ChatGPT पर ऐसी बात की तो खैर नहीं, पुलिस पहुंच जाएगी घर, कंपनी ने खुद किया खुलासा

आजकल लोग ChatGPT के साथ प्रोफेशनल से लेकर पर्सनल लाइफ तक की बातें शेयर कर रहे हैं. अगर आप भी उनमें से एक हैं और आपको लगता है कि ChatGPT के साथ हुई बातें प्राइवेट ही रहेंगी तो आपको दोबारा सोचने की जरूरत है. ChatGPT बनाने वाली कंपनी ओपनएआई ने कहा है कि यह यूजर की चैट्स को रिव्यू करती है और अगर उसे लगता है कि इससे किसी को खतरा पैदा हो सकता है कि वह उस जानकारी को पुलिस के साथ भी साझा करती है.  चैट को रिव्यू करती है स्पेशल टीम कंपनी ने अपने ब्लॉग में बताया है कि वह संभावित हिंसा के मामलों को कैसे हैंडल करती है. ओपनएआई के मुताबिक, अगर कोई यूजर ChatGPT पर दूसरों को नुकसान पहुंचाने की योजना बना रहा है तो उसका सिस्टम इसका पता लगा लेता है. इसके बाद यह चैट स्पेशल रिव्यू टीम के कर्मचारियों के पास भेजी जाती है. अगर इस टीम को लगता है कि खतरा गंभीर है तो वह इसकी जानकारी कानूनी एजेंसियों के साथ शेयर कर सकती है. कंपनी पर उठे कई सवाल इस ब्लॉग के सामने आन के बाद ओपनएआई पर कई सवाल उठे हैं. कई लोगों को लगता है कि AI चैटबॉट के साथ की गई बातचीत प्राइवेट रहेगी. वहीं कई आलोचकों का कहना है कि अगर किसी संभावित खतरे का पता लगाने के लिए इंसानों की मदद ली जाती है तो ChatGPT आत्म-निर्भर टूल कैसे हुआ. इसके अलावा इस बात को भी लेकर चिंता जताई जा रही है कि ओपनएआई एजेंसियों को जानकारी देने के लिए यूजर्स की लोकेशन का पता कैसे लगा रही है. कई विशेषज्ञों ने इसके संभावित दुरुपयोग को लेकर भी अपनी चिंता व्यक्त की है. उनका कहना है कि कोई दूसरा व्यक्ति किसी को फंसाने के लिए हिंसा की धमकी दे सकता है और कंपनी निर्दोष व्यक्ति के घर पर पुलिस भेज दे. ये भी पढ़ें- WhatsApp और Instagram से करें मोटी कमाई, घर बैठे हो सकते हैं मालामाल, जानें पैसे कमाने के आसान तरीके

Sep 1, 2025 - 19:30
 0
ChatGPT पर ऐसी बात की तो खैर नहीं, पुलिस पहुंच जाएगी घर, कंपनी ने खुद किया खुलासा

आजकल लोग ChatGPT के साथ प्रोफेशनल से लेकर पर्सनल लाइफ तक की बातें शेयर कर रहे हैं. अगर आप भी उनमें से एक हैं और आपको लगता है कि ChatGPT के साथ हुई बातें प्राइवेट ही रहेंगी तो आपको दोबारा सोचने की जरूरत है. ChatGPT बनाने वाली कंपनी ओपनएआई ने कहा है कि यह यूजर की चैट्स को रिव्यू करती है और अगर उसे लगता है कि इससे किसी को खतरा पैदा हो सकता है कि वह उस जानकारी को पुलिस के साथ भी साझा करती है. 

चैट को रिव्यू करती है स्पेशल टीम

कंपनी ने अपने ब्लॉग में बताया है कि वह संभावित हिंसा के मामलों को कैसे हैंडल करती है. ओपनएआई के मुताबिक, अगर कोई यूजर ChatGPT पर दूसरों को नुकसान पहुंचाने की योजना बना रहा है तो उसका सिस्टम इसका पता लगा लेता है. इसके बाद यह चैट स्पेशल रिव्यू टीम के कर्मचारियों के पास भेजी जाती है. अगर इस टीम को लगता है कि खतरा गंभीर है तो वह इसकी जानकारी कानूनी एजेंसियों के साथ शेयर कर सकती है.

कंपनी पर उठे कई सवाल

इस ब्लॉग के सामने आन के बाद ओपनएआई पर कई सवाल उठे हैं. कई लोगों को लगता है कि AI चैटबॉट के साथ की गई बातचीत प्राइवेट रहेगी. वहीं कई आलोचकों का कहना है कि अगर किसी संभावित खतरे का पता लगाने के लिए इंसानों की मदद ली जाती है तो ChatGPT आत्म-निर्भर टूल कैसे हुआ. इसके अलावा इस बात को भी लेकर चिंता जताई जा रही है कि ओपनएआई एजेंसियों को जानकारी देने के लिए यूजर्स की लोकेशन का पता कैसे लगा रही है. कई विशेषज्ञों ने इसके संभावित दुरुपयोग को लेकर भी अपनी चिंता व्यक्त की है. उनका कहना है कि कोई दूसरा व्यक्ति किसी को फंसाने के लिए हिंसा की धमकी दे सकता है और कंपनी निर्दोष व्यक्ति के घर पर पुलिस भेज दे.

ये भी पढ़ें-

WhatsApp और Instagram से करें मोटी कमाई, घर बैठे हो सकते हैं मालामाल, जानें पैसे कमाने के आसान तरीके

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow