DPL 2025: आखिरी ओवर में 7 रन डिफेंड कर ईस्ट दिल्ली ने जीता रोमांचक मुकाबला, जानिए मैच में क्या कुछ हुआ

दिल्ली प्रीमियर लीग के दूसरे संस्करण के 17वें मैच में ईस्ट दिल्ली राइडर्स ने रोमांचक मुकाबले में वेस्ट दिल्ली लायंस को 2 रनों से हराया. 159 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए 19 ओवरों के बाद वेस्ट दिल्ली का स्कोर 152/5 था, आखिरी ओवर में जीत के लिए 7 रन चाहिए थे. मयंक गुसैन और नमन तिवारी क्रीज पर थे, नितीश राणा ने आखिरी ओवर आशीष मीणा के हाथों में दिया. आशीष मीणा ने पहली ही गेंद पर मयंक को अर्पित राणा के हाथों कैच आउट कराया. इसके बाद दूसरी और तीसरी गेंद पर 1-1 रन दिया, चौथी गेंद डॉट और पांचवी गेंद पर तिषांत डाबला रन आउट हो गए. आखिरी गेंद पर ड्रा के लिए 4 रन चाहिए थे, लेकिन इस पर भगवान सिंह 2 रन ही ले सके और इस तरह ईस्ट दिल्ली राइडर्स ने एक रोमांचक मुकाबले में 2 रनों से जीत दर्ज की. इससे पहले 159 रनों का पीछा करते हुए वेस्ट दिल्ली लायंस के ओपनर्स ने विस्फोटक शुरुआत दिलाई थी. कृष यादव (44) और अंकित कुमार (42) ने पहले विकेट के लिए 4.3 ओवरों में 63 रन बनाए. इसके बाद आयुष दोसेजा (26) और मयंक गुसैन (27) ने अच्छी पारी खेली, लेकिन वह टीम को जीत तक नहीं पहुंचा सके. अर्पित राणा बने प्लेयर ऑफ़ द मैच इससे पहले ईस्ट दिल्ली राइडर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 158 रन बनाए थे. ओपनर अर्पित राणा ने 47 गेंदों में 71 रनों की धुआंधार पारी खेली थी, इसमें उन्होंने 3 छक्के और 7 चौके जड़े. इसके बाद हार्दिक शर्मा ने भी शानदार शतकीय पारी खेली, उन्होंने 37 गेंदों में 4 छक्के और 2 चौकों की मदद से 50 रन बनाए. अर्पित राणा को प्लेयर ऑफ़ द मैच चुना गया. The winning moment of East Delhi Riders! ❤️Arpit Rana | West Delhi Lions | East Delhi Riders | Nitish Rana | Anuj Rawat | #AdaniDPL2025 #DPL #Delhi #Cricket pic.twitter.com/dugPI2h65H — Delhi Premier League T20 (@DelhiPLT20) August 10, 2025 DPL 2025 की अंक तालिका में टॉप पर काबिज ईस्ट दिल्ली दिल्ली प्रीमियर लीग में रविवार, 10 अगस्त को हुए मुकाबलों के बाद ईस्ट दिल्ली राइडर्स पहले नंबर पर है. टीम ने 6 में से 4 मैच जीते हैं और 1 हारा है, उनके 9 पॉइंट्स हैं. वेस्ट दिल्ली लायंस की ये दूसरी हार थी, उन्होंने 4 में से 2 मैच जीते हैं और उनके 4 पॉइंट्स हैं. 7 पॉइंट्स के साथ सेंट्रल दिल्ली किंग्स दूसरे और नार्थ दिल्ली स्ट्राइकर्स 4 पॉइंट्स के साथ चौथे स्थान पर है. 5वें नंबर पर 4 अंकों के साथ पुरानी दिल्ली 6 और आउटर दिल्ली वारियर्स 3 अंकों के साथ छठे नंबर पर है. 7वें नंबर पर 2 अंकों के साथ न्यू दिल्ली टाइगर्स और सबसे आखिरी में 8वें नंबर पर साउथ दिल्ली सुपरस्टार्ज है. साउथ दिल्ली ने अभी तक कोई मैच नहीं जीता है, उन्होंने 4 में से 3 मैच हारे हैं.

Aug 11, 2025 - 09:30
 0
DPL 2025: आखिरी ओवर में 7 रन डिफेंड कर ईस्ट दिल्ली ने जीता रोमांचक मुकाबला, जानिए मैच में क्या कुछ हुआ

दिल्ली प्रीमियर लीग के दूसरे संस्करण के 17वें मैच में ईस्ट दिल्ली राइडर्स ने रोमांचक मुकाबले में वेस्ट दिल्ली लायंस को 2 रनों से हराया. 159 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए 19 ओवरों के बाद वेस्ट दिल्ली का स्कोर 152/5 था, आखिरी ओवर में जीत के लिए 7 रन चाहिए थे. मयंक गुसैन और नमन तिवारी क्रीज पर थे, नितीश राणा ने आखिरी ओवर आशीष मीणा के हाथों में दिया.

आशीष मीणा ने पहली ही गेंद पर मयंक को अर्पित राणा के हाथों कैच आउट कराया. इसके बाद दूसरी और तीसरी गेंद पर 1-1 रन दिया, चौथी गेंद डॉट और पांचवी गेंद पर तिषांत डाबला रन आउट हो गए. आखिरी गेंद पर ड्रा के लिए 4 रन चाहिए थे, लेकिन इस पर भगवान सिंह 2 रन ही ले सके और इस तरह ईस्ट दिल्ली राइडर्स ने एक रोमांचक मुकाबले में 2 रनों से जीत दर्ज की.

इससे पहले 159 रनों का पीछा करते हुए वेस्ट दिल्ली लायंस के ओपनर्स ने विस्फोटक शुरुआत दिलाई थी. कृष यादव (44) और अंकित कुमार (42) ने पहले विकेट के लिए 4.3 ओवरों में 63 रन बनाए. इसके बाद आयुष दोसेजा (26) और मयंक गुसैन (27) ने अच्छी पारी खेली, लेकिन वह टीम को जीत तक नहीं पहुंचा सके.

अर्पित राणा बने प्लेयर ऑफ़ द मैच

इससे पहले ईस्ट दिल्ली राइडर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 158 रन बनाए थे. ओपनर अर्पित राणा ने 47 गेंदों में 71 रनों की धुआंधार पारी खेली थी, इसमें उन्होंने 3 छक्के और 7 चौके जड़े. इसके बाद हार्दिक शर्मा ने भी शानदार शतकीय पारी खेली, उन्होंने 37 गेंदों में 4 छक्के और 2 चौकों की मदद से 50 रन बनाए. अर्पित राणा को प्लेयर ऑफ़ द मैच चुना गया.

DPL 2025 की अंक तालिका में टॉप पर काबिज ईस्ट दिल्ली

दिल्ली प्रीमियर लीग में रविवार, 10 अगस्त को हुए मुकाबलों के बाद ईस्ट दिल्ली राइडर्स पहले नंबर पर है. टीम ने 6 में से 4 मैच जीते हैं और 1 हारा है, उनके 9 पॉइंट्स हैं. वेस्ट दिल्ली लायंस की ये दूसरी हार थी, उन्होंने 4 में से 2 मैच जीते हैं और उनके 4 पॉइंट्स हैं. 7 पॉइंट्स के साथ सेंट्रल दिल्ली किंग्स दूसरे और नार्थ दिल्ली स्ट्राइकर्स 4 पॉइंट्स के साथ चौथे स्थान पर है.

5वें नंबर पर 4 अंकों के साथ पुरानी दिल्ली 6 और आउटर दिल्ली वारियर्स 3 अंकों के साथ छठे नंबर पर है. 7वें नंबर पर 2 अंकों के साथ न्यू दिल्ली टाइगर्स और सबसे आखिरी में 8वें नंबर पर साउथ दिल्ली सुपरस्टार्ज है. साउथ दिल्ली ने अभी तक कोई मैच नहीं जीता है, उन्होंने 4 में से 3 मैच हारे हैं.

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow