हुए भारतीय टीम उन्हें दूसरे मैच में आराम दे सकती है. उनके अलावा टीम के दो और खिलाड़ी हैं, जिन्हें प्लेइंग-11 से बाहर किया जा सकता है.

बुमराह समेत तीन खिलाड़ी दूसरे टेस्ट से हो सकते हैं बाहर

भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच 2 जुलाई से खेला जाएगा. यह मुकाबला बर्मिंघम के एजबैस्टन में होगा. इस मैच में टीम इंडिया तीन बड़े बदलाव के साथ मैदान में उतर सकती है.

1- जसप्रीत बुमराह- बुमराह ने पहले मैच में शानदार गेंदबाजी की थी. बुमराह ने इस मैच में 44 ओवर डाल दिए थे. बुमराह ने पहली पारी में पांच विकेट झटके थे. वो भारत के सबसे सफल गेंदबाज थे. बुमराह के वर्कलोड को देखते हुए टीम इंडिया उन्हें दूसरे टेस्ट में आराम दे सकती है. 

2-  शार्दुल ठाकुर- टीम इंडिया के ऑलराउंडर शार्दुल ठाकुर टीम से बाहर किया जा सकता है. शार्दुल ने पहले मैच में अपने प्रदर्शन से काफी निराश किया. शार्दुल के बल्ले से दो पारियों में सिर्फ 5 रन निकले. वहीं गेंदबाजी में भी वो कुछ खास नहीं कर सके. शार्दुल ने पूरे मैच में सिर्फ दो विकेट लिए.

3- रवींद्र जडेजा- भारतीय टीम दिग्गज स्पिन ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा को भी टीम से बाहर कर सकती है. जडेजा ने बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों में ही कुछ खास नहीं किया. जडेजा ने पहली पारी में 11 और दूसरी पारी में नाबाद 25 रन बनाए. वहीं गेंदबाजी में वो सिर्फ एक विकेट ही निकाल पाए.

यह भी पढ़ें-  दक्षिण अफ्रीका को WTC जिताने वाले टेंबा बावुमा की छुट्टी! इस भारतीय को मिली कप्तानी

 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow