Asia Cup 2025: BCCI ने अचानक लिया बड़ा फैसला, टीम इंडिया के साथ एशिया कप के लिए UAE नहीं जाएंगे ये 5 खिलाड़ी

एशिया कप 2025 की शुरुआत में 9 सितंबर से होनी है. वहीं टूर्नामेंट से ठीक पहले बीसीसीआई ने एक बड़ा फैसला लिया है. बोर्ड ने साफ कर दिया है कि रिजर्व में रखे गए 5 खिलाड़ी टीम इंडिया के साथ यूएई नहीं जाएंगे. अब सिर्फ 15 सदस्यीय फाइनल स्क्वाड ही दुबई के लिए रवाना होगी. बीसीसीआई ने इस फैसले के पीछे का कारण भी बताया है. बीसीसीआई ने क्यों लिया ये फैसला? पीटीआई की खबर के मुताबिक, बीसीसीआई ने साफ कर दिया है कि टीम के 5 रिजर्व खिलाड़ी भारतीय टीम के साथ यूएई के लिए रवाना नहीं होंगे. उन खिलाड़ियों को तभी यूएई भेजा जाएगा, जब भारतीय टीम को रिप्लेसमेंट के रूप में किसी की जरुरत होगी. बीसीसीआई के एक सीनियर अधिारी ने बताया कि कम लोगों के साथ सफर करने की प्राथमिकता को देखते हुए ये फैसला लिया गया है. इस तरह रिजर्व खिलाड़ी बना सकते हैं टीम में जगह एशिया कप 2025 के लिए रिप्लेसमेंट प्रक्रिया भी साफ की गई है. अगर किसी खिलाड़ी को गंभीर चोट लगती है और वह पूरे टूर्नामेंट से बाहर होता है, तो मेडिकल स्टाफ उसकी रिपोर्ट तैयार करेगा. इसके बाद यह रिपोर्ट एशियन क्रिकेट काउंसिल (ACC) की टेक्निकल कमेटी को भेजी जाएगी. कमेटी रिपोर्ट की जांच कर यह तय करेगी कि खिलाड़ी को बाहर करना है या नहीं. मंजूरी मिलने पर ही रिजर्व खिलाड़ी टीम में शामिल होगा. इस दिन यूएई के लिए रवाना होगी भारतीय टीम रिपोर्ट्स के मुताबिक भारतीय टीम चार सितंबर को यूएई के लिए रवाना होगी. वहीं 5 और 6 सितंबर को भारतीय टीम ट्रेनिंग करेगी. खिलाड़ी ट्रेनिंग के दौरान दुबई की गर्मी और पिच के अनूकुल अपने तैयार करने को देखेंगे. भारतीय टीम का फुल शेड्यूल भारतीय टीम अपना पहला मैच 10 सितंबर को यूएई के खिलाफ खेलेगी. 14 सितंबर को टीम ग्रुप स्टेज में पाकिस्तान के खिलाफ अपना दूसरा मैच खेलेगी. वहीं तीसरा और आखिरी ग्रुप स्टेज मुकाबला 19 सितंबर को ओमान के साथ होगा. एशिया कप 2025 के लिए भारतीय टीम सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल (उप-कप्तान), संजू सैमसन (विकेटकीपर), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, अक्षर पटेल, हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), वरुण चक्रवर्ती, हर्षित राणा, रिंकू सिंह, कुलदीप यादव. रिजर्व प्लेयर्स: प्रसिद्ध कृष्णा, वॉशिंगटन सुंदर, ध्रुव जुरेल, रियान पराग, यशस्वी जायसवाल. यह भी पढ़ें- राशिद खान के सगे भाई का निधन, फिर भी पाकिस्तान के खिलाफ खेले; शाहीन ने लगाया गले

Aug 30, 2025 - 22:30
 0
Asia Cup 2025: BCCI ने अचानक लिया बड़ा फैसला, टीम इंडिया के साथ एशिया कप के लिए UAE नहीं जाएंगे ये 5 खिलाड़ी

एशिया कप 2025 की शुरुआत में 9 सितंबर से होनी है. वहीं टूर्नामेंट से ठीक पहले बीसीसीआई ने एक बड़ा फैसला लिया है. बोर्ड ने साफ कर दिया है कि रिजर्व में रखे गए 5 खिलाड़ी टीम इंडिया के साथ यूएई नहीं जाएंगे. अब सिर्फ 15 सदस्यीय फाइनल स्क्वाड ही दुबई के लिए रवाना होगी. बीसीसीआई ने इस फैसले के पीछे का कारण भी बताया है.

बीसीसीआई ने क्यों लिया ये फैसला?

पीटीआई की खबर के मुताबिक, बीसीसीआई ने साफ कर दिया है कि टीम के 5 रिजर्व खिलाड़ी भारतीय टीम के साथ यूएई के लिए रवाना नहीं होंगे. उन खिलाड़ियों को तभी यूएई भेजा जाएगा, जब भारतीय टीम को रिप्लेसमेंट के रूप में किसी की जरुरत होगी. बीसीसीआई के एक सीनियर अधिारी ने बताया कि कम लोगों के साथ सफर करने की प्राथमिकता को देखते हुए ये फैसला लिया गया है.

इस तरह रिजर्व खिलाड़ी बना सकते हैं टीम में जगह

एशिया कप 2025 के लिए रिप्लेसमेंट प्रक्रिया भी साफ की गई है. अगर किसी खिलाड़ी को गंभीर चोट लगती है और वह पूरे टूर्नामेंट से बाहर होता है, तो मेडिकल स्टाफ उसकी रिपोर्ट तैयार करेगा. इसके बाद यह रिपोर्ट एशियन क्रिकेट काउंसिल (ACC) की टेक्निकल कमेटी को भेजी जाएगी. कमेटी रिपोर्ट की जांच कर यह तय करेगी कि खिलाड़ी को बाहर करना है या नहीं. मंजूरी मिलने पर ही रिजर्व खिलाड़ी टीम में शामिल होगा.

इस दिन यूएई के लिए रवाना होगी भारतीय टीम

रिपोर्ट्स के मुताबिक भारतीय टीम चार सितंबर को यूएई के लिए रवाना होगी. वहीं 5 और 6 सितंबर को भारतीय टीम ट्रेनिंग करेगी. खिलाड़ी ट्रेनिंग के दौरान दुबई की गर्मी और पिच के अनूकुल अपने तैयार करने को देखेंगे.

भारतीय टीम का फुल शेड्यूल

भारतीय टीम अपना पहला मैच 10 सितंबर को यूएई के खिलाफ खेलेगी. 14 सितंबर को टीम ग्रुप स्टेज में पाकिस्तान के खिलाफ अपना दूसरा मैच खेलेगी. वहीं तीसरा और आखिरी ग्रुप स्टेज मुकाबला 19 सितंबर को ओमान के साथ होगा.

एशिया कप 2025 के लिए भारतीय टीम

सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल (उप-कप्तान), संजू सैमसन (विकेटकीपर), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, अक्षर पटेल, हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), वरुण चक्रवर्ती, हर्षित राणा, रिंकू सिंह, कुलदीप यादव.

रिजर्व प्लेयर्स: प्रसिद्ध कृष्णा, वॉशिंगटन सुंदर, ध्रुव जुरेल, रियान पराग, यशस्वी जायसवाल.

यह भी पढ़ें-

राशिद खान के सगे भाई का निधन, फिर भी पाकिस्तान के खिलाफ खेले; शाहीन ने लगाया गले

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow