'B से बीड़ी और B से बिहार', केरल कांग्रेस की पोस्ट पर मचा था बवाल; अब पार्टी ने लिया ये एक्शन

केंद्र की मोदी सरकार के बीड़ी पर जीएसटी कम करने के बाद केरल कांग्रेस की तरफ से बीते दिनों सोशल मीडिया पर विवादित पोस्ट किया गया था, हालांकि विवाद बढ़ने के बाद उसे डिलीट कर दिया गया. पोस्ट का मतलब था कि बीड़ी और बिहार दोनों ही शब्द B से शुरू होते हैं. इसको लेकर बिहार में सियासी बवाल मचा. बिहार में इसी साल विधानसभा चुनाव होने हैं और राजद नेता तेजस्वी यादव ने भी इससे असहमति जताई थी. ऐसे में कांग्रेस ने इस पर एक्शन लिया है. इस मामले के तूल पकड़ने के बाद कांग्रेस पार्टी की केरल इकाई के सोशल मीडिया प्रमुख ने शनिवार (6 सितंबर, 2025) को अपने पद से इस्तीफा दे दिया. पीसीसी अध्यक्ष सनी जोसेफ ने कहा कि विवादास्पद सोशल मीडिया पोस्ट एक गलती थी और राज्य इकाई की पूरी सोशल मीडिया टीम में बदलाव किया जाएगा. केरल कांग्रेस अध्यक्ष सनी जोसेफ ने क्या कहा? केरल प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सनी जोसेफ ने मीडियाकर्मियों से कहा, 'पोस्ट को लेकर ज़्यादा संयम बरतना चाहिए था, ये सब लापरवाही और अविवेक के कारण हुआ. जैसे ही इसका पता चला, माफ़ी मांगते हुए इसे वापस ले लिया गया.' केरल सोशल मीडिया प्रभारी ने क्या कहा? सोशल मीडिया प्रभारी वी.टी. बलराम ने कहा कि यह पोस्ट उनकी जानकारी के बिना की गई थी और उन्होंने पद छोड़ने की इच्छा जताई. उन्होंने आगे कहा कि केरल कांग्रेस की सोशल मीडिया शाखा का पुनर्गठन किया जाएगा. बीजेपी-जदयू ने बताया था बिहार का अपमान  बिहार में सत्तारूढ़ बीजेपी-जदयू की तरफ से ये तर्क दिए जाने के बाद कि यह विवादास्पद पोस्ट बिहार के लोगों का अपमान करने का कांग्रेस का प्रयास है. अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (एआईसीसी) को केरल प्रदेश कांग्रेस नेतृत्व के समक्ष अपनी नाराजगी व्यक्त करनी पड़ी. इसके अलावा कांग्रेस के सहयोगी दल राजद के नेता तेजस्वी यादव ने भी इस पोस्ट के लिए माफी की मांग की. ये भी पढ़ें 'आप एक बार GST को देखो...', PM मोदी ने वित्त मंत्री को घुमाया था फोन, निर्मला सीतारमण ने खुद किया खुलासा

Sep 7, 2025 - 15:30
 0
'B से बीड़ी और B से बिहार', केरल कांग्रेस की पोस्ट पर मचा था बवाल; अब पार्टी ने लिया ये एक्शन

केंद्र की मोदी सरकार के बीड़ी पर जीएसटी कम करने के बाद केरल कांग्रेस की तरफ से बीते दिनों सोशल मीडिया पर विवादित पोस्ट किया गया था, हालांकि विवाद बढ़ने के बाद उसे डिलीट कर दिया गया. पोस्ट का मतलब था कि बीड़ी और बिहार दोनों ही शब्द B से शुरू होते हैं. इसको लेकर बिहार में सियासी बवाल मचा. बिहार में इसी साल विधानसभा चुनाव होने हैं और राजद नेता तेजस्वी यादव ने भी इससे असहमति जताई थी. ऐसे में कांग्रेस ने इस पर एक्शन लिया है.

इस मामले के तूल पकड़ने के बाद कांग्रेस पार्टी की केरल इकाई के सोशल मीडिया प्रमुख ने शनिवार (6 सितंबर, 2025) को अपने पद से इस्तीफा दे दिया. पीसीसी अध्यक्ष सनी जोसेफ ने कहा कि विवादास्पद सोशल मीडिया पोस्ट एक गलती थी और राज्य इकाई की पूरी सोशल मीडिया टीम में बदलाव किया जाएगा.

केरल कांग्रेस अध्यक्ष सनी जोसेफ ने क्या कहा?

केरल प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सनी जोसेफ ने मीडियाकर्मियों से कहा, 'पोस्ट को लेकर ज़्यादा संयम बरतना चाहिए था, ये सब लापरवाही और अविवेक के कारण हुआ. जैसे ही इसका पता चला, माफ़ी मांगते हुए इसे वापस ले लिया गया.'

केरल सोशल मीडिया प्रभारी ने क्या कहा?

सोशल मीडिया प्रभारी वी.टी. बलराम ने कहा कि यह पोस्ट उनकी जानकारी के बिना की गई थी और उन्होंने पद छोड़ने की इच्छा जताई. उन्होंने आगे कहा कि केरल कांग्रेस की सोशल मीडिया शाखा का पुनर्गठन किया जाएगा.

बीजेपी-जदयू ने बताया था बिहार का अपमान 

बिहार में सत्तारूढ़ बीजेपी-जदयू की तरफ से ये तर्क दिए जाने के बाद कि यह विवादास्पद पोस्ट बिहार के लोगों का अपमान करने का कांग्रेस का प्रयास है. अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (एआईसीसी) को केरल प्रदेश कांग्रेस नेतृत्व के समक्ष अपनी नाराजगी व्यक्त करनी पड़ी. इसके अलावा कांग्रेस के सहयोगी दल राजद के नेता तेजस्वी यादव ने भी इस पोस्ट के लिए माफी की मांग की.

ये भी पढ़ें

'आप एक बार GST को देखो...', PM मोदी ने वित्त मंत्री को घुमाया था फोन, निर्मला सीतारमण ने खुद किया खुलासा

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow