Hockey Asia Cup 2025: भारत ने कजाकिस्तान को 15-0 से दी मात, सुपर-4 में बनाई जगह, अब कोरिया से होगी भिड़ंत

Men's Hockey Asia Cup 2025: एशिया कप हॉकी 2025 में भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने अपने जबरदस्त प्रदर्शन से सभी का ध्यान खींचा है. सोमवार को बिहार के राजगीर हॉकी स्टेडियम में खेले गए पूल-ए के आखिरी मुकाबले में भारत ने कजाकिस्तान को 15-0 से मात दी. इस जीत के साथ टीम इंडिया ने ग्रुप चरण का अंत टेबल पर टॉप रहते हुए किया और अब बुधवार को उसका सामना सुपर-4 के पहले मैच में दक्षिण कोरिया से होगा. शुरुआती मिनटों से ही भारत का दबदबा भारतीय टीम ने मैच की शुरुआत से ही आक्रामक खेल दिखाया. अभिषेक ने 5वें मिनट में पहला गोल दागा और जल्द ही दूसरा गोल कर स्कोर 2-0 कर दिया था. पहले क्वार्टर के अंत में अभिषेक ने सुखजीत को शानदार पास दिया, जिस पर उन्होंने गोल कर भारत को 3-0 की बढ़त दिलाई. हाफ टाइम तक 7-0 की लीड दूसरे क्वार्टर में भी भारतीय खिलाड़ियों का दबदबा कायम रहा. जगराज सिंह ने 24वें और 31वें मिनट में शानदार गोल दागे, वहीं कप्तान हरमनप्रीत सिंह ने 26वें मिनट में पेनल्टी कॉर्नर को भी गोल में बदल दिया. कुछ ही देर बाद अमित रोहिदास ने भी टीम का स्कोर बढाने में अहम योगदान दिया. हाफ टाइम तक भारत का पलड़ा भारी रहा और स्कोर 7-0 हो गया था. हैट्रिक की बारिश   तीसरे क्वार्टर में जगराज ने पेनल्टी स्ट्रोक से अपना तीसरा गोल दागकर हैट्रिक पूरी की. वहीं, सुखजीत ने भी लगातार हमले जारी रखते हुए अपने नाम हैट्रिक दर्ज कराई.चौथे क्वार्टर में भारत का दबदबा और बढ़ गया था. संजय ने 54वें मिनट, दिलप्रीत सिंह ने 55वें मिनट और अंत में अभिषेक ने 59वें मिनट में गोल किया. इस तरह अभिषेक ने पूरे मैच में चार गोल किए और भारत की जीत को और यादगार बना दिया. ग्रुप स्टेज का अंत शानदार अंदाज में भारत पहले ही सुपर-4 में जगह पक्की कर चुका था, लेकिन इस बड़ी जीत ने टीम के आत्मविश्वास को और मजबूत कर दिया है. तीन मैचों में तीन जीत के साथ भारत ने पूल-ए से नौ अंक हासिल किए और शीर्ष स्थान पर रहते हुए अगले चरण में प्रवेश किया है. अब कोरिया से टक्कर भारतीय टीम अब बुधवार को अपने पहले सुपर-4 मैच में दक्षिण कोरिया से भिड़ेगी. घरेलू दर्शकों के सामने इस तरह की शानदार जीत ने टीम के उत्साह को चरम पर पहुंचा दिया है. यह मुकाबला सुपर-4 के अभियान के लिए भारत की असली परीक्षा होगी. 

Sep 2, 2025 - 14:30
 0
Hockey Asia Cup 2025: भारत ने कजाकिस्तान को 15-0 से दी मात, सुपर-4 में बनाई जगह, अब कोरिया से होगी भिड़ंत

Men's Hockey Asia Cup 2025: एशिया कप हॉकी 2025 में भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने अपने जबरदस्त प्रदर्शन से सभी का ध्यान खींचा है. सोमवार को बिहार के राजगीर हॉकी स्टेडियम में खेले गए पूल-ए के आखिरी मुकाबले में भारत ने कजाकिस्तान को 15-0 से मात दी. इस जीत के साथ टीम इंडिया ने ग्रुप चरण का अंत टेबल पर टॉप रहते हुए किया और अब बुधवार को उसका सामना सुपर-4 के पहले मैच में दक्षिण कोरिया से होगा.

शुरुआती मिनटों से ही भारत का दबदबा

भारतीय टीम ने मैच की शुरुआत से ही आक्रामक खेल दिखाया. अभिषेक ने 5वें मिनट में पहला गोल दागा और जल्द ही दूसरा गोल कर स्कोर 2-0 कर दिया था. पहले क्वार्टर के अंत में अभिषेक ने सुखजीत को शानदार पास दिया, जिस पर उन्होंने गोल कर भारत को 3-0 की बढ़त दिलाई.

हाफ टाइम तक 7-0 की लीड

दूसरे क्वार्टर में भी भारतीय खिलाड़ियों का दबदबा कायम रहा. जगराज सिंह ने 24वें और 31वें मिनट में शानदार गोल दागे, वहीं कप्तान हरमनप्रीत सिंह ने 26वें मिनट में पेनल्टी कॉर्नर को भी गोल में बदल दिया. कुछ ही देर बाद अमित रोहिदास ने भी टीम का स्कोर बढाने में अहम योगदान दिया. हाफ टाइम तक भारत का पलड़ा भारी रहा और स्कोर 7-0 हो गया था.

हैट्रिक की बारिश  

तीसरे क्वार्टर में जगराज ने पेनल्टी स्ट्रोक से अपना तीसरा गोल दागकर हैट्रिक पूरी की. वहीं, सुखजीत ने भी लगातार हमले जारी रखते हुए अपने नाम हैट्रिक दर्ज कराई.
चौथे क्वार्टर में भारत का दबदबा और बढ़ गया था. संजय ने 54वें मिनट, दिलप्रीत सिंह ने 55वें मिनट और अंत में अभिषेक ने 59वें मिनट में गोल किया. इस तरह अभिषेक ने पूरे मैच में चार गोल किए और भारत की जीत को और यादगार बना दिया.

ग्रुप स्टेज का अंत शानदार अंदाज में

भारत पहले ही सुपर-4 में जगह पक्की कर चुका था, लेकिन इस बड़ी जीत ने टीम के आत्मविश्वास को और मजबूत कर दिया है. तीन मैचों में तीन जीत के साथ भारत ने पूल-ए से नौ अंक हासिल किए और शीर्ष स्थान पर रहते हुए अगले चरण में प्रवेश किया है.

अब कोरिया से टक्कर

भारतीय टीम अब बुधवार को अपने पहले सुपर-4 मैच में दक्षिण कोरिया से भिड़ेगी. घरेलू दर्शकों के सामने इस तरह की शानदार जीत ने टीम के उत्साह को चरम पर पहुंचा दिया है. यह मुकाबला सुपर-4 के अभियान के लिए भारत की असली परीक्षा होगी. 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow