Aries Monthly Horoscope June 2025: मेष जून मासिक राशिफल, करियर में बना रहेगा उतार-चढ़ाव
Mesh Rashifal June 2025: मेष राशि वालों के लिए जून 2025 का महीना अनुकूल रहेगा. व्यापारियों को मेहनत का लाभ मिलेगा और अच्छा मुनाफा कमाएंगे. ग्रह-योग की शुभता से भी सकारात्मक परिणाम मिलेंगे. आइए ज्योतिष (Famous Astrologer) से जानते हैं मेष राशि वालों के नौकरी, बिजेनस, शिक्षा, यात्रा, सेहत, प्रेम और परिवार के मामले में कैसा रहेगा जून (June 2025). मेष राशि जून 2025 मासिक राशिफल (Aries June 2025 Horoscope) व्यापार और धन (Business and Wealth Horoscope):- 06 जून से21 जून तक बुध तृतीय भाव में रहते सप्तम भाव से नवम-पंचम राजयोग रहेगा जिससे बिजनेसमैन को अनुकूल परिणामों की प्राप्ति होगी. सरकारी क्षेत्र से लाभ के योग बनेंगे. आपकी राशि में विराजित शुक्र की सातवीं दृष्टि सप्तम भाव पर होने से बिजनेसमैन के लिए यह समय अनुकूल परिणाम देने वाला साबित होगा. व्यापार में प्रगति और व्यवसाय में सफलता मिलेगी. 07 जून से पंचम भाव में मंगल-केतु का अंगारक दोष रहेगा जिससे बिजनेसमैन के प्रयास करने से विदेशी माध्यमों से बिजनेस में लाभ मिल सकता है, अपने बिजनेस को विस्तार देने के लिए व्यर्थ के जोखिम से बचें क्योंकि यह नुकसानदायक साबित हो सकता है. तृतीय भाव में विराजित गुरु की पाचवीं दृष्टि सप्तम भाव पर होने से बिजनेस रिलेटेड ट्रेवलिंग आपको सफलता प्रदान करेंगी. सरकारी क्षेत्र से भी अच्छा लाभ मिलने के योग बन रहे हैं. 15 से 21 जून तक तृतीय भाव में सूर्य-बुध का बुधादित्य योग रहेगा जिससे बिजनेसमैन के बिजनेस से अच्छे धन लाभ के योग बनेंगे. आपको विशेष रूप से मंथ हाफ शुभ परिणाम दिखाई देंगे, 4,6,7,9,10,19,20,23,25का सवार्थसिद्धि योग रहेगा जिससे शेयर बाजार में निवेश करने की प्लानिंग बना रहे है,तो अनुकूल परिणाम की प्राप्ति हो सकती है. किसी सही जगह पर निवेश करें ताकि आने वाले समय में आपको उसका कई गुना लाभ मिल सके. नौकरी-पेशा (Job and Career Horoscope):- महीने की शुरुआत से 14 जून तक सूर्य द्वितीय भाव में रहते षष्ठ भाव व दशम भाव से नवम-पंचम राजयोग रहेगा जिससे करियर के दृष्टिकोण से जून मंथ मध्यम रूप से फलदायक रहने की संभावना है. शनि द्वादश भाव में रहते दशम भाव से 3-11 का सम्बध रहेगा जिससे आपके कई काम बनेंगे। सीनियर्स भी आपके ऊपर अपनी कृपा दृष्टि बनाए रखेंगे जिससे जॉब में आप टिके रहेंगे. 07जून से पंचम भाव में मंगल-केतु का अंगारक दोष रहेगा जिससे करियर के दृष्टिकोण से यह महीना उतार-चढ़ाव से भरा रहने की संभावना है. 15 जून से सूर्य तृतीय भाव में रहते कठिन परिश्रम के बाद अच्छी सफलता के योग बनेंगे और आपको जॉब में अपनी मेहनत के लिए जाना जाएगा. 06 जून तक मंगल चतुर्थ भाव में रहते सातवीं दृष्टि दशम भाव पर होने से एम्प्लॉइड पर्सन को अपने अच्छे काम का तोहफा मिलेगा. सहकर्मियों का भरपूर सहयोग करेंगे और आपके हर काम में आपकी मदद करेंगे जिससे ऑफिस में आपकी स्थिति अनुकूल बनी रहेगी और जॉब में आपका प्रभाव अच्छा होगा. पारिवारिक और प्रेम जीवन (Family and Love Life Horoscope):- शनि द्वादश भाव में सप्तम भाव से षडाष्टक दोष रहेगा जिससे पारिवारिक जीवन में अशांति का माहौल आपको परेशान कर सकता है. शनि-राहु का 2-12 का सम्बध रहने से मैरिड पर्सन के लिए जुलाई मंथ अनुकूल रहने की संभावना है लेकिन परिवार का हस्तक्षेप आपके रिश्ते को कुछ समय के लिए परेशानी में डाल सकता है. तृतीय भाव में विराजित गुरु की पाचवीं दृष्टि सप्तम भाव पर होने से आप किसी प्रेम संबंध में हैं तो मंथ आपके लिए बहुत बढ़िया रहेगा. 14 जून तक सूर्य द्वितीय भाव में रहते, सूर्य से पीछे भाव में शुक्र व सूर्य से अगले भाव में गुरू रहने से उभयचारी योग रहेगा जिससे भरपूर रोमांस के मौके मिलेंगे. एक दूसरे के साथ अच्छा समय बिताएंगे. 28 जून तक शुक्र आपकी राशि में सातवीं दृष्टि सप्तम भाव पर होने से आपके रिश्ते में नजदिकियां बढ़ेगी और यह समय आपके प्रेम जीवन में प्रेम को परवान चढ़ाने वाला होगा. स्टूडेंट्स और शिक्षार्थी (Students and Learners Horoscope):- तृतीय भाव में विराजित गुरु का पंचम भाव से 3-11 का सम्बध रहेगा जिससे षिक्षा का क्षेत्र आपके लिए फायदेमंद साबित होगा. 07 जून से पंचम भाव में मंगल-केतु का अंगारक दोष रहेगा जिससे कॉम्पिटिर्टस के लिए जून मंथ बेहतर परिणाम देने वाला महीना साबित नहीं हो सकता है. 15 से 21 जून तक तृतीय भाव में सूर्य-बुध का बुधादित्य योग रहेगा जिससे स्टूडेंट्स को भाग्य का सहारा भी धीरे-धीरे ही सही आपको मिलने लगेगा. आपको अपने कर्म को बढ़ाना होगा. इससे आपको बहुत अधिक सफलता के योग बन सकते हैं. द्वादश भाव में शनि विराजित रहेगे जिससे स्टूडेंट्स के विदेश जाने के योग प्रबल बनेंगे और जो लोग इस दिशा में पहले से प्रयास कर रहे हैं उन्हें अच्छी सफलता मिल सकती है. स्वास्थ्य और यात्रा (Health & Travel Horoscope):- 07 जून से पंचम भाव में मंगल-केतु का अंगारक दोष रहेगा जिससे स्वास्थ्य के दृष्टिकोण से आपके अंदर आलस्य की भावना रहेगी. अगर आप इसको नियंत्रण में नहीं रखेंगे और आलस्य का शिकार बने रहेंगे तो शारीरिक समस्याएं आपको अपनी गिरफ्त में ले सकती हैं. द्वादश भाव में विराजित शनि की सातवीं दृष्टि षष्ठ भाव पर होने से स्वास्थ्य में और व्यवहार में बदलाव आएंगे और आपको स्वास्थ्य कष्ट परेशान कर सकते हैं. 15 जून के बाद बिजनस के लिए ट्रेवल इस महीने बहुत ज्यादा करना पड़ सकता है. मेष राशि के लिए उपाय (Aries Rashi 2025 Upay) 06 जून निर्जली एकादशी पर- विष्णु भगवान को लाल पुष्प अर्पित करें और ऊँ नारायणाय नमः मंत्र का जाप करें. राहगीर को पानी व शरबत पिलाएं, मटकी, पंखी का दान करें. 26 जून गुप्त नवरात्रि- 26 जून गुप्त नवरात्रा प्रारम्भ- मां चंद्रघंटा को लाल चुनरी, लाल पुष्प अर्पित करते हुए हल्दी की माला से ऊँ देवी चन्द्रघण्टायै नमः

Mesh Rashifal June 2025: मेष राशि वालों के लिए जून 2025 का महीना अनुकूल रहेगा. व्यापारियों को मेहनत का लाभ मिलेगा और अच्छा मुनाफा कमाएंगे. ग्रह-योग की शुभता से भी सकारात्मक परिणाम मिलेंगे. आइए ज्योतिष (Famous Astrologer) से जानते हैं मेष राशि वालों के नौकरी, बिजेनस, शिक्षा, यात्रा, सेहत, प्रेम और परिवार के मामले में कैसा रहेगा जून (June 2025).
मेष राशि जून 2025 मासिक राशिफल (Aries June 2025 Horoscope)
व्यापार और धन (Business and Wealth Horoscope):-
- 06 जून से21 जून तक बुध तृतीय भाव में रहते सप्तम भाव से नवम-पंचम राजयोग रहेगा जिससे बिजनेसमैन को अनुकूल परिणामों की प्राप्ति होगी. सरकारी क्षेत्र से लाभ के योग बनेंगे. आपकी राशि में विराजित शुक्र की सातवीं दृष्टि सप्तम भाव पर होने से बिजनेसमैन के लिए यह समय अनुकूल परिणाम देने वाला साबित होगा. व्यापार में प्रगति और व्यवसाय में सफलता मिलेगी.
- 07 जून से पंचम भाव में मंगल-केतु का अंगारक दोष रहेगा जिससे बिजनेसमैन के प्रयास करने से विदेशी माध्यमों से बिजनेस में लाभ मिल सकता है, अपने बिजनेस को विस्तार देने के लिए व्यर्थ के जोखिम से बचें क्योंकि यह नुकसानदायक साबित हो सकता है. तृतीय भाव में विराजित गुरु की पाचवीं दृष्टि सप्तम भाव पर होने से बिजनेस रिलेटेड ट्रेवलिंग आपको सफलता प्रदान करेंगी. सरकारी क्षेत्र से भी अच्छा लाभ मिलने के योग बन रहे हैं.
- 15 से 21 जून तक तृतीय भाव में सूर्य-बुध का बुधादित्य योग रहेगा जिससे बिजनेसमैन के बिजनेस से अच्छे धन लाभ के योग बनेंगे. आपको विशेष रूप से मंथ हाफ शुभ परिणाम दिखाई देंगे, 4,6,7,9,10,19,20,23,25का सवार्थसिद्धि योग रहेगा जिससे शेयर बाजार में निवेश करने की प्लानिंग बना रहे है,तो अनुकूल परिणाम की प्राप्ति हो सकती है. किसी सही जगह पर निवेश करें ताकि आने वाले समय में आपको उसका कई गुना लाभ मिल सके.
नौकरी-पेशा (Job and Career Horoscope):-
- महीने की शुरुआत से 14 जून तक सूर्य द्वितीय भाव में रहते षष्ठ भाव व दशम भाव से नवम-पंचम राजयोग रहेगा जिससे करियर के दृष्टिकोण से जून मंथ मध्यम रूप से फलदायक रहने की संभावना है. शनि द्वादश भाव में रहते दशम भाव से 3-11 का सम्बध रहेगा जिससे आपके कई काम बनेंगे। सीनियर्स भी आपके ऊपर अपनी कृपा दृष्टि बनाए रखेंगे जिससे जॉब में आप टिके रहेंगे.
- 07जून से पंचम भाव में मंगल-केतु का अंगारक दोष रहेगा जिससे करियर के दृष्टिकोण से यह महीना उतार-चढ़ाव से भरा रहने की संभावना है. 15 जून से सूर्य तृतीय भाव में रहते कठिन परिश्रम के बाद अच्छी सफलता के योग बनेंगे और आपको जॉब में अपनी मेहनत के लिए जाना जाएगा.
- 06 जून तक मंगल चतुर्थ भाव में रहते सातवीं दृष्टि दशम भाव पर होने से एम्प्लॉइड पर्सन को अपने अच्छे काम का तोहफा मिलेगा. सहकर्मियों का भरपूर सहयोग करेंगे और आपके हर काम में आपकी मदद करेंगे जिससे ऑफिस में आपकी स्थिति अनुकूल बनी रहेगी और जॉब में आपका प्रभाव अच्छा होगा.
पारिवारिक और प्रेम जीवन (Family and Love Life Horoscope):-
- शनि द्वादश भाव में सप्तम भाव से षडाष्टक दोष रहेगा जिससे पारिवारिक जीवन में अशांति का माहौल आपको परेशान कर सकता है. शनि-राहु का 2-12 का सम्बध रहने से मैरिड पर्सन के लिए जुलाई मंथ अनुकूल रहने की संभावना है लेकिन परिवार का हस्तक्षेप आपके रिश्ते को कुछ समय के लिए परेशानी में डाल सकता है.
- तृतीय भाव में विराजित गुरु की पाचवीं दृष्टि सप्तम भाव पर होने से आप किसी प्रेम संबंध में हैं तो मंथ आपके लिए बहुत बढ़िया रहेगा. 14 जून तक सूर्य द्वितीय भाव में रहते, सूर्य से पीछे भाव में शुक्र व सूर्य से अगले भाव में गुरू रहने से उभयचारी योग रहेगा जिससे भरपूर रोमांस के मौके मिलेंगे. एक दूसरे के साथ अच्छा समय बिताएंगे.
- 28 जून तक शुक्र आपकी राशि में सातवीं दृष्टि सप्तम भाव पर होने से आपके रिश्ते में नजदिकियां बढ़ेगी और यह समय आपके प्रेम जीवन में प्रेम को परवान चढ़ाने वाला होगा.
स्टूडेंट्स और शिक्षार्थी (Students and Learners Horoscope):-
- तृतीय भाव में विराजित गुरु का पंचम भाव से 3-11 का सम्बध रहेगा जिससे षिक्षा का क्षेत्र आपके लिए फायदेमंद साबित होगा. 07 जून से पंचम भाव में मंगल-केतु का अंगारक दोष रहेगा जिससे कॉम्पिटिर्टस के लिए जून मंथ बेहतर परिणाम देने वाला महीना साबित नहीं हो सकता है.
- 15 से 21 जून तक तृतीय भाव में सूर्य-बुध का बुधादित्य योग रहेगा जिससे स्टूडेंट्स को भाग्य का सहारा भी धीरे-धीरे ही सही आपको मिलने लगेगा. आपको अपने कर्म को बढ़ाना होगा. इससे आपको बहुत अधिक सफलता के योग बन सकते हैं.
- द्वादश भाव में शनि विराजित रहेगे जिससे स्टूडेंट्स के विदेश जाने के योग प्रबल बनेंगे और जो लोग इस दिशा में पहले से प्रयास कर रहे हैं उन्हें अच्छी सफलता मिल सकती है.
स्वास्थ्य और यात्रा (Health & Travel Horoscope):-
- 07 जून से पंचम भाव में मंगल-केतु का अंगारक दोष रहेगा जिससे स्वास्थ्य के दृष्टिकोण से आपके अंदर आलस्य की भावना रहेगी. अगर आप इसको नियंत्रण में नहीं रखेंगे और आलस्य का शिकार बने रहेंगे तो शारीरिक समस्याएं आपको अपनी गिरफ्त में ले सकती हैं.
- द्वादश भाव में विराजित शनि की सातवीं दृष्टि षष्ठ भाव पर होने से स्वास्थ्य में और व्यवहार में बदलाव आएंगे और आपको स्वास्थ्य कष्ट परेशान कर सकते हैं. 15 जून के बाद बिजनस के लिए ट्रेवल इस महीने बहुत ज्यादा करना पड़ सकता है.
मेष राशि के लिए उपाय (Aries Rashi 2025 Upay)
06 जून निर्जली एकादशी पर- विष्णु भगवान को लाल पुष्प अर्पित करें और ऊँ नारायणाय नमः मंत्र का जाप करें. राहगीर को पानी व शरबत पिलाएं, मटकी, पंखी का दान करें.
26 जून गुप्त नवरात्रि- 26 जून गुप्त नवरात्रा प्रारम्भ- मां चंद्रघंटा को लाल चुनरी, लाल पुष्प अर्पित करते हुए हल्दी की माला से ऊँ देवी चन्द्रघण्टायै नमः मंत्र का जप करें. घंटा उस ब्रह्मनाद का प्रतीक है, जो साधक के भय एवं विघ्नों को अपनी ध्वनि से समूल नष्ट कर देता है.
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.
What's Your Reaction?






