ICSI CS Executive Result 2025: सीएस एग्जीक्यूटिव एग्जाम के नतीजे घोषित, ऐसे करें तुरंत चेक

भारतीय कंपनी सचिव संस्थान (ICSI) ने सोमवार, 25 अगस्त 2025 को सीएस एग्जीक्यूटिव जून परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया है. लंबे समय से रिजल्ट का इंतज़ार कर रहे हजारों अभ्यर्थियों के लिए यह बड़ी खबर है. परीक्षा में शामिल उम्मीदवार अब आधिकारिक वेबसाइट icsi.edu पर जाकर अपना परिणाम चेक और डाउनलोड कर सकते हैं. आईसीएसआई ने जानकारी दी है कि उम्मीदवारों को अपने रिजल्ट तक पहुंचने के लिए रोल नंबर और रजिस्ट्रेशन नंबर जैसे लॉगिन क्रेडेंशियल्स दर्ज करने होंगे. संस्थान ने छात्रों की सुविधा के लिए वेबसाइट पर डायरेक्ट लिंक भी उपलब्ध कराया है, जिसकी मदद से कुछ ही मिनटों में परिणाम देखा जा सकता है. रिजल्ट की फिजिकल कॉपी नहीं मिलेगी आईसीएसआई ने स्पष्ट किया है कि उम्मीदवारों को किसी भी प्रकार की भौतिक मार्कशीट या रिजल्ट कॉपी नहीं दी जाएगी. संस्थान केवल ई-रिजल्ट-कम-मार्क्स स्टेटमेंट वेबसाइट पर उपलब्ध कराएगा. इसका मतलब है कि सभी उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट से ही अपनी मार्कशीट डाउनलोड करनी होगी. इससे पहले आज सुबह 11 बजे ही संस्थान ने सीएस प्रोफेशनल जून परीक्षा 2025 का रिजल्ट जारी किया था. अब दोनों परीक्षाओं – सीएस प्रोफेशनल और सीएस एग्जीक्यूटिव – के परिणाम वेबसाइट पर उपलब्ध हैं. यह भी पढ़ें  :  ये है आइंस्टीन से भी ज्यादा आईक्यू वाली महनूर चीमा, महज 18 साल की उम्र में कर दिया कमाल आगे की परीक्षाओं का शेड्यूल भी जारी रिजल्ट जारी करने के साथ ही आईसीएसआई ने यह भी जानकारी दी है कि अगला सेशन 22 दिसंबर से 29 दिसंबर 2025 के बीच आयोजित किया जाएगा. दिसंबर सेशन की परीक्षाओं के लिए ऑनलाइन पंजीकरण प्रक्रिया 26 अगस्त 2025 से शुरू होगी. जो भी उम्मीदवार दिसंबर परीक्षा में शामिल होना चाहते हैं, वे तय समय सीमा में आवेदन करना सुनिश्चित करें. ऐसे करें रिजल्ट चेक सबसे पहले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट icsi.edu पर जाएं. होमपेज पर “परिणाम देखने और ई-मार्कशीट डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें” वाले लिंक पर क्लिक करें. लिंक पर क्लिक करने के बाद एक नया पेज खुलेगा. यहां उम्मीदवारों को मांगी गई जानकारी जैसे रोल नंबर और रजिस्ट्रेशन नंबर दर्ज करना होगा. जानकारी भरते ही स्क्रीन पर परिणाम दिखाई देगा.यह भी पढ़ें  :  अनीश दयाल सिंह बनें डिप्टी NSA, जानें कहां से की है पढ़ाई-लिखाई? यहां दे चुके हैं सेवाएं

Aug 25, 2025 - 19:30
 0
ICSI CS Executive Result 2025: सीएस एग्जीक्यूटिव एग्जाम के नतीजे घोषित, ऐसे करें तुरंत चेक

भारतीय कंपनी सचिव संस्थान (ICSI) ने सोमवार, 25 अगस्त 2025 को सीएस एग्जीक्यूटिव जून परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया है. लंबे समय से रिजल्ट का इंतज़ार कर रहे हजारों अभ्यर्थियों के लिए यह बड़ी खबर है. परीक्षा में शामिल उम्मीदवार अब आधिकारिक वेबसाइट icsi.edu पर जाकर अपना परिणाम चेक और डाउनलोड कर सकते हैं.

आईसीएसआई ने जानकारी दी है कि उम्मीदवारों को अपने रिजल्ट तक पहुंचने के लिए रोल नंबर और रजिस्ट्रेशन नंबर जैसे लॉगिन क्रेडेंशियल्स दर्ज करने होंगे. संस्थान ने छात्रों की सुविधा के लिए वेबसाइट पर डायरेक्ट लिंक भी उपलब्ध कराया है, जिसकी मदद से कुछ ही मिनटों में परिणाम देखा जा सकता है.

रिजल्ट की फिजिकल कॉपी नहीं मिलेगी

आईसीएसआई ने स्पष्ट किया है कि उम्मीदवारों को किसी भी प्रकार की भौतिक मार्कशीट या रिजल्ट कॉपी नहीं दी जाएगी. संस्थान केवल ई-रिजल्ट-कम-मार्क्स स्टेटमेंट वेबसाइट पर उपलब्ध कराएगा. इसका मतलब है कि सभी उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट से ही अपनी मार्कशीट डाउनलोड करनी होगी.

इससे पहले आज सुबह 11 बजे ही संस्थान ने सीएस प्रोफेशनल जून परीक्षा 2025 का रिजल्ट जारी किया था. अब दोनों परीक्षाओं – सीएस प्रोफेशनल और सीएस एग्जीक्यूटिव – के परिणाम वेबसाइट पर उपलब्ध हैं.

यह भी पढ़ें  :  ये है आइंस्टीन से भी ज्यादा आईक्यू वाली महनूर चीमा, महज 18 साल की उम्र में कर दिया कमाल

आगे की परीक्षाओं का शेड्यूल भी जारी

रिजल्ट जारी करने के साथ ही आईसीएसआई ने यह भी जानकारी दी है कि अगला सेशन 22 दिसंबर से 29 दिसंबर 2025 के बीच आयोजित किया जाएगा. दिसंबर सेशन की परीक्षाओं के लिए ऑनलाइन पंजीकरण प्रक्रिया 26 अगस्त 2025 से शुरू होगी. जो भी उम्मीदवार दिसंबर परीक्षा में शामिल होना चाहते हैं, वे तय समय सीमा में आवेदन करना सुनिश्चित करें.

ऐसे करें रिजल्ट चेक

  • सबसे पहले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट icsi.edu पर जाएं.
  • होमपेज पर “परिणाम देखने और ई-मार्कशीट डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें” वाले लिंक पर क्लिक करें.
  • लिंक पर क्लिक करने के बाद एक नया पेज खुलेगा.
  • यहां उम्मीदवारों को मांगी गई जानकारी जैसे रोल नंबर और रजिस्ट्रेशन नंबर दर्ज करना होगा.
  • जानकारी भरते ही स्क्रीन पर परिणाम दिखाई देगा.

    यह भी पढ़ें  :  अनीश दयाल सिंह बनें डिप्टी NSA, जानें कहां से की है पढ़ाई-लिखाई? यहां दे चुके हैं सेवाएं

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow