Baba Vanga और Nostradamus की 2025 की भविष्यवाणी, एलियंस से होगा जल्द संपर्क! मिले ये संकेत!

Baba Vanga Predictions: बल्गेरियाई नेत्रहीन भविष्यवक्ता बाबा वेंगा जो अपनी भविष्यवाणियों के लिए जाना-पहचाना नाम है. साल 1996 में अपने निधन से पहले उन्होंने वर्ष 5079 तक की भविष्यवाणियां की थी. जिसमें तृतीय विश्व युद्ध से लेकर प्राकृतिक आपदाएं और तकनीकी क्षेत्र में बहुआयामी विकास शामिल हैं.  बाबा वेंगा ने भविष्यवाणी करते हुए कहा था कि, साल 2025 में इंसानों का एलियंस से संपर्क होगा. और संभावना है कि ये घटना एक प्रमुख खेल के आयोजन के साथ हो. जिसको लेकर आज के जीवित नोस्ट्राडेमस एथोस सलोमी ने भी सहमति जताई है. जीवित नास्ट्राडेमस और बाबा वेंगा की भविष्यवाणीहाल ही में विंबलडन, सुपर बाउल और एनबीए प्लेऑफ जैसे उल्लेखनीय खेल और चैंपियनशिप पहले ही हो चुके हैं. लेकिन अभी भी साल 2025 खत्म होने में आधा महीना बाकी है. अभी भी काफी ऐसे खेल बचे हुए हैं, जो बाहरी पर्यटकों को अपनी ओर आकर्षित करते हैं.  बाबा वेंगा के बाद जीवित नोस्ट्राडेमस एथोस सलोमी ने भविष्यवाणी करते हुए कहा कि, इस साल किसी भी समय हमारा एलियंस से संपर्क हो सकता है. एथोस सलोमी एक फ्रांसीसी ज्योतिषीय और भविष्यवक्ता हैं.  एथोस सलोमी ने भी की एलियंस के अस्तित्व की भविष्यवाणीएथोस सलोमी ने डेली मेल से बातचीत के दौरान बताया था कि, विज्ञान, तकनीकी विकास और अंतरिक्ष जांच पड़ताल में इंसानी प्रजाति का मिलन एलियंस से होगा. उन्होंने आगे कहा कि, जेम्स वेब टेलीस्कोप की सहायता से मानव सभ्यता के सामने एलियंस के अस्तित्व का जवाब मिल सकेगा.  इसके साथ ही अमेरिकी सरकार भी यूएफओ जैसी फाइलों को सार्वजनिक कर सकती है. अगर ये बातें सच होती है तो ये खोज ब्रह्मांड जगत में क्रांतिकारी कदम साबित हो सकती है.  साल 2021 दिसंबर के महीने में पृथ्वी से एक टेलीस्कोप रवाना हुआ था, जो सूर्य की परिक्रमा लगा रहा है. इस टेलीस्कोप ने निश्चित रूप से नई और प्रमुख खगोलीय खोजें की हैं, जिनमें जून 2025 में एक बाह्य ग्रह की खोज भी शामिल है. लेकिन अभी तक इसने किसी भी दूसरी दुनिया की खोज नहीं की है.  बाबा वेंगा और सलोमी की सच होने वाली भविष्यवाणियांबाबा वेंगा और जीवित नास्त्रेदमस दोनों ने ही पूर्व में प्रमुख घटनाओं को लेकर भविष्यवाणी करने का दावा किया है. बात करें बाबा वेंगा की तो उनकी भविष्यवाणियों को पूर्व में कोई रिकॉर्ड नहीं है.  अपनी मौत से पहले उन्होंने कुछ भविष्यवाणियां की थी, जिसमें राजकुमारी डायना की मौत और 9/11  हमलों के साथ कई और अन्य वैश्विक घटनाओं की सटीक भविष्यवाणी शामिल है.  वही एथोस सलोमी को भी एलन मस्क द्वारा ट्विटर पर अधिकार प्राप्त करना, क्वीन एलिजाबेथ की मौत और कोविड 19 महामारी की सटीक भविष्यवाणी का श्रेय दिया जाता है.  भविष्य में एआई होगा उन्नत एथोस सलोमी ने बाह्य अंतरिक्ष संपर्क के अलावा साल 2025 में तृतीय विश्व युद्ध और एआई के क्षेत्र में प्रगति का अनुमान लगाया है. उन्होंने डेली मेल से बातचीत में बताया कि भविष्य में एआई इतना उन्नत हो जाएगा कि कुछ ही सेकंड में इमारतों का डिजाइन तैयार होगा.  Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें. 

