Congress MP Imran Masood: 'भारत-पाकिस्तान मैच से सरकार को फायदा', कांग्रेस सांसद इमरान मसूद का तीखा बयान

कांग्रेस सांसद इमरान मसूद ने दिल्ली के अपने आवास पर बैठक बुलाई, जहां पर उन्होंने पंचायत चुनाव की तैयारियों को लेकर कार्यकर्ताओं से बातचीत की. इस दौरान सहारनपुर लोकसभा सांसद इमरान मसूद ने कहा कि जिला पंचायत का चुनाव सर पर आ गया है, तैयारी करनी है. जिला पंचायत के चुनाव की तैयारी को लेकर ही मीटिंग बुलाई गई है.  वोट चोरी के मामले को लेकर इमरान मसूद ने कहा कि 24 तारीख को हमारा वोट चोरी को लेकर प्रदर्शन है. उस दिन हम 24 तारीख को यात्रा निकालेंगे,  क्योंकि अब 'वोट चोर गद्दी छोड़' का नारा पूरे देश में सुपरहिट हो गया है. बिहार से जो चिंगारी जली है वह पूरे देश में अलख जगाने का काम कर रही. भारत-पाकिस्तान के मैच को लेकर दिया बयानभारत-पाकिस्तान के मैच को लेकर उन्होंने कहा कि हमारी बहनों के सिंदूर उजड़ गए, लेकिन उनका खेल खिलवाकर पैसे कमाने पर ध्यान हैं. जिन्हें पैसे कमाने हैं वह खेल खेलेंगे. उनमें नाम की देशभक्ति है. हमारी बहनों के सिंदूर उजड़े और तुम्हें शर्म नहीं आ रही कि हम मैच खेलेंगे. टीवी पर अपने सारे ड्रामे बंद कर दिए और पाकिस्तान के सारे कलाकार बंद कर दिए तो क्रिकेट अछूता क्यों. क्योंकि आपकी जेब में पैसा जाता है. धंधा मिलता है. पाकिस्तान के साथ धंधा बहेगा. जहां पैसा रहेगा वहां मोदी जी काम करेंगे अडानी और अंबानी के लिए काम करेंगे. ED को बनाया सर्वशक्तिमान इमरान मसूद ने कहा कि ऑनलाइन गेमिंग  से जुड़ा जो विधेयक है उस पर चर्चा होती तो हम कुछ अमेंडमेंट दे सकते थे. ये विधेयक छोटी पार्टियों एवं दलों को तोड़ने का काम करेगा. ED को आपने इतना सर्वशक्तिमान कर दिया है कि वह किसी को भी उठाकर 30 दिन तक जेल के अंदर रख सकती है.  चुनाव आयोग को लेकर दागे सवालकांग्रेस सांसद इमरान मसूद वोट चोरी के आरोपों के संबंध पर चुनाव आयोग पर सवालिया निशान खड़ा कर दिया. उन्होंने कहा कि उनके पास तो चेहरा दिखाने लायक भी जगह नहीं बची है. राहुल जी ने सवाल खड़े किए इसका एक का भी जवाब अभी तक नहीं दे पाए. उन्होंने मरे हुए लोगों के वोट बना दिए, जिन्होंने 24 में वोट किया उनके आपने वोट काट दिए. 64 लाख वोट आप एक प्रदेश के अंदर काट दोगे तो लोकतंत्र कहां बचेगा. लोकतंत्र के मायने क्या रह गए. मैं सभी से कहना चाहता हूं वोट बनवाना और वोट डालना आपका अधिकार है. हमारे लोग नेताओं के चक्कर में रहते हैं, लेकिन मेरा कहना है आप अपने वोट खुद बनवाओ पता नहीं यह कल को क्या कर दें. अपने कागज तैयार रखें.  ये भी पढ़ें: हिंदू पक्ष से सुप्रीम कोर्ट ने पूछा- संभल शाही जामा मस्जिद पर नहीं लगता प्लेसेस ऑफ वर्शिप एक्ट, किस फैसले में कहा है?

Aug 22, 2025 - 16:30
 0
Congress MP Imran Masood: 'भारत-पाकिस्तान मैच से सरकार को फायदा', कांग्रेस सांसद इमरान मसूद का तीखा बयान

कांग्रेस सांसद इमरान मसूद ने दिल्ली के अपने आवास पर बैठक बुलाई, जहां पर उन्होंने पंचायत चुनाव की तैयारियों को लेकर कार्यकर्ताओं से बातचीत की. इस दौरान सहारनपुर लोकसभा सांसद इमरान मसूद ने कहा कि जिला पंचायत का चुनाव सर पर आ गया है, तैयारी करनी है. जिला पंचायत के चुनाव की तैयारी को लेकर ही मीटिंग बुलाई गई है. 

वोट चोरी के मामले को लेकर इमरान मसूद ने कहा कि 24 तारीख को हमारा वोट चोरी को लेकर प्रदर्शन है. उस दिन हम 24 तारीख को यात्रा निकालेंगे,  क्योंकि अब 'वोट चोर गद्दी छोड़' का नारा पूरे देश में सुपरहिट हो गया है. बिहार से जो चिंगारी जली है वह पूरे देश में अलख जगाने का काम कर रही.

भारत-पाकिस्तान के मैच को लेकर दिया बयान
भारत-पाकिस्तान के मैच को लेकर उन्होंने कहा कि हमारी बहनों के सिंदूर उजड़ गए, लेकिन उनका खेल खिलवाकर पैसे कमाने पर ध्यान हैं. जिन्हें पैसे कमाने हैं वह खेल खेलेंगे. उनमें नाम की देशभक्ति है. हमारी बहनों के सिंदूर उजड़े और तुम्हें शर्म नहीं आ रही कि हम मैच खेलेंगे. टीवी पर अपने सारे ड्रामे बंद कर दिए और पाकिस्तान के सारे कलाकार बंद कर दिए तो क्रिकेट अछूता क्यों. क्योंकि आपकी जेब में पैसा जाता है. धंधा मिलता है. पाकिस्तान के साथ धंधा बहेगा. जहां पैसा रहेगा वहां मोदी जी काम करेंगे अडानी और अंबानी के लिए काम करेंगे.

ED को बनाया सर्वशक्तिमान 
इमरान मसूद ने कहा कि ऑनलाइन गेमिंग  से जुड़ा जो विधेयक है उस पर चर्चा होती तो हम कुछ अमेंडमेंट दे सकते थे. ये विधेयक छोटी पार्टियों एवं दलों को तोड़ने का काम करेगा. ED को आपने इतना सर्वशक्तिमान कर दिया है कि वह किसी को भी उठाकर 30 दिन तक जेल के अंदर रख सकती है. 

चुनाव आयोग को लेकर दागे सवाल
कांग्रेस सांसद इमरान मसूद वोट चोरी के आरोपों के संबंध पर चुनाव आयोग पर सवालिया निशान खड़ा कर दिया. उन्होंने कहा कि उनके पास तो चेहरा दिखाने लायक भी जगह नहीं बची है. राहुल जी ने सवाल खड़े किए इसका एक का भी जवाब अभी तक नहीं दे पाए. उन्होंने मरे हुए लोगों के वोट बना दिए, जिन्होंने 24 में वोट किया उनके आपने वोट काट दिए. 64 लाख वोट आप एक प्रदेश के अंदर काट दोगे तो लोकतंत्र कहां बचेगा. लोकतंत्र के मायने क्या रह गए. मैं सभी से कहना चाहता हूं वोट बनवाना और वोट डालना आपका अधिकार है. हमारे लोग नेताओं के चक्कर में रहते हैं, लेकिन मेरा कहना है आप अपने वोट खुद बनवाओ पता नहीं यह कल को क्या कर दें. अपने कागज तैयार रखें. 

ये भी पढ़ें: हिंदू पक्ष से सुप्रीम कोर्ट ने पूछा- संभल शाही जामा मस्जिद पर नहीं लगता प्लेसेस ऑफ वर्शिप एक्ट, किस फैसले में कहा है?

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow