Asia Cup 2025: कमेंट्री बॉक्स में भी होगी भारत-पाकिस्तान की 'जंग', सोनी ने उतारा दिग्गजों का पैनल, जानिए कौन-कौन शामिल
Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 का रोमांच सिर्फ मैदान तक सीमित नहीं रहेगा, बल्कि इस बार कमेंट्री बॉक्स में भी भारत और पाकिस्तान की "जंग" देखने को मिलेगी. सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क ने टूर्नामेंट के लिए मल्टी-लैंग्वेज कमेंट्री पैनल का ऐलान किया है जिसमें भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका और इंग्लैंड सहित कई देशों के पूर्व क्रिकेटर अपनी आवाज देंगे. इंग्लिश कमेंट्री पैनल अंतरराष्ट्रीय स्तर पर जाने-माने नाम इस बार इंग्लिश पैनल का हिस्सा होंगे. भारत से सुनील गावस्कर, दिनेश कार्तिक, हर्षा भोगले, रॉबिन उथप्पा और रवि शास्त्री को जगह मिली है. इनके अलावा पाकिस्तान के वसीम अकरम और अतहर अली खान, श्रीलंका के रसेल अर्नोल्ड, इंग्लैंड के नासिर हुसैन और न्यूजीलैंड के साइमन डूल भी आवाज देंगे. हिंदी कमेंट्री पैनल भारत के क्रिकेट प्रेमियों के लिए हिंदी पैनल हमेशा खास रहता है. इस बार वीरेंद्र सहवाग, अजय जडेजा, इरफान पठान, विवेक राजदान, अभिषेक नायर और सबा करीम जैसे बड़े नाम दर्शकों को मैच का आंखों देखा हाल सुनाएंगे. इनके साथ गौरव कपूर, समीर कोचर और आतिश ठुकराल भी अपनी ऊर्जा से दर्शकों का मनोरंजन करेंगे. रीजनल पैनल - तमिल और तेलुगू सोनी स्पोर्ट्स ने दक्षिण भारतीय दर्शकों को भी पूरा ध्यान में रखा है. तमिल पैनल में पूर्व भारतीय कोच भरत अरुण, डब्ल्यूवी रमन, हेमांग बदानी, अरुण वी और विद्युत शिवरामकृष्णन को जगह दी गई है. वहीं तेलुगू पैनल में वेंकटपति राजू, रवि तेजा, राकेश देवा और संदीप बी जैसे नाम शामिल किए गए हैं. खिलाड़ियों का रिएक्शन इस मौके पर सुनील गावस्कर ने कहा कि सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में टीम इंडिया का एशिया कप सफर दिलचस्प रहने वाला है. वहीं रवि शास्त्री ने टीम को अनुभव और युवा खिलाड़ियों का बेहतरीन मिश्रण बताते हुए भरोसा जताया कि यह संयोजन आने वाले टी20 विश्व कप से पहले भारत के लिए अच्छा संकेत है. कब और कहां से होगी शुरुआत एशिया कप 2025 की शुरुआत 9 सितंबर से यूएई में होगी. इस बार 8 टीमें भाग ले रही हैं - भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका, बांग्लादेश, अफगानिस्तान, यूएई, ओमान और हांगकांग. भारत अपना पहला मैच 10 सितंबर को मेजबान यूएई के खिलाफ खेलेगा.

Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 का रोमांच सिर्फ मैदान तक सीमित नहीं रहेगा, बल्कि इस बार कमेंट्री बॉक्स में भी भारत और पाकिस्तान की "जंग" देखने को मिलेगी. सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क ने टूर्नामेंट के लिए मल्टी-लैंग्वेज कमेंट्री पैनल का ऐलान किया है जिसमें भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका और इंग्लैंड सहित कई देशों के पूर्व क्रिकेटर अपनी आवाज देंगे.
इंग्लिश कमेंट्री पैनल
अंतरराष्ट्रीय स्तर पर जाने-माने नाम इस बार इंग्लिश पैनल का हिस्सा होंगे. भारत से सुनील गावस्कर, दिनेश कार्तिक, हर्षा भोगले, रॉबिन उथप्पा और रवि शास्त्री को जगह मिली है. इनके अलावा पाकिस्तान के वसीम अकरम और अतहर अली खान, श्रीलंका के रसेल अर्नोल्ड, इंग्लैंड के नासिर हुसैन और न्यूजीलैंड के साइमन डूल भी आवाज देंगे.
हिंदी कमेंट्री पैनल
भारत के क्रिकेट प्रेमियों के लिए हिंदी पैनल हमेशा खास रहता है. इस बार वीरेंद्र सहवाग, अजय जडेजा, इरफान पठान, विवेक राजदान, अभिषेक नायर और सबा करीम जैसे बड़े नाम दर्शकों को मैच का आंखों देखा हाल सुनाएंगे. इनके साथ गौरव कपूर, समीर कोचर और आतिश ठुकराल भी अपनी ऊर्जा से दर्शकों का मनोरंजन करेंगे.
रीजनल पैनल - तमिल और तेलुगू
सोनी स्पोर्ट्स ने दक्षिण भारतीय दर्शकों को भी पूरा ध्यान में रखा है. तमिल पैनल में पूर्व भारतीय कोच भरत अरुण, डब्ल्यूवी रमन, हेमांग बदानी, अरुण वी और विद्युत शिवरामकृष्णन को जगह दी गई है. वहीं तेलुगू पैनल में वेंकटपति राजू, रवि तेजा, राकेश देवा और संदीप बी जैसे नाम शामिल किए गए हैं.
खिलाड़ियों का रिएक्शन
इस मौके पर सुनील गावस्कर ने कहा कि सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में टीम इंडिया का एशिया कप सफर दिलचस्प रहने वाला है. वहीं रवि शास्त्री ने टीम को अनुभव और युवा खिलाड़ियों का बेहतरीन मिश्रण बताते हुए भरोसा जताया कि यह संयोजन आने वाले टी20 विश्व कप से पहले भारत के लिए अच्छा संकेत है.
कब और कहां से होगी शुरुआत
एशिया कप 2025 की शुरुआत 9 सितंबर से यूएई में होगी. इस बार 8 टीमें भाग ले रही हैं - भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका, बांग्लादेश, अफगानिस्तान, यूएई, ओमान और हांगकांग. भारत अपना पहला मैच 10 सितंबर को मेजबान यूएई के खिलाफ खेलेगा.
What's Your Reaction?






