Hartalika Teej 2025: हर प्रहर में ऐसे करें शिव पूजा, मिलेगा मनचाहा फल!

Hartalika Teej 2025: अखंड सुहाग, सुखी वैवाहिक जीवन और अच्छे पति की कामना के लिए स्त्रियां 26 अगस्त को हरतालिका तीज व्रत रखेंगी. ये व्रत भाद्रपद माह के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को सूर्योदय से शुरू होकर अगले दिन सूर्योदय तक रखा जाता है. हरतालिका भगवान शिव के प्रति गहरी आस्था और भक्ति का प्रतीक है, जिसमें हर प्रहर में शिवलिंग को अलग-अलग वस्तुओं से उनकी आराधना की जाती है, आइए जानते हैं हरतालिका तीज पर चार प्रहर में किन-किन चीजों से भोलेनाथ का अभिषेक करें, भोग लगाएं. हरतालिका तीज 2025 चार प्रहर पूजा पहला प्रहर मुहूर्त - शाम 6.00 - रात 9.00 पूजा विधि - शिवलिंग को शुद्ध जल और दूध से स्नान कराए. मंत्र - 'ह्रीं ईशानाय नमः।' का जप करते हुए अभिषेक करें. भोग - खीर का भोग लगाएं. महत्व - स्वास्थ्य और दीर्घायु की प्राप्ति के लिए पहले प्रहर की पूजा का लाभ मिलता है. दूसरा प्रहर मुहूर्त - रात 9.00 - रात 12.00 विधि - शिवलिंग को दही से महादेव का अभिषेक करें. मंत्र - 'ह्रीं अघोराय नमः।' का जप करें। महत्व - धन और समृद्धि की प्राप्ति के लिए ऐसे करें अभिषेक. भोग - हलवा का भोग लगाएं. तीसरा प्रहर मुहूर्त- रात 12.00 - देर रात 3.00 विधि-  शिवलिंग का घी से अभिषेक करें. मंत्र - 'ह्रीं वामदेवाय नमः।' का जप करें. महत्व - संतान प्राप्ति के लिए ये उपाय कारगर है. भोग - मालपुए का भोग लगा सकते हैं चौथा प्रहर मुहूर्त - देर रात 3.00 - सुबह 6.00 बजे तक विधि - शिवलिंग पर शहद की धारा बनाकर अर्पित करें. मंत्र - 'ह्रीं सद्योजाताय नमः।' का जप करें। महत्व - मोक्ष की प्राप्ति के लिए इस विधि से पूजा करें. भोग - मौसमी फल का भोग लगाएं. Hartalika Teej 2025: हरतालिका तीज पहली बार करने वाले ध्यान रखें ये बातें, जानें संपूर्ण विधि Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें. 

Aug 25, 2025 - 18:30
 0
Hartalika Teej 2025: हर प्रहर में ऐसे करें शिव पूजा, मिलेगा मनचाहा फल!

Hartalika Teej 2025: अखंड सुहाग, सुखी वैवाहिक जीवन और अच्छे पति की कामना के लिए स्त्रियां 26 अगस्त को हरतालिका तीज व्रत रखेंगी. ये व्रत भाद्रपद माह के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को सूर्योदय से शुरू होकर अगले दिन सूर्योदय तक रखा जाता है.

हरतालिका भगवान शिव के प्रति गहरी आस्था और भक्ति का प्रतीक है, जिसमें हर प्रहर में शिवलिंग को अलग-अलग वस्तुओं से उनकी आराधना की जाती है, आइए जानते हैं हरतालिका तीज पर चार प्रहर में किन-किन चीजों से भोलेनाथ का अभिषेक करें, भोग लगाएं.

हरतालिका तीज 2025 चार प्रहर पूजा

पहला प्रहर मुहूर्त - शाम 6.00 - रात 9.00

  • पूजा विधि - शिवलिंग को शुद्ध जल और दूध से स्नान कराए.
  • मंत्र - 'ह्रीं ईशानाय नमः।' का जप करते हुए अभिषेक करें.
  • भोग - खीर का भोग लगाएं.
  • महत्व - स्वास्थ्य और दीर्घायु की प्राप्ति के लिए पहले प्रहर की पूजा का लाभ मिलता है.

दूसरा प्रहर मुहूर्त - रात 9.00 - रात 12.00

  • विधि - शिवलिंग को दही से महादेव का अभिषेक करें.
  • मंत्र - 'ह्रीं अघोराय नमः।' का जप करें।
  • महत्व - धन और समृद्धि की प्राप्ति के लिए ऐसे करें अभिषेक.
  • भोग - हलवा का भोग लगाएं.

तीसरा प्रहर मुहूर्त- रात 12.00 - देर रात 3.00

  • विधि-  शिवलिंग का घी से अभिषेक करें.
  • मंत्र - 'ह्रीं वामदेवाय नमः।' का जप करें.
  • महत्व - संतान प्राप्ति के लिए ये उपाय कारगर है.
  • भोग - मालपुए का भोग लगा सकते हैं

चौथा प्रहर मुहूर्त - देर रात 3.00 - सुबह 6.00 बजे तक

  • विधि - शिवलिंग पर शहद की धारा बनाकर अर्पित करें.
  • मंत्र - 'ह्रीं सद्योजाताय नमः।' का जप करें।
  • महत्व - मोक्ष की प्राप्ति के लिए इस विधि से पूजा करें.
  • भोग - मौसमी फल का भोग लगाएं.

Hartalika Teej 2025: हरतालिका तीज पहली बार करने वाले ध्यान रखें ये बातें, जानें संपूर्ण विधि

Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें. 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow