Asia Cup 2025: इन 7 खिलाड़ियों का 2025 एशिया कप में एक भी मैच खेलना मुश्किल, लिस्ट में कई स्टार शामिल

एशिया कप 2025 के लिए सभी 8 देश अपने-अपने स्क्वाड की घोषणा कर चुके हैं. टूर्नामेंट 9 सितंबर-28 सितंबर तक खेला जाएगा. इस टूर्नामेंट में बाबर आजम, श्रेयस अय्यर और मोहम्मद रिजवान जैसे नामी प्लेयर नहीं खेलेंगे. सभी देशों ने अपना-अपना सबसे मजबूत स्क्वाड तैयार करने का प्रयास किया है, लेकिन कुछ ऐसे नाम भी हैं, जिन्हें शायद एशिया कप 2025 में एक भी मैच खेलने का मौका ना मिल पाए. इस लिस्ट में 2 खिलाड़ी भारत के भी हैं. इन 7 खिलाड़ियों का खेलना मुश्किल एशिया कप के भारतीय स्क्वाड में रिंकू सिंह और हर्षित राणा ऐसे 2 प्लेयर हैं, जिन्हें शायद एक भी मैच खेलने का मौका ना मिले. टीम इंडिया में ऐसे ऑलराउंडर खिलाड़ियों की भरमार है, जो मिडिल ऑर्डर में बैटिंग करते हैं. हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल और शिवम दुबे के रहते शायद ही रिंकू सिंह को प्लेइंग इलेवन में मौका मिल सके. दूसरी ओर भारत के पेस अटैक की अगुआई जसप्रीत बुमराह और अर्शदीप सिंह कर रहे होंगे. वहीं हार्दिक पांड्या और शिवम दुबे के रूप में टीम इंडिया के पास 2 तेज गेंदबाजी विकल्प और होंगे. यूएई की पिचों पर 5 तेज गेंदबाजी विकल्पों का कोई अर्थ नहीं बनता, ऐसे में हर्षित राणा को सारे मैचों से बाहर बैठना पड़ सकता है. बांग्लादेश के मोहम्मद सैफुद्दीन भी बाहर बैठ सकते हैं, क्योंकि बांग्लादेशी टीम में पहले ही कई सारे तेज गेंदबाजी विकल्प मौजूद हैं. वहीं पाकिस्तान के पास हारिस रउफ, शाहीन अफरीदी और मोहम्मद वसीम जूनियर के रूप में 3 मुख्य तेज गेंदबाज मौजूद हैं. उनके रहते शायद ही सलमान मिर्जा की प्लेइंग इलेवन में जगह बन पाएगी. हालांकि कोई चोट या फिटनेस के कारण बाहर होता है तो मिर्जा को मौका मिल सकता है. पाकिस्तान के लिए खुशदिल शाह के टी20 आंकड़े ज्यादा अच्छे नहीं रहे हैं. इस साल 10 टी20 मैचों में उन्होंने सिर्फ 86 रन बनाए और केवल 3 विकेट लिए हैं. अफगानिस्तान के मुजीब उर रहमान की घातक स्पिन गेंदबाजी में भी अब दम नहीं दिख रहा है. 2024 से लेकर अब तक उन्होंने अफगानिस्तान के लिए 9 टी20 मैच खेलकर सिर्फ 9 विकेट लिए हैं.  श्रीलंका के कामिल मिशारा ने इसी महीने अपना टी20 डेब्यू किया था, जो ओपनिंग करते हैं. सलामी बल्लेबाज के तौर पर श्रीलंका के पास पहले ही पथुम निसांका और कुसल मेंडिस की खतरनाक जोड़ी है. ऐसे में शायद ही मिशारा को प्लेइंग इलेवन में मौका मिल पाए. ये हैं वो 7 खिलाड़ी: रिंकू सिंह, हर्षित राणा, मोहम्मद सैफुद्दीन, सलमान मिर्जा, खुशदिल शाह, मुजीब उर रहमान, कामिल मिशारा यह भी पढ़ें: Watch: एमएस धोनी बन गए हीरो, हाथ में बंदूक और काले चश्मे में दमदार एक्शन, 'कैप्टन कूल' का खतरनाक अवतार

Sep 7, 2025 - 20:30
 0
Asia Cup 2025: इन 7 खिलाड़ियों का 2025 एशिया कप में एक भी मैच खेलना मुश्किल, लिस्ट में कई स्टार शामिल

एशिया कप 2025 के लिए सभी 8 देश अपने-अपने स्क्वाड की घोषणा कर चुके हैं. टूर्नामेंट 9 सितंबर-28 सितंबर तक खेला जाएगा. इस टूर्नामेंट में बाबर आजम, श्रेयस अय्यर और मोहम्मद रिजवान जैसे नामी प्लेयर नहीं खेलेंगे. सभी देशों ने अपना-अपना सबसे मजबूत स्क्वाड तैयार करने का प्रयास किया है, लेकिन कुछ ऐसे नाम भी हैं, जिन्हें शायद एशिया कप 2025 में एक भी मैच खेलने का मौका ना मिल पाए. इस लिस्ट में 2 खिलाड़ी भारत के भी हैं.

इन 7 खिलाड़ियों का खेलना मुश्किल

एशिया कप के भारतीय स्क्वाड में रिंकू सिंह और हर्षित राणा ऐसे 2 प्लेयर हैं, जिन्हें शायद एक भी मैच खेलने का मौका ना मिले. टीम इंडिया में ऐसे ऑलराउंडर खिलाड़ियों की भरमार है, जो मिडिल ऑर्डर में बैटिंग करते हैं. हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल और शिवम दुबे के रहते शायद ही रिंकू सिंह को प्लेइंग इलेवन में मौका मिल सके. दूसरी ओर भारत के पेस अटैक की अगुआई जसप्रीत बुमराह और अर्शदीप सिंह कर रहे होंगे. वहीं हार्दिक पांड्या और शिवम दुबे के रूप में टीम इंडिया के पास 2 तेज गेंदबाजी विकल्प और होंगे. यूएई की पिचों पर 5 तेज गेंदबाजी विकल्पों का कोई अर्थ नहीं बनता, ऐसे में हर्षित राणा को सारे मैचों से बाहर बैठना पड़ सकता है.

बांग्लादेश के मोहम्मद सैफुद्दीन भी बाहर बैठ सकते हैं, क्योंकि बांग्लादेशी टीम में पहले ही कई सारे तेज गेंदबाजी विकल्प मौजूद हैं. वहीं पाकिस्तान के पास हारिस रउफ, शाहीन अफरीदी और मोहम्मद वसीम जूनियर के रूप में 3 मुख्य तेज गेंदबाज मौजूद हैं. उनके रहते शायद ही सलमान मिर्जा की प्लेइंग इलेवन में जगह बन पाएगी. हालांकि कोई चोट या फिटनेस के कारण बाहर होता है तो मिर्जा को मौका मिल सकता है.

पाकिस्तान के लिए खुशदिल शाह के टी20 आंकड़े ज्यादा अच्छे नहीं रहे हैं. इस साल 10 टी20 मैचों में उन्होंने सिर्फ 86 रन बनाए और केवल 3 विकेट लिए हैं. अफगानिस्तान के मुजीब उर रहमान की घातक स्पिन गेंदबाजी में भी अब दम नहीं दिख रहा है. 2024 से लेकर अब तक उन्होंने अफगानिस्तान के लिए 9 टी20 मैच खेलकर सिर्फ 9 विकेट लिए हैं. 

श्रीलंका के कामिल मिशारा ने इसी महीने अपना टी20 डेब्यू किया था, जो ओपनिंग करते हैं. सलामी बल्लेबाज के तौर पर श्रीलंका के पास पहले ही पथुम निसांका और कुसल मेंडिस की खतरनाक जोड़ी है. ऐसे में शायद ही मिशारा को प्लेइंग इलेवन में मौका मिल पाए.

ये हैं वो 7 खिलाड़ी: रिंकू सिंह, हर्षित राणा, मोहम्मद सैफुद्दीन, सलमान मिर्जा, खुशदिल शाह, मुजीब उर रहमान, कामिल मिशारा

यह भी पढ़ें:

Watch: एमएस धोनी बन गए हीरो, हाथ में बंदूक और काले चश्मे में दमदार एक्शन, 'कैप्टन कूल' का खतरनाक अवतार

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow