Capricorn Monthly Horoscope June 2025: मकर राशि राशि जून मासिक राशिफल, धन के मामले में रहेंगे मजबूत

Makar Rashifal June 2025: मकर राशि वालों के लिए जून 2025 का महीना अनुकूल रहेगा. व्यापारियों को मेहनत का लाभ मिलेगा और अच्छा मुनाफा कमाएंगे. ग्रह-योग की शुभता से भी सकारात्मक परिणाम मिलेंगे. आइए ज्योतिष (Famous Astrologer) से जानते हैं मकर राशि वालों के नौकरी, बिजेनस, शिक्षा, यात्रा, सेहत, प्रेम और परिवार के मामले में कैसा रहेगा जून (June 2025). मकर राशि जून 2025 मासिक राशिफल (Capricorn June 2025 Horoscope) व्यापार और धन (Business and Wealth Horoscope):- तृतीय भाव में विराजित शनि का सप्तम भाव से नवम-पंचम राजयोग रहेगा जिससे आपके लिए बिजनस में मिश्रित परिणाम लेकर आने वाला है. 07 जून से एकादश भाव के देव मंगल अष्टम भाव में केतु के साथ अंगारक दोष बनाएगे जिससे आर्थिक चुनौतियां रहेंगी, लेकिन आपको धन के सुचारू आवागमन को ध्यान देना होगा, 15 से 21 जून तक षष्ठ भाव में सूर्य-बुध का बुधादित्य योग रहेगा जिससे बिजनेस में लंबी यात्राओं के योग बनेंगे, यह यात्राएं आपके लिए लाभदायक होंगी और उनसे आपको लाभ होगा. 15 जून से सूर्य षष्ठ भाव में रहते सप्तम भाव से पापकर्त्तरी दोष रहेगा जिससे व्यापार में उन्नति होगी, लेकिन व्यापार में पुरानी समस्याएं वापस आ सकती है. नौकरी-पेशा (Job and Career Horoscope):- 06 जून तक मंगल सप्तम भाव में रहते षष्ठ भाव से पापकर्त्तरी दोष रहेगा जिससे विशेषकर आपको अपने करियर पर ध्यान देने की आवश्यकता पड़ेगी. दशम भाव के देव शुक्र चतुर्थ भाव में रहते सातवीं दृष्टि दशम भाव पर होने से राहत की बात यह होगी कि सीनियर्स आपके पक्ष में रहेंगे और आपके काम से संतुष्ट होंगे इसलिए आपको बहुत लाभ मिल सकता है. 14 जून से सूर्य पंचम भाव में रहते दशम भाव से षडाष्टक दोष रहेगा जिससे आपको धन प्राप्ति या पुराना कोई इंसेंटिव भी प्राप्त हो सकता है लेकिन अपनी ओर से ऑफिस में किसी भी वाद विवाद को बढ़ने ना दें नहीं तो मुसीबत आ सकती है. द्वितीय भाव में विराजित राहु की पाचवीं व नौवीं दृष्टि षष्ठ भाव व दशम भाव पर होने से ऑफिस में आपका अपने आसपास के माहौल को देखकर मन खराब होगा, आप अपने आसपास के लोगों से झगड़ा कर सकते हैं. यह वाद विवाद बढ़ सकता है और इसका असर आपकी नौकरी पर नकारात्मक रूप से पड़ने की प्रबल संभावना बन सकती है इसलिए बहुत हद तक सावधानी बरतें. 14 जून तक सूर्य पंचम भाव में रहेगे, सूर्य से पिछले भाव यानि चतुर्थ भाव में शुक्र व सूर्य से अगले भाव यानि षष्ठ भाव में गुरु रहने से उभयचारी योग रहेगा जिससे एम्प्लॉइड पर्सन को किसी ना किसी प्रकार का धन आपको प्राप्त हो सकता है. आपकी आर्थिक स्थिति बढ़िया होगी. पारिवारिक और प्रेम जीवन (Family and Love Life Horoscope):- गुरु-शुक्र का 3-11 का सम्बध रहने से प्रेम संबंधों के लिए अनुकूल समय रहेगा, आपका रिश्ता आगे बढ़ेगा. तृतीय भाव में विराजित शनि का सप्तम भाव से नवम-पंचम राजयोग रहेगा जिससे वैवाहिक जीवन बिता रहे लोगों को भी अपने विवाहित जीवन में सुख की प्राप्ति होगी. 15 जून से सूर्य षष्ठ भाव में रहते सप्तम भाव से पापकर्त्तरी दोष रहेगा जिससे बीच-बीच में अहम का टकराव हो सकता है लेकिन इन्हीं ग्रहों की कृपा से आपका प्रेम विवाह भी हो सकता है इसलिए आप पहले से ही किसी प्रेम संबंध में आते हैं तो अपने प्रियतम से विवाह के बारे में स्पष्ट रूप से बातचीत करें. 29 जून से शुक्र पंचम भाव में स्वगृही होकर विराजित रहेगे जिससे आपकी इच्छाओं को बल मिलेगा. आपकी इच्छाओं को पंख लगेंगे. स्टूडेंट्स और शिक्षार्थी (Students and Learners Horoscope):- 9,10,11 जून को चन्द्रमा एकादश भाव में रहेगे, चन्द्रमा से षष्ठ यानि चतुर्थ भाव में शुक्र, चन्द्रमा से सप्तम यानि पंचम भाव में सूर्य व चन्द्रमा से अष्टम यानि षष्ठ भाव में गुरु रहने से चन्द्राधि योग रहेगा व षष्ठ भाव में विराजित गुरु की सातवीं दृष्टि द्वादश भाव पर होने से अगर आप विदेश जाना चाहते हैं तो आपके चांसेज बन सकते है, समय आपके लिए अनुकूल रहेगा. तृतीय भाव में विराजित शनि की तीसरी दृष्टि पंचम भाव पर होने से स्टूडेंट्स को स्टडी में सुखद परिणामों की प्राप्ति होगी. इसके लिए उन्हें बहुत ज्यादा मेहनत भी नहीं करनी होगी लेकिन सही तरीके से स्टडी करना लाभदायक रहेगा. 29 जून से शुक्र पंचम भाव में स्वगृही होकर विराजित रहेगे जिससे र्स्पोट्स पर्सन के लिए जून मंथ शुभ फलदायक रहने वाला है. स्वास्थ्य और यात्रा (Health & Travel Horoscope):- 07 जून से अष्टम भाव में मंगल-केतु का अंगारक दोष रहेगा जिससे स्वास्थ्य में उत्तरार्ध में कुछ कमियां रह सकती हैं. षष्ठ भाव में विराजित गुरु का अष्टम भाव से 3-11 का सम्बध रहेगा जिससे बिजनस के लिए किया गई यात्रा सफलता दिलाएगी. द्वितीय भाव में विराजित राहु की पाचवीं व सातवीं दृष्टि षष्ठ भाव व अष्टम भाव पर होने से स्वास्थ्य के दृष्टिकोण से छाती में संक्रमण जैसी समस्या दे सकता है. मकर राशि के लिए उपाय (Capricorn Rashi 2025 Upay) 06 जून निर्जली एकादशी पर- भगवान विष्णु को पीले पुष्प की माला अर्पित करते हुए ऊँ नारायणाय विद्महे। वासुदेवाय धीमहि। तन्नो विष्णु प्रचोदयात्ः मंत्र का जाप करें। गरीबों को काले तिल एवं अन्न का दान करें. 26 जून गुप्त नवरात्रा प्रारम्भ- देवी यंत्र स्थापित कर ब्रह्मचारिणी की उपासना करते हुए ऊँ हृं श्री अम्बिकायै नमः मंत्र का जाप करें. साथ ही तारा कवच पाठ करें. मां ब्रह्मचारिणी ज्ञान प्रदाता व विद्या के अवरोध दूर करती है. Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.

May 30, 2025 - 11:30
 0
Capricorn Monthly Horoscope June 2025: मकर राशि राशि जून मासिक राशिफल, धन के मामले में रहेंगे मजबूत

Makar Rashifal June 2025: मकर राशि वालों के लिए जून 2025 का महीना अनुकूल रहेगा. व्यापारियों को मेहनत का लाभ मिलेगा और अच्छा मुनाफा कमाएंगे. ग्रह-योग की शुभता से भी सकारात्मक परिणाम मिलेंगे. आइए ज्योतिष (Famous Astrologer) से जानते हैं मकर राशि वालों के नौकरी, बिजेनस, शिक्षा, यात्रा, सेहत, प्रेम और परिवार के मामले में कैसा रहेगा जून (June 2025).

मकर राशि जून 2025 मासिक राशिफल (Capricorn June 2025 Horoscope)

व्यापार और धन (Business and Wealth Horoscope):-

  • तृतीय भाव में विराजित शनि का सप्तम भाव से नवम-पंचम राजयोग रहेगा जिससे आपके लिए बिजनस में मिश्रित परिणाम लेकर आने वाला है. 07 जून से एकादश भाव के देव मंगल अष्टम भाव में केतु के साथ अंगारक दोष बनाएगे जिससे आर्थिक चुनौतियां रहेंगी, लेकिन आपको धन के सुचारू आवागमन को ध्यान देना होगा,
  • 15 से 21 जून तक षष्ठ भाव में सूर्य-बुध का बुधादित्य योग रहेगा जिससे बिजनेस में लंबी यात्राओं के योग बनेंगे, यह यात्राएं आपके लिए लाभदायक होंगी और उनसे आपको लाभ होगा. 15 जून से सूर्य षष्ठ भाव में रहते सप्तम भाव से पापकर्त्तरी दोष रहेगा जिससे व्यापार में उन्नति होगी, लेकिन व्यापार में पुरानी समस्याएं वापस आ सकती है.

नौकरी-पेशा (Job and Career Horoscope):-

  • 06 जून तक मंगल सप्तम भाव में रहते षष्ठ भाव से पापकर्त्तरी दोष रहेगा जिससे विशेषकर आपको अपने करियर पर ध्यान देने की आवश्यकता पड़ेगी. दशम भाव के देव शुक्र चतुर्थ भाव में रहते सातवीं दृष्टि दशम भाव पर होने से राहत की बात यह होगी कि सीनियर्स आपके पक्ष में रहेंगे और आपके काम से संतुष्ट होंगे इसलिए आपको बहुत लाभ मिल सकता है.
  • 14 जून से सूर्य पंचम भाव में रहते दशम भाव से षडाष्टक दोष रहेगा जिससे आपको धन प्राप्ति या पुराना कोई इंसेंटिव भी प्राप्त हो सकता है लेकिन अपनी ओर से ऑफिस में किसी भी वाद विवाद को बढ़ने ना दें नहीं तो मुसीबत आ सकती है.
  • द्वितीय भाव में विराजित राहु की पाचवीं व नौवीं दृष्टि षष्ठ भाव व दशम भाव पर होने से ऑफिस में आपका अपने आसपास के माहौल को देखकर मन खराब होगा, आप अपने आसपास के लोगों से झगड़ा कर सकते हैं. यह वाद विवाद बढ़ सकता है और इसका असर आपकी नौकरी पर नकारात्मक रूप से पड़ने की प्रबल संभावना बन सकती है इसलिए बहुत हद तक सावधानी बरतें.
  • 14 जून तक सूर्य पंचम भाव में रहेगे, सूर्य से पिछले भाव यानि चतुर्थ भाव में शुक्र व सूर्य से अगले भाव यानि षष्ठ भाव में गुरु रहने से उभयचारी योग रहेगा जिससे एम्प्लॉइड पर्सन को किसी ना किसी प्रकार का धन आपको प्राप्त हो सकता है. आपकी आर्थिक स्थिति बढ़िया होगी.

पारिवारिक और प्रेम जीवन (Family and Love Life Horoscope):-

  • गुरु-शुक्र का 3-11 का सम्बध रहने से प्रेम संबंधों के लिए अनुकूल समय रहेगा, आपका रिश्ता आगे बढ़ेगा. तृतीय भाव में विराजित शनि का सप्तम भाव से नवम-पंचम राजयोग रहेगा जिससे वैवाहिक जीवन बिता रहे लोगों को भी अपने विवाहित जीवन में सुख की प्राप्ति होगी.
  • 15 जून से सूर्य षष्ठ भाव में रहते सप्तम भाव से पापकर्त्तरी दोष रहेगा जिससे बीच-बीच में अहम का टकराव हो सकता है लेकिन इन्हीं ग्रहों की कृपा से आपका प्रेम विवाह भी हो सकता है इसलिए आप पहले से ही किसी प्रेम संबंध में आते हैं तो अपने प्रियतम से विवाह के बारे में स्पष्ट रूप से बातचीत करें. 29 जून से शुक्र पंचम भाव में स्वगृही होकर विराजित रहेगे जिससे आपकी इच्छाओं को बल मिलेगा. आपकी इच्छाओं को पंख लगेंगे.

स्टूडेंट्स और शिक्षार्थी (Students and Learners Horoscope):-

  • 9,10,11 जून को चन्द्रमा एकादश भाव में रहेगे, चन्द्रमा से षष्ठ यानि चतुर्थ भाव में शुक्र, चन्द्रमा से सप्तम यानि पंचम भाव में सूर्य व चन्द्रमा से अष्टम यानि षष्ठ भाव में गुरु रहने से चन्द्राधि योग रहेगा व षष्ठ भाव में विराजित गुरु की सातवीं दृष्टि द्वादश भाव पर होने से अगर आप विदेश जाना चाहते हैं तो आपके चांसेज बन सकते है, समय आपके लिए अनुकूल रहेगा.
  • तृतीय भाव में विराजित शनि की तीसरी दृष्टि पंचम भाव पर होने से स्टूडेंट्स को स्टडी में सुखद परिणामों की प्राप्ति होगी. इसके लिए उन्हें बहुत ज्यादा मेहनत भी नहीं करनी होगी लेकिन सही तरीके से स्टडी करना लाभदायक रहेगा. 29 जून से शुक्र पंचम भाव में स्वगृही होकर विराजित रहेगे जिससे र्स्पोट्स पर्सन के लिए जून मंथ शुभ फलदायक रहने वाला है.

स्वास्थ्य और यात्रा (Health & Travel Horoscope):-

07 जून से अष्टम भाव में मंगल-केतु का अंगारक दोष रहेगा जिससे स्वास्थ्य में उत्तरार्ध में कुछ कमियां रह सकती हैं. षष्ठ भाव में विराजित गुरु का अष्टम भाव से 3-11 का सम्बध रहेगा जिससे बिजनस के लिए किया गई यात्रा सफलता दिलाएगी. द्वितीय भाव में विराजित राहु की पाचवीं व सातवीं दृष्टि षष्ठ भाव व अष्टम भाव पर होने से स्वास्थ्य के दृष्टिकोण से छाती में संक्रमण जैसी समस्या दे सकता है.

मकर राशि के लिए उपाय (Capricorn Rashi 2025 Upay)

06 जून निर्जली एकादशी पर- भगवान विष्णु को पीले पुष्प की माला अर्पित करते हुए ऊँ नारायणाय विद्महे। वासुदेवाय धीमहि। तन्नो विष्णु प्रचोदयात्ः मंत्र का जाप करें। गरीबों को काले तिल एवं अन्न का दान करें.

26 जून गुप्त नवरात्रा प्रारम्भ- देवी यंत्र स्थापित कर ब्रह्मचारिणी की उपासना करते हुए ऊँ हृं श्री अम्बिकायै नमः मंत्र का जाप करें. साथ ही तारा कवच पाठ करें. मां ब्रह्मचारिणी ज्ञान प्रदाता व विद्या के अवरोध दूर करती है.

Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow