Board Results 2025: आचार्यकुलम् स्कूल कर रहा छात्रों का सम्मान, 5 दिनों तक चलेगा ये पर्व, पढ़ें डिटेल्स
Board Results 2025: उत्तराखंड के हरिद्वार में स्थित पतंजलि के आचार्यकुलम् स्कूल में हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के शत-प्रतिशत परीक्षा परिणामों से खुशी का माहौल है. इस साल भी सभी 153 हाईस्कूल छात्रों के पास होने से स्कूल ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है. इस उपलब्धि के उपलक्ष्य में पांच दिवसीय 'प्रतिभा अभिनंदन पर्व' का आयोजन शुरू किया गया है. पहले दिन प्रार्थना सभा में हाईस्कूल के श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों का सम्मान किया गया. स्कूल में अथर्व नाम के छात्र ने 99.40 फीसदी अंकों के साथ पहला, ध्रुव ने 98 फीसदी अंकों के साथ दूसरा और सान्या सेजल ने 97.80 फीसदी अंकों के साथ तीसरा स्थान हासिल किया है. वहीं, सहज ने 97.60 फीसदी अंकों के साथ चौधा, जबकि अंशुमान और कन्हैया कुमार ने 97.40 फीसदी अंकों के साथ संयुक्त रूप से पांचवां स्थान हासिल किया है. 21 छात्रों को सभी विषयों में मिले A-1 ग्रेड स्कूल ने जानकारी दी है कि 21 छात्रों ने सभी विषयों में A-1 ग्रेड प्राप्त किया है, वहीं 43 ने अलग-अलग विषयों में शत-प्रतिशत अंक हासिल किए हैं. जबकि 25 छात्रों ने 95 फीसदी से ज्यादा अंक हासिल किए हैं. परीक्षा में 47.7% विद्यार्थियों ने 90% से अधिक, 28.7% ने 80-90%, 16.9% ने 70-80%, और 4.5% ने 60-70% अंक प्राप्त किए. अखण्ड-प्रचण्ड पुरुषार्थ आचार्यकुलम् के विद्यार्थियों का स्वभाव- रामदेव आचार्यकुलम् प्रबंध समिति की उपाध्यक्षा डॉ. ऋतंभरा शास्त्री 'बहन जी' और प्राचार्या स्वाति मुंशी ने छात्रों, आचार्यों और कर्मचारियों को रिजल्ट आने पर शुभकामनाएं दीं. वहीं योग गुरु बाबा रामदेव ने कहा, ''अखण्ड-प्रचण्ड पुरुषार्थ आचार्यकुलम् के विद्यार्थियों का स्वभाव है.'' वहीं, आचार्य बालकृष्णा ने कहा, ''जिसमें तिनके के समान सुखों को त्यागने का सामर्थ्य है, समस्त सिद्धियां उसकी दासी हैं. आचार्यकुलम् के विद्यार्थियों ने इस सत्य को जीना सीख लिया है.'' बता दें कि पतंजलि का यह स्कूल कक्षा 5वीं से 12वीं तक के छात्रों को वैदिक परंपरा और आधुनिक शिक्षा का समन्वय प्रदान करता है. यह विद्यालय केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) से संबद्ध है और इसके छात्रों ने बोर्ड परीक्षाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है. यह भी पढ़ें- Uttarakhand: पतंजलि के आचार्यकुलम् स्कूल का कमाल, हाईस्कूल और इंटरमीडिएट में दिया 100% रिजल्ट

Board Results 2025: उत्तराखंड के हरिद्वार में स्थित पतंजलि के आचार्यकुलम् स्कूल में हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के शत-प्रतिशत परीक्षा परिणामों से खुशी का माहौल है. इस साल भी सभी 153 हाईस्कूल छात्रों के पास होने से स्कूल ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है. इस उपलब्धि के उपलक्ष्य में पांच दिवसीय 'प्रतिभा अभिनंदन पर्व' का आयोजन शुरू किया गया है.
पहले दिन प्रार्थना सभा में हाईस्कूल के श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों का सम्मान किया गया. स्कूल में अथर्व नाम के छात्र ने 99.40 फीसदी अंकों के साथ पहला, ध्रुव ने 98 फीसदी अंकों के साथ दूसरा और सान्या सेजल ने 97.80 फीसदी अंकों के साथ तीसरा स्थान हासिल किया है. वहीं, सहज ने 97.60 फीसदी अंकों के साथ चौधा, जबकि अंशुमान और कन्हैया कुमार ने 97.40 फीसदी अंकों के साथ संयुक्त रूप से पांचवां स्थान हासिल किया है.
21 छात्रों को सभी विषयों में मिले A-1 ग्रेड
स्कूल ने जानकारी दी है कि 21 छात्रों ने सभी विषयों में A-1 ग्रेड प्राप्त किया है, वहीं 43 ने अलग-अलग विषयों में शत-प्रतिशत अंक हासिल किए हैं. जबकि 25 छात्रों ने 95 फीसदी से ज्यादा अंक हासिल किए हैं. परीक्षा में 47.7% विद्यार्थियों ने 90% से अधिक, 28.7% ने 80-90%, 16.9% ने 70-80%, और 4.5% ने 60-70% अंक प्राप्त किए.
अखण्ड-प्रचण्ड पुरुषार्थ आचार्यकुलम् के विद्यार्थियों का स्वभाव- रामदेव
आचार्यकुलम् प्रबंध समिति की उपाध्यक्षा डॉ. ऋतंभरा शास्त्री 'बहन जी' और प्राचार्या स्वाति मुंशी ने छात्रों, आचार्यों और कर्मचारियों को रिजल्ट आने पर शुभकामनाएं दीं. वहीं योग गुरु बाबा रामदेव ने कहा, ''अखण्ड-प्रचण्ड पुरुषार्थ आचार्यकुलम् के विद्यार्थियों का स्वभाव है.'' वहीं, आचार्य बालकृष्णा ने कहा, ''जिसमें तिनके के समान सुखों को त्यागने का सामर्थ्य है, समस्त सिद्धियां उसकी दासी हैं. आचार्यकुलम् के विद्यार्थियों ने इस सत्य को जीना सीख लिया है.''
बता दें कि पतंजलि का यह स्कूल कक्षा 5वीं से 12वीं तक के छात्रों को वैदिक परंपरा और आधुनिक शिक्षा का समन्वय प्रदान करता है. यह विद्यालय केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) से संबद्ध है और इसके छात्रों ने बोर्ड परीक्षाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है.
यह भी पढ़ें-
Uttarakhand: पतंजलि के आचार्यकुलम् स्कूल का कमाल, हाईस्कूल और इंटरमीडिएट में दिया 100% रिजल्ट
What's Your Reaction?






