CDS जनरल अनिल चौहान का बड़ा बयान, 'चीन के साथ सीमा विवाद भारत की सबसे बड़ी चुनौती'

भारत के चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (सीडीएस) जनरल अनिल चौहान ने गोरखपुर में शुक्रवार (05 सितंबर, 2025) को कहा कि चीन के साथ भारत का सीमा विवाद देश के लिए सबसे बड़ी चुनौतियों में से एक है. वहीं भारत के खिलाफ पाकिस्तान का लगातार हमला अगला बड़ा मुद्दा है. पाकिस्तान का मकसद हमेशा से भारत को हजार जख्म देकर लहूलुहान करने का रहा है. एक सभा को सम्बोधित करते हुए उन्होंने कहा कि देश के सामने चुनौतियां थोड़े समय के लिए नहीं रहतीं, वो कई तरह से मौजूद हैं. मेरा मानना है कि चीन के साथ भारत का विवाद सबसे बड़ी चुनौती है, जो आगे भी रहेगी. एक चुनौती यह भी है कि युद्ध के नियम बदल चुके हैं, अब साइबर और अंतरिक्ष भी इसमें शामिल है. ऑपरेशन सिंदूर पर बोले चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ अनिल चौहान ने आगे कहा कि हमारे दोनों प्रतिद्वंदी देश परमाणु शक्ति संपन्न हैं और यह तय करना हमेशा कठिन होता है कि उनके खिलाफ किस तरह का अभियान चलाया जाए. ऑपरेशन सिंदूर की बात करते हुए उन्होंने कहा कि 22 अप्रैल के पहलगाम हमले के जवाब में पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में आतंकवादी बुनियादी ढांचे को निशाना बनाया था. उन्होंने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर की कार्रवाई के दौरान सशस्त्र बलों को पूरी तरह आजादी थी, जिसमें योजना बनाना और टारगेट का चयन करना शामिल था. हमारा उद्देश्य आतंकवादियों से बदला लेना नहीं, बल्कि एक ही उद्देश्य था, 'धैर्य की सीमा रेखा खींचना'. सीडीएस चौहान के साथ पहुंचे UP के CM सीडीएस जनरल चौहान गोरखरपुर में पहुंचे थे, जहां गोरखा युद्ध स्मारक का जीर्णोद्धार और गोरखा संग्रहालय का शिलान्यास किया गया. यहां अनिल चौहान उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ पहुंचे थे. ये भी पढ़ें:- स्वीडन में बसने की चाहत होगी पूरी, बस कमानी होगी इतनी सैलरी, भारतीयों को छूना होगा ये आंकड़ा

Sep 5, 2025 - 17:30
 0
CDS जनरल अनिल चौहान का बड़ा बयान, 'चीन के साथ सीमा विवाद भारत की सबसे बड़ी चुनौती'

भारत के चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (सीडीएस) जनरल अनिल चौहान ने गोरखपुर में शुक्रवार (05 सितंबर, 2025) को कहा कि चीन के साथ भारत का सीमा विवाद देश के लिए सबसे बड़ी चुनौतियों में से एक है. वहीं भारत के खिलाफ पाकिस्तान का लगातार हमला अगला बड़ा मुद्दा है. पाकिस्तान का मकसद हमेशा से भारत को हजार जख्म देकर लहूलुहान करने का रहा है.

एक सभा को सम्बोधित करते हुए उन्होंने कहा कि देश के सामने चुनौतियां थोड़े समय के लिए नहीं रहतीं, वो कई तरह से मौजूद हैं. मेरा मानना है कि चीन के साथ भारत का विवाद सबसे बड़ी चुनौती है, जो आगे भी रहेगी. एक चुनौती यह भी है कि युद्ध के नियम बदल चुके हैं, अब साइबर और अंतरिक्ष भी इसमें शामिल है.

ऑपरेशन सिंदूर पर बोले चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ

अनिल चौहान ने आगे कहा कि हमारे दोनों प्रतिद्वंदी देश परमाणु शक्ति संपन्न हैं और यह तय करना हमेशा कठिन होता है कि उनके खिलाफ किस तरह का अभियान चलाया जाए. ऑपरेशन सिंदूर की बात करते हुए उन्होंने कहा कि 22 अप्रैल के पहलगाम हमले के जवाब में पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में आतंकवादी बुनियादी ढांचे को निशाना बनाया था.

उन्होंने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर की कार्रवाई के दौरान सशस्त्र बलों को पूरी तरह आजादी थी, जिसमें योजना बनाना और टारगेट का चयन करना शामिल था. हमारा उद्देश्य आतंकवादियों से बदला लेना नहीं, बल्कि एक ही उद्देश्य था, 'धैर्य की सीमा रेखा खींचना'.

सीडीएस चौहान के साथ पहुंचे UP के CM

सीडीएस जनरल चौहान गोरखरपुर में पहुंचे थे, जहां गोरखा युद्ध स्मारक का जीर्णोद्धार और गोरखा संग्रहालय का शिलान्यास किया गया. यहां अनिल चौहान उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ पहुंचे थे.

ये भी पढ़ें:- स्वीडन में बसने की चाहत होगी पूरी, बस कमानी होगी इतनी सैलरी, भारतीयों को छूना होगा ये आंकड़ा

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow