Facebook वीडियो पर 1,000 व्यूज आ जाएं तो कितने पैसे मिलते हैं? जानकर होश उड़ जाएंगे
YouTube की तरह Facebook भी क्रिएटर्स को पैसा कमाने का मौका देती है. जिन क्रिएटर्स के वीडियो पर मिलियन्स में व्यूज आते हैं, वो हर महीने अच्छी कमाई कर लेते हैं. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से होने वाली कमाई को देखते हुए अब बड़ी संख्या में लोग रेगुलर जॉब्स छोड़कर क्रिएटर्स बन रहे हैं और फेसबुक, यूट्यूब समेत कई अलग-अलग प्लेटफॉर्म्स के लिए कंटेट जनरेट कर रहे हैं. इससे अच्छी कमाई के मौके हैं. आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि वीडियो पर 1,000 व्यूज आने पर फेसबुक क्रिएटर्स को कितना पैसा देती है. फेसबुक पर कैसे होती है कमाई? कंटेट क्रिएटर्स को अपनी कमाई बढ़ाने के लिए यह पता होना जरूरी है कि व्यूज के आधार पर फेसबुक कितना पैसा देती है. रील्स या लंबे वीडियो पर व्यूज के हिसाब से कमाई कई चीजों पर निर्भर करती है. इनमें एंगेंजमेंट मेट्रिक्स और ऑडियंस डेमोग्राफिक्स आदि कई फैक्टर्स का रोल रहता है. फेसबुक पर कमाई के लिए क्रिएटर्स का कंपनी के मॉनेटाइजेशन प्रोग्राम में शामिल होना जरूरी है. कितना पैसा देती है फेसबुक? 1,000 व्यूज पर फेसबुक आमतौर पर 1-3 डॉलर (लगभग 88 रुपये से लेकर 264 रुपये) तक दे सकती है, लेकिन यह कंटेट क्वालिटी, दर्शकों की लोकेशन और एंगेजमेंट लेवल समेत कई चीजों पर निर्भर करता है. कुछ रिपोर्ट्स में कहा गया है कि 2025 में Reels पर फेसबुक ने ज्यादा पैसा देना शुरू किया है. अब हाई-परफॉर्मिंग कंटेट पर हर व्यूज पर 15-50 रुपये तक भी कमाए जा सकते हैं. इन चीजों से पड़ता है कमाई पर असर फेसबुक से होने वाली कमाई पर सबसे बड़ा असर Ad Performance का पड़ता है. अगर किसी वीडियो पर दिख रहे विज्ञापन पर अधिक लोग क्लिक कर रहे हैं तो इससे ज्यादा कमाई होती है. इसके अलावा अगर अमेरिका और इंग्लैंड जैसे विकसित देशों के लोग अधिक वीडियो देख रहे हैं तो भारतीय दर्शकों की तुलना में उनके व्यूज से अधिक कमाई होती है. क्रिएटर्स को ज्यादा कमाई के लिए अपने कंटेट की क्वालिटी टॉप लेवल की रखनी चाहिए. साथ ही उन्हें अपने दर्शकों के साथ ज्यादा से ज्यादा एंगेज रहना चाहिए. ये तरीके भी कमाई बढ़ाने के काम आते हैं. ये भी पढ़ें- Apple iPhone 17 Series Launch: कब, कहां और कितने बजे देख सकते हैं इवेंट की Live Streaming? जान लें हर डिटेल

YouTube की तरह Facebook भी क्रिएटर्स को पैसा कमाने का मौका देती है. जिन क्रिएटर्स के वीडियो पर मिलियन्स में व्यूज आते हैं, वो हर महीने अच्छी कमाई कर लेते हैं. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से होने वाली कमाई को देखते हुए अब बड़ी संख्या में लोग रेगुलर जॉब्स छोड़कर क्रिएटर्स बन रहे हैं और फेसबुक, यूट्यूब समेत कई अलग-अलग प्लेटफॉर्म्स के लिए कंटेट जनरेट कर रहे हैं. इससे अच्छी कमाई के मौके हैं. आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि वीडियो पर 1,000 व्यूज आने पर फेसबुक क्रिएटर्स को कितना पैसा देती है.
फेसबुक पर कैसे होती है कमाई?
कंटेट क्रिएटर्स को अपनी कमाई बढ़ाने के लिए यह पता होना जरूरी है कि व्यूज के आधार पर फेसबुक कितना पैसा देती है. रील्स या लंबे वीडियो पर व्यूज के हिसाब से कमाई कई चीजों पर निर्भर करती है. इनमें एंगेंजमेंट मेट्रिक्स और ऑडियंस डेमोग्राफिक्स आदि कई फैक्टर्स का रोल रहता है. फेसबुक पर कमाई के लिए क्रिएटर्स का कंपनी के मॉनेटाइजेशन प्रोग्राम में शामिल होना जरूरी है.
कितना पैसा देती है फेसबुक?
1,000 व्यूज पर फेसबुक आमतौर पर 1-3 डॉलर (लगभग 88 रुपये से लेकर 264 रुपये) तक दे सकती है, लेकिन यह कंटेट क्वालिटी, दर्शकों की लोकेशन और एंगेजमेंट लेवल समेत कई चीजों पर निर्भर करता है. कुछ रिपोर्ट्स में कहा गया है कि 2025 में Reels पर फेसबुक ने ज्यादा पैसा देना शुरू किया है. अब हाई-परफॉर्मिंग कंटेट पर हर व्यूज पर 15-50 रुपये तक भी कमाए जा सकते हैं.
इन चीजों से पड़ता है कमाई पर असर
फेसबुक से होने वाली कमाई पर सबसे बड़ा असर Ad Performance का पड़ता है. अगर किसी वीडियो पर दिख रहे विज्ञापन पर अधिक लोग क्लिक कर रहे हैं तो इससे ज्यादा कमाई होती है. इसके अलावा अगर अमेरिका और इंग्लैंड जैसे विकसित देशों के लोग अधिक वीडियो देख रहे हैं तो भारतीय दर्शकों की तुलना में उनके व्यूज से अधिक कमाई होती है. क्रिएटर्स को ज्यादा कमाई के लिए अपने कंटेट की क्वालिटी टॉप लेवल की रखनी चाहिए. साथ ही उन्हें अपने दर्शकों के साथ ज्यादा से ज्यादा एंगेज रहना चाहिए. ये तरीके भी कमाई बढ़ाने के काम आते हैं.
ये भी पढ़ें-
What's Your Reaction?






