Hindalco Industries Q1 Results: आदित्य बिड़ला ग्रुप की इस कंपनी को जबरदस्त मुनाफा, पहली तिमाही में प्रॉफिट 4000 करोड़ के पार
Hindalco Industries Q1 Results: आदित्य बिरला ग्रुप की स्टील कंपनी हिंडाल्को इंडस्ट्रीज ने मंगलवार को कारोबारी साल 2025-26 की जून तिमाही के नतीजे का ऐलान किया. इस दौरान कंपनी के कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट में 30 परसेंट का उछाल आया और यह 4,004 करोड़ रुपये तक पहुंच गया. कंपनी ने यह कामयाबी बेहतर परिचालन, लागत में काबू और बेहतर उत्पादों के मिश्रण से हासिल की है. कंपनी का रेवेन्यू भी उछला मंगलवार को जारी कंपनी के एक बयान के मुताबिक, आदित्य बिड़ला ग्रुप की इस कंपनी ने पिछले कारोबारी साल 2024-25 की पहली तिमाही के 3,074 करोड़ रुपये के मुकाबले इस बार ज्यादा कमाई की है. कंपनी ने बताया कि अप्रैल-जून तिमाही में एल्युमीनियम की औसत कीमत बढ़ने के चलते कंपनी का ऑपरेश्नल रेवेन्यू 13 परसेंट बढ़कर 64,232 करोड़ रुपये तक पहुंच गया. यह पिछले वर्ष की समान तिमाही में 57,013 करोड़ रुपये था. कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर सतीश पई ने कहा, ''FY25 में रिकॉर्ड प्रॉफिट कमाने के बाद हिंडाल्को ने बेहतर परिचालन, लागत नियंत्रण और बेहतर उत्पाद मिश्रण के दम पर पहली तिमाही में मजबूत प्रदर्शन के साथ अपनी विकास की गति को बनाए रखा.'' एल्युमीनियम के कारोबार से इतना हुआ मुनाफा घरेलू एल्युमीनियम कारोबार से कंपनी की तिमाही अपस्ट्रीम आय वित्त वर्ष 2025 की जून तिमाही के 8,839 करोड़ रुपये से 6 परसेंट बढ़कर 9,331 करोड़ रुपये हो गई. डाउनस्ट्रीम एल्युमीनियम कारोबार से आय 17 परसेंट बढ़कर 3,353 करोड़ रुपये तक पहुंच गई. पई कहते हैं, एल्युमीनियम इंडिया अपस्ट्रीम कारोबार ने 44 परसेंट के EBITDA मार्जिन के साथ इंडस्ट्री में अपना बेहतर प्रदर्शन जारी रखा. एल्युमीनियम इंडिया डाउनस्ट्रीम ने शानदार तिमाही दर्ज की और दोगुनी EBITDA वृद्धि के साथ अपना सबसे मजबूत तिमाही प्रदर्शन दर्ज किया. एल्युमीनियम के साथ तांबे का भी अच्छा कारोबार देश में तांबे कारोबार ने भी वित्त वर्ष 2025 की तिमाही के 119 KT से 4 परसेंट की बढ़त हासिल की. इसी के साथ यह 124 KT हो गई. पई ने कहा कि कम TC/RC (उपचार शुल्क और शोधन शुल्क) के बावजूद तांबा कारोबार ने अपने अनुमान के अनुरूप एक अच्छा EBITDA दिया. कंपनी ने कहा कि हिंडाल्को इंडस्ट्रीज की अमेरिकी सहायक कंपनी नोवेलिस के भी शिपमेंट में 1 परसेंट का उछाल आया. यह 963 केटी तक पहुंच चुकी है. इसमें बेवरेज कैन शिपमेंट का कंट्रीब्यूशन सबसे ज्यादा है. यह पिछले वर्ष की तिमाही के मुकाबले 8 परसेंट ज्यादा है. हिंडाल्को इंडस्ट्रीज लिमिटेड आदित्य बिड़ला ग्रुप की एक बहुत बड़ी मेटल कंपनी है. 28 अरब अमेरिकी डॉलर की यह कंपनी रेवेन्यू के हिसाब से दुनिया की सबसे बड़ी एल्युमीनियम कंपनी है और चीन के अलावा दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी कॉपर रॉड बनाने वाली कंपनी है. ये भी पढ़ें: Hindustan Aeronautics Limited ने किया Q1 नतीजे का ऐलान, 4 परसेंट तक गिरा कंपनी का मुनाफा

Hindalco Industries Q1 Results: आदित्य बिरला ग्रुप की स्टील कंपनी हिंडाल्को इंडस्ट्रीज ने मंगलवार को कारोबारी साल 2025-26 की जून तिमाही के नतीजे का ऐलान किया. इस दौरान कंपनी के कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट में 30 परसेंट का उछाल आया और यह 4,004 करोड़ रुपये तक पहुंच गया. कंपनी ने यह कामयाबी बेहतर परिचालन, लागत में काबू और बेहतर उत्पादों के मिश्रण से हासिल की है.
कंपनी का रेवेन्यू भी उछला
मंगलवार को जारी कंपनी के एक बयान के मुताबिक, आदित्य बिड़ला ग्रुप की इस कंपनी ने पिछले कारोबारी साल 2024-25 की पहली तिमाही के 3,074 करोड़ रुपये के मुकाबले इस बार ज्यादा कमाई की है. कंपनी ने बताया कि अप्रैल-जून तिमाही में एल्युमीनियम की औसत कीमत बढ़ने के चलते कंपनी का ऑपरेश्नल रेवेन्यू 13 परसेंट बढ़कर 64,232 करोड़ रुपये तक पहुंच गया. यह पिछले वर्ष की समान तिमाही में 57,013 करोड़ रुपये था.
कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर सतीश पई ने कहा, ''FY25 में रिकॉर्ड प्रॉफिट कमाने के बाद हिंडाल्को ने बेहतर परिचालन, लागत नियंत्रण और बेहतर उत्पाद मिश्रण के दम पर पहली तिमाही में मजबूत प्रदर्शन के साथ अपनी विकास की गति को बनाए रखा.''
एल्युमीनियम के कारोबार से इतना हुआ मुनाफा
घरेलू एल्युमीनियम कारोबार से कंपनी की तिमाही अपस्ट्रीम आय वित्त वर्ष 2025 की जून तिमाही के 8,839 करोड़ रुपये से 6 परसेंट बढ़कर 9,331 करोड़ रुपये हो गई. डाउनस्ट्रीम एल्युमीनियम कारोबार से आय 17 परसेंट बढ़कर 3,353 करोड़ रुपये तक पहुंच गई. पई कहते हैं, एल्युमीनियम इंडिया अपस्ट्रीम कारोबार ने 44 परसेंट के EBITDA मार्जिन के साथ इंडस्ट्री में अपना बेहतर प्रदर्शन जारी रखा. एल्युमीनियम इंडिया डाउनस्ट्रीम ने शानदार तिमाही दर्ज की और दोगुनी EBITDA वृद्धि के साथ अपना सबसे मजबूत तिमाही प्रदर्शन दर्ज किया.
एल्युमीनियम के साथ तांबे का भी अच्छा कारोबार
देश में तांबे कारोबार ने भी वित्त वर्ष 2025 की तिमाही के 119 KT से 4 परसेंट की बढ़त हासिल की. इसी के साथ यह 124 KT हो गई. पई ने कहा कि कम TC/RC (उपचार शुल्क और शोधन शुल्क) के बावजूद तांबा कारोबार ने अपने अनुमान के अनुरूप एक अच्छा EBITDA दिया. कंपनी ने कहा कि हिंडाल्को इंडस्ट्रीज की अमेरिकी सहायक कंपनी नोवेलिस के भी शिपमेंट में 1 परसेंट का उछाल आया. यह 963 केटी तक पहुंच चुकी है. इसमें बेवरेज कैन शिपमेंट का कंट्रीब्यूशन सबसे ज्यादा है. यह पिछले वर्ष की तिमाही के मुकाबले 8 परसेंट ज्यादा है.
हिंडाल्को इंडस्ट्रीज लिमिटेड आदित्य बिड़ला ग्रुप की एक बहुत बड़ी मेटल कंपनी है. 28 अरब अमेरिकी डॉलर की यह कंपनी रेवेन्यू के हिसाब से दुनिया की सबसे बड़ी एल्युमीनियम कंपनी है और चीन के अलावा दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी कॉपर रॉड बनाने वाली कंपनी है.
ये भी पढ़ें:
Hindustan Aeronautics Limited ने किया Q1 नतीजे का ऐलान, 4 परसेंट तक गिरा कंपनी का मुनाफा
What's Your Reaction?






