CM योगी की BCCI से बड़ी मांग, कहा- 25 करोड़ वाले यूपी में रणजी की हो 4 टीमें
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (UP CM Yogi Adityanath) ने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) से आग्रह किया है कि उत्तर प्रदेश को 4 रणजी टीम दी जाएं. उन्होंने इसका कारण यूपी की 25 करोड़ की आबादी को बताया और चार टीम होने से युवाओं को अधिक मौके मिल सकेंगे. मुख्यमंत्री ने यूपी टी20 लीग फाइनल मैच से पूर्व आयोजित कार्यक्रम में कही. यूपी को मिलें 4 रणजी टीम - सीएम योगी सीएम योगी ने कहा, "यूपी के खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करने के लिए एक मंच मिलना चाहिए. इस राज्य ने इंटरनेशनल लेवल के कई खिलाड़ी तैयार किए हैं. चूंकि यूपी 25 करोड़ की बड़ी आबादी वाला राज्य है, इसलिए मैं BCCI से मांग करता हूं कि यूपी को कम से कम चार टीम मिलें." मुंबई और गुजरात सहित कुछ राज्यों की एक से अधिक टीम है, लेकिन उत्तर प्रदेश की एक से अधिक टीम की मांग लंबे समय से चल रही है. बता दें कि मुख्यमंत्री ने यह मांग BCCI के अंतरिम प्रेसिडेंट राजीव शुक्ला की अध्यक्षता में की है. पूर्व रणजी क्रिकेटर मोहसिन रजा भी लंबे समय से यूपी के लिए डोमेस्टिक क्रिकेट में एक से अधिक टीम की मांग करते आए हैं. उन्होंने यह भी कहा कि यूपी टी20 लीग युवाओं के लिए एक बेहतरीन टूर्नामेंट है. उन्होंने यह भी कहा कि सरकार राज्य में कई सारे स्टेडियम बना रही है. यूपी में खेलों का नया दौर सीएम योगी ने कहा कि राज्य में खेलों को बढ़ावा देने का व्यापक प्रयास किए जा रहे हैं और वाराणसी में बड़ा स्टेडियम भी तैयार किया जा रहा है. उसका 70 प्रतिशत काम पूरा हो चुका है. वहीं अयोध्या और गोरखपुर में भी अंतर्राष्ट्रीय स्तर का स्टेडियम का निर्माण किया जा रहा है. वहीं मेरठ की एक यूनिवर्सिटी में भी मैदान तैयार हो रहा है. इसके अलावा लगभग सभी राज्यों में एक छोटा स्टेडियम तैयार किया जा रहा है. बता दें कि यूपी टी20 लीग 2025 का खिताब काशी रुद्राज ने जीता है. उसने रिंकू सिंह की टीम मेरठ मेवरिक्स को आसानी से 8 विकेट से हराते हुए टाइटल जीता. यह भी पढ़ें: Asia Cup 2025: इन 7 खिलाड़ियों का 2025 एशिया कप में एक भी मैच खेलना मुश्किल, लिस्ट में कई स्टार शामिल

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (UP CM Yogi Adityanath) ने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) से आग्रह किया है कि उत्तर प्रदेश को 4 रणजी टीम दी जाएं. उन्होंने इसका कारण यूपी की 25 करोड़ की आबादी को बताया और चार टीम होने से युवाओं को अधिक मौके मिल सकेंगे. मुख्यमंत्री ने यूपी टी20 लीग फाइनल मैच से पूर्व आयोजित कार्यक्रम में कही.
यूपी को मिलें 4 रणजी टीम - सीएम योगी
सीएम योगी ने कहा, "यूपी के खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करने के लिए एक मंच मिलना चाहिए. इस राज्य ने इंटरनेशनल लेवल के कई खिलाड़ी तैयार किए हैं. चूंकि यूपी 25 करोड़ की बड़ी आबादी वाला राज्य है, इसलिए मैं BCCI से मांग करता हूं कि यूपी को कम से कम चार टीम मिलें."
मुंबई और गुजरात सहित कुछ राज्यों की एक से अधिक टीम है, लेकिन उत्तर प्रदेश की एक से अधिक टीम की मांग लंबे समय से चल रही है. बता दें कि मुख्यमंत्री ने यह मांग BCCI के अंतरिम प्रेसिडेंट राजीव शुक्ला की अध्यक्षता में की है.
पूर्व रणजी क्रिकेटर मोहसिन रजा भी लंबे समय से यूपी के लिए डोमेस्टिक क्रिकेट में एक से अधिक टीम की मांग करते आए हैं. उन्होंने यह भी कहा कि यूपी टी20 लीग युवाओं के लिए एक बेहतरीन टूर्नामेंट है. उन्होंने यह भी कहा कि सरकार राज्य में कई सारे स्टेडियम बना रही है.
यूपी में खेलों का नया दौर
सीएम योगी ने कहा कि राज्य में खेलों को बढ़ावा देने का व्यापक प्रयास किए जा रहे हैं और वाराणसी में बड़ा स्टेडियम भी तैयार किया जा रहा है. उसका 70 प्रतिशत काम पूरा हो चुका है. वहीं अयोध्या और गोरखपुर में भी अंतर्राष्ट्रीय स्तर का स्टेडियम का निर्माण किया जा रहा है. वहीं मेरठ की एक यूनिवर्सिटी में भी मैदान तैयार हो रहा है. इसके अलावा लगभग सभी राज्यों में एक छोटा स्टेडियम तैयार किया जा रहा है.
बता दें कि यूपी टी20 लीग 2025 का खिताब काशी रुद्राज ने जीता है. उसने रिंकू सिंह की टीम मेरठ मेवरिक्स को आसानी से 8 विकेट से हराते हुए टाइटल जीता.
यह भी पढ़ें:
Asia Cup 2025: इन 7 खिलाड़ियों का 2025 एशिया कप में एक भी मैच खेलना मुश्किल, लिस्ट में कई स्टार शामिल
What's Your Reaction?






