Gautam Adani at Jagannath Rath Yatra Live: थोड़ी देर में पुरी पहुंचेंगे गौतम अडानी, भगवान जगन्नाथ के करेंगे दर्शन

Gautam Adani at Jagannath Rath Yatra: अडानी ग्रुप ने जिस तरह प्रयागराज महाकुंभ में भक्तों के लिए 'प्रसाद सेवा' की व्यवस्था की थी, उसी तरह ओडिशा के पुरी में चल रही जगन्नाथ रथ यात्रा में भी प्रसाद सेवा की व्यवस्था की है. अडानी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडानी परिवार समेत जगन्नाथ रथ यात्रा में शामिल हो रहे हैं. वह महाप्रसाद सेवा भी करेंगे. 12 दिनों तक चलने वाली इस रथयात्रा में भक्तों का सैलाब उमड़ पड़ा है. देश-विदेश के कोने-कोने से श्रद्धालु भगवान जगन्नाथ के दर्शन के लिए पुरी पहुंचे हुए हैं. गौतम अडानी भी आज प्रभु के दर्शन-पूजन के लिए पुरी पहुंचे हुए हैं. आज भगवान जगन्नाथ के दर्शन के बाद वह भक्तों को महाप्रसाद का वितरण करेंगे. बता दें कि अडानी ग्रुप ने इस्कॉन के साथ मिलकर पुरी में 26 जून से 8 जुलाई तक रथयात्रा के दौरान तीर्थयात्रियों और अग्रिम पंक्ति के अधिकारियों के लिए 'प्रसाद सेवा' शुरू किया है. इसके तहत उन्हें स्वच्छ, पौष्टिक खाना परोसा जाएगा. बिजनेस टायकून अडानी का मानना है कि 'नर सेवा ही, नारायण सेवा है और सेवा ही साधना है.' मौजूदा समय में इस्कॉन के गवर्निंग बॉडी कमीशन के सदस्य व सन्यासी गौरांग दास ने अपने सोशल मीडिया में कहा कि पुरी में इस वक्त भीषण और ओडिशा के स्थानीय तीर्थयात्रियों की पसंद को देखते हुए 'प्रसाद सेवा'  के मेन्यू में पखाल (शरीर को ठंडक देने वाला चावल का व्यंजन), खटाई (आम का व्यंजन), दालमा, खाजा, हलवा और जूस शामिल किया गया है. 

Jun 28, 2025 - 13:30
 0
Gautam Adani at Jagannath Rath Yatra Live: थोड़ी देर में पुरी पहुंचेंगे गौतम अडानी, भगवान जगन्नाथ के करेंगे दर्शन

Gautam Adani at Jagannath Rath Yatra: अडानी ग्रुप ने जिस तरह प्रयागराज महाकुंभ में भक्तों के लिए 'प्रसाद सेवा' की व्यवस्था की थी, उसी तरह ओडिशा के पुरी में चल रही जगन्नाथ रथ यात्रा में भी प्रसाद सेवा की व्यवस्था की है. अडानी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडानी परिवार समेत जगन्नाथ रथ यात्रा में शामिल हो रहे हैं. वह महाप्रसाद सेवा भी करेंगे.

12 दिनों तक चलने वाली इस रथयात्रा में भक्तों का सैलाब उमड़ पड़ा है. देश-विदेश के कोने-कोने से श्रद्धालु भगवान जगन्नाथ के दर्शन के लिए पुरी पहुंचे हुए हैं. गौतम अडानी भी आज प्रभु के दर्शन-पूजन के लिए पुरी पहुंचे हुए हैं. आज भगवान जगन्नाथ के दर्शन के बाद वह भक्तों को महाप्रसाद का वितरण करेंगे. बता दें कि अडानी ग्रुप ने इस्कॉन के साथ मिलकर पुरी में 26 जून से 8 जुलाई तक रथयात्रा के दौरान तीर्थयात्रियों और अग्रिम पंक्ति के अधिकारियों के लिए 'प्रसाद सेवा' शुरू किया है. इसके तहत उन्हें स्वच्छ, पौष्टिक खाना परोसा जाएगा.

बिजनेस टायकून अडानी का मानना है कि 'नर सेवा ही, नारायण सेवा है और सेवा ही साधना है.' मौजूदा समय में इस्कॉन के गवर्निंग बॉडी कमीशन के सदस्य व सन्यासी गौरांग दास ने अपने सोशल मीडिया में कहा कि पुरी में इस वक्त भीषण और ओडिशा के स्थानीय तीर्थयात्रियों की पसंद को देखते हुए 'प्रसाद सेवा'  के मेन्यू में पखाल (शरीर को ठंडक देने वाला चावल का व्यंजन), खटाई (आम का व्यंजन), दालमा, खाजा, हलवा और जूस शामिल किया गया है. 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow