IHCL की बड़ी डील! Clarks Hotels में 51% हिस्सेदारी | Tata Group का Hotel Empire हुआ बड़ा |Paisa Live
Tata Group की hospitality कंपनी IHCL ने एक बड़ी रणनीतिक डील करते हुए Clarks Hotels & Resorts ब्रांड के तहत काम करने वाली दो कंपनियों में 51% हिस्सेदारी खरीद ली है। ANK Hotels और Pride Hospitality में कुल ₹204 करोड़ का निवेश किया गया है। इस डील से IHCL को 135 होटलों का एक्सेस मिलेगा। साथ ही Brij Hospitality के साथ एक नया distribution और marketing agreement भी साइन किया गया है। इस कदम से IHCL का पोर्टफोलियो और मार्केट पहुंच दोनों मजबूत हो गए हैं। जानिए डील का पूरा असर इस वीडियो में।

Tata Group की hospitality कंपनी IHCL ने एक बड़ी रणनीतिक डील करते हुए Clarks Hotels & Resorts ब्रांड के तहत काम करने वाली दो कंपनियों में 51% हिस्सेदारी खरीद ली है। ANK Hotels और Pride Hospitality में कुल ₹204 करोड़ का निवेश किया गया है। इस डील से IHCL को 135 होटलों का एक्सेस मिलेगा। साथ ही Brij Hospitality के साथ एक नया distribution और marketing agreement भी साइन किया गया है। इस कदम से IHCL का पोर्टफोलियो और मार्केट पहुंच दोनों मजबूत हो गए हैं। जानिए डील का पूरा असर इस वीडियो में।
What's Your Reaction?