Jul 19, 2025 - 14:30
 0
Baba Vanga और Nostradamus की 2025 की भविष्यवाणी, एलियंस से होगा जल्द संपर्क! मिले ये संकेत!

Baba Vanga Predictions: बल्गेरियाई नेत्रहीन भविष्यवक्ता बाबा वेंगा जो अपनी भविष्यवाणियों के लिए जाना-पहचाना नाम है. साल 1996 में अपने निधन से पहले उन्होंने वर्ष 5079 तक की भविष्यवाणियां की थी. जिसमें तृतीय विश्व युद्ध से लेकर प्राकृतिक आपदाएं और तकनीकी क्षेत्र में बहुआयामी विकास शामिल हैं. 

बाबा वेंगा ने भविष्यवाणी करते हुए कहा था कि, साल 2025 में इंसानों का एलियंस से संपर्क होगा. और संभावना है कि ये घटना एक प्रमुख खेल के आयोजन के साथ हो. जिसको लेकर आज के जीवित नोस्ट्राडेमस एथोस सलोमी ने भी सहमति जताई है.

जीवित नास्ट्राडेमस और बाबा वेंगा की भविष्यवाणी
हाल ही में विंबलडन, सुपर बाउल और एनबीए प्लेऑफ जैसे उल्लेखनीय खेल और चैंपियनशिप पहले ही हो चुके हैं. लेकिन अभी भी साल 2025 खत्म होने में आधा महीना बाकी है. अभी भी काफी ऐसे खेल बचे हुए हैं, जो बाहरी पर्यटकों को अपनी ओर आकर्षित करते हैं. 

बाबा वेंगा के बाद जीवित नोस्ट्राडेमस एथोस सलोमी ने भविष्यवाणी करते हुए कहा कि, इस साल किसी भी समय हमारा एलियंस से संपर्क हो सकता है. एथोस सलोमी एक फ्रांसीसी ज्योतिषीय और भविष्यवक्ता हैं. 

एथोस सलोमी ने भी की एलियंस के अस्तित्व की भविष्यवाणी
एथोस सलोमी ने डेली मेल से बातचीत के दौरान बताया था कि, विज्ञान, तकनीकी विकास और अंतरिक्ष जांच पड़ताल में इंसानी प्रजाति का मिलन एलियंस से होगा. उन्होंने आगे कहा कि, जेम्स वेब टेलीस्कोप की सहायता से मानव सभ्यता के सामने एलियंस के अस्तित्व का जवाब मिल सकेगा. 

इसके साथ ही अमेरिकी सरकार भी यूएफओ जैसी फाइलों को सार्वजनिक कर सकती है. अगर ये बातें सच होती है तो ये खोज ब्रह्मांड जगत में क्रांतिकारी कदम साबित हो सकती है. 

साल 2021 दिसंबर के महीने में पृथ्वी से एक टेलीस्कोप रवाना हुआ था, जो सूर्य की परिक्रमा लगा रहा है. इस टेलीस्कोप ने निश्चित रूप से नई और प्रमुख खगोलीय खोजें की हैं, जिनमें जून 2025 में एक बाह्य ग्रह की खोज भी शामिल है. लेकिन अभी तक इसने किसी भी दूसरी दुनिया की खोज नहीं की है. 

बाबा वेंगा और सलोमी की सच होने वाली भविष्यवाणियां
बाबा वेंगा और जीवित नास्त्रेदमस दोनों ने ही पूर्व में प्रमुख घटनाओं को लेकर भविष्यवाणी करने का दावा किया है. बात करें बाबा वेंगा की तो उनकी भविष्यवाणियों को पूर्व में कोई रिकॉर्ड नहीं है. 

अपनी मौत से पहले उन्होंने कुछ भविष्यवाणियां की थी, जिसमें राजकुमारी डायना की मौत और 9/11  हमलों के साथ कई और अन्य वैश्विक घटनाओं की सटीक भविष्यवाणी शामिल है. 

वही एथोस सलोमी को भी एलन मस्क द्वारा ट्विटर पर अधिकार प्राप्त करना, क्वीन एलिजाबेथ की मौत और कोविड 19 महामारी की सटीक भविष्यवाणी का श्रेय दिया जाता है. 

भविष्य में एआई होगा उन्नत 
एथोस सलोमी ने बाह्य अंतरिक्ष संपर्क के अलावा साल 2025 में तृतीय विश्व युद्ध और एआई के क्षेत्र में प्रगति का अनुमान लगाया है. उन्होंने डेली मेल से बातचीत में बताया कि भविष्य में एआई इतना उन्नत हो जाएगा कि कुछ ही सेकंड में इमारतों का डिजाइन तैयार होगा. 

Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें. 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow