Delhi Rain: दिल्ली-NCR में भारी बारिश, 130 से ज्यादा फ्लाइट्स लेट, IGI एयरपोर्ट ने जारी की एडवाइजरी
दिल्ली-एनसीआर में हुई भारी बारिश की वजह से कई जगह जलजमाव हो गया है. दिल्ली के मौसम की वजह से एक सड़कों पर ट्रैफिक जाम हो गया है, जबकि 130 से ज्यादा उड़ानें प्रभावित हुई हैं. दिल्ली एयरपोर्ट की ओर से यात्रियों के लिए एडवाइजरी जारी की गई है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने दिल्ली के लिए रेड अलर्ट जारी किया है. दिल्ली में पंचकुइयां मार्ग, मथुरा रोड और कनॉट प्लेस समेत कई इलाकों में जलभराव की खबर है. दिल्ली एयरपोर्ट ने एक बयान में कहा कि उड़ान परिचालन फिलहाल सामान्य है, हालांकि कई उड़ानों में देरी की खबर है. Passenger Advisory issued at 00:10 Hours#DelhiAirport #PassengerAdvisory #DELAdvisory pic.twitter.com/ijnzu31Dq2 — Delhi Airport (@DelhiAirport) August 8, 2025 दिल्ली एयरपोर्ट की तरफ से एक्स पर एक पोस्ट में कहा गया कि भारतीय मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार, दिल्ली में मौसम खराब है. हालांकि दिल्ली हवाई अड्डे पर सभी उड़ानें वर्तमान में सामान्य हैं. हमारी ऑन-ग्राउंड टीमें सभी हितधारकों के साथ मिलकर काम कर रही हैं, ताकि आपकी यात्रा बिना किसी परेशानी के हो." फ्लाइट राडार के आंकड़ों के अनुसार, शनिवार सुबह तक 135 उड़ानें लेट हुईं. उड़ान ट्रैकिंग वेबसाइट के अनुसार इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे से 15 उड़ानें देरी से निकलीं, जबकि 120 बाहर जाने वाली फ्लाइट भी अपने निर्धारित समय से लेट थीं. इंडिगो ने जारी की एडवाइजरी इंडिगो ने एक्स पर एक एडवाइजरी जारी कर यात्रियों को शहर में यातायात जाम के प्रति आगाह किया. एयरलाइन ने यात्रियों को समय से पहले हवाई अड्डे पहुंचने और संभव हो तो वैकल्पिक मार्ग अपनाने की सलाह दी. एडवाइजरी में कहा गया कि आज हुई भारी बारिश के कारण दिल्ली में कई सड़कों पर पानी भरा हुआ है. ऐसे में कृपया अतिरिक्त समय लें और हो सके तो कोई दूसरा रास्ता चुनें और हवाई अड्डे के लिए रवाना होने से पहले हमारी वेबसाइट या ऐप पर अपनी उड़ान की स्थिति जांच लें. हमारी टीमें चीज़ों को सुचारू रूप से चलाने और आपकी यात्रा में सहयोग करने के लिए काम कर रही है. स्पाइसजेट ने भी एक एडवाइजरी जारी कर कहा है कि भारी बारिश के कारण दिल्ली एयरपोर्ट पर आने वाली फ्लाइट और यहां से जाने वाली उड़ानें प्रभावित हो सकती हैं. ये भी पढ़ें 'हलफनामा दें या फिर देश से माफी मांगें', राहुल गांधी के आरोपों पर चुनाव आयोग की दो टूक

दिल्ली-एनसीआर में हुई भारी बारिश की वजह से कई जगह जलजमाव हो गया है. दिल्ली के मौसम की वजह से एक सड़कों पर ट्रैफिक जाम हो गया है, जबकि 130 से ज्यादा उड़ानें प्रभावित हुई हैं. दिल्ली एयरपोर्ट की ओर से यात्रियों के लिए एडवाइजरी जारी की गई है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने दिल्ली के लिए रेड अलर्ट जारी किया है.
दिल्ली में पंचकुइयां मार्ग, मथुरा रोड और कनॉट प्लेस समेत कई इलाकों में जलभराव की खबर है. दिल्ली एयरपोर्ट ने एक बयान में कहा कि उड़ान परिचालन फिलहाल सामान्य है, हालांकि कई उड़ानों में देरी की खबर है.
Passenger Advisory issued at 00:10 Hours#DelhiAirport #PassengerAdvisory #DELAdvisory pic.twitter.com/ijnzu31Dq2 — Delhi Airport (@DelhiAirport) August 8, 2025
दिल्ली एयरपोर्ट की तरफ से एक्स पर एक पोस्ट में कहा गया कि भारतीय मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार, दिल्ली में मौसम खराब है. हालांकि दिल्ली हवाई अड्डे पर सभी उड़ानें वर्तमान में सामान्य हैं. हमारी ऑन-ग्राउंड टीमें सभी हितधारकों के साथ मिलकर काम कर रही हैं, ताकि आपकी यात्रा बिना किसी परेशानी के हो."
फ्लाइट राडार के आंकड़ों के अनुसार, शनिवार सुबह तक 135 उड़ानें लेट हुईं. उड़ान ट्रैकिंग वेबसाइट के अनुसार इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे से 15 उड़ानें देरी से निकलीं, जबकि 120 बाहर जाने वाली फ्लाइट भी अपने निर्धारित समय से लेट थीं.
इंडिगो ने जारी की एडवाइजरी
इंडिगो ने एक्स पर एक एडवाइजरी जारी कर यात्रियों को शहर में यातायात जाम के प्रति आगाह किया. एयरलाइन ने यात्रियों को समय से पहले हवाई अड्डे पहुंचने और संभव हो तो वैकल्पिक मार्ग अपनाने की सलाह दी. एडवाइजरी में कहा गया कि आज हुई भारी बारिश के कारण दिल्ली में कई सड़कों पर पानी भरा हुआ है. ऐसे में कृपया अतिरिक्त समय लें और हो सके तो कोई दूसरा रास्ता चुनें और हवाई अड्डे के लिए रवाना होने से पहले हमारी वेबसाइट या ऐप पर अपनी उड़ान की स्थिति जांच लें. हमारी टीमें चीज़ों को सुचारू रूप से चलाने और आपकी यात्रा में सहयोग करने के लिए काम कर रही है.
स्पाइसजेट ने भी एक एडवाइजरी जारी कर कहा है कि भारी बारिश के कारण दिल्ली एयरपोर्ट पर आने वाली फ्लाइट और यहां से जाने वाली उड़ानें प्रभावित हो सकती हैं.
ये भी पढ़ें
'हलफनामा दें या फिर देश से माफी मांगें', राहुल गांधी के आरोपों पर चुनाव आयोग की दो टूक
What's Your Reaction?






