Apple Event में लॉन्च हुआ AirPods Pro 3, एंटरटेनमेंट के साथ-साथ दिल की धड़कन का भी रखेंगे ख्याल

Apple Event 2025 Live: ऐप्पल ईकोसिस्टम यूजर्स के लिए कंपनी ने एक और प्रोडक्ट लॉन्च कर दिया है. अमेरिका के क्यूपर्टिनो के ऐप्पल पार्क में आयोजित इवेंट में कंपनी ने AirPods Pro 3 को लॉन्च किया है. एयरपॉड्स प्रो 3 में नया आर्किटेक्चर यूज किया गया है, जो ऑडियो एक्सपीरियंस को बेहतर बनाता है. इसमें पुरानी जनरेशन के मुकाबले दोगुना एक्टिव नॉइस कैंसिलेशन मिलेगा. इसमें लाइव ट्रांसलेशन की सुविधा मिलेगी.  इसे हेल्थ रिलेटिड एक नए फीचर के साथ लॉन्च किया गया है. अब इन एयरपॉड्स से ऑडियो सुनने के साथ-साथ हार्ट रेट को भी ट्रैक किया जा सकेगा. ऐप्पल ने इसे हार्ट-रेट ट्रैकिंग फीचर से लैस किया है. इसके साथ ही इसमें लाइव ट्रांसलेशन की सुविधा मिलेगी. आइए जानते हैं कि इसमें और क्या खास है. दिल की धड़कन पर रखेगा नजर ऐप्पल ने बताया कि नए एयरपॉड्स में LED ऑप्टिकल सेंसर लगे हैं, जो ब्लड फ्लो के आधार पर दिल की धड़कन पर नजर रखेंगे. बड़े बदलाव के तौर पर ऐप्पल ने इयरबड्स के डिजाइन को अपडेट किया है, जिससे ये पहले की तुलना में बेहतर तरीके से फिट हो पाएंगे. इसके चार्जिंग केस में भी बदलाव देखने को मिला है और इससे फिजिकल बटन की छुट्टी कर दी गई है. AirPods 4 की तरह इसमें नए टच कंट्रोल दिए गए हैं, जिस कारण ऐप्पल डिवाइस के साथ इसकी पेयरिंग करना आसान हो जाएगा. यूजर्स टैप कर इन्हें आईफोन या दूसरे ऐप्पल डिवाइस के साथ कनेक्ट कर पाएंगे. नए चिपसेट से किया गया है लेस ऐप्पल ने एयरपॉड्स प्रो 3 को नई H3 चिप से लैस किया है. इसका मतलब है कि यूजर्स को इनमें पहले से बेहतर ऑडियो क्वालिटी और एक्टिव नॉइस कैंसिलेशन मिलेगा. कंपनी ने नए एयरपॉड्स के डिजाइन में बड़ा बदलाव नहीं किया है और यह लगभग पुरानी सीरीज जैसा ही दिखता है. पहले से सामने आ रही कई रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि ऐप्पल 2026 में एयरपॉड्स प्रो सीरीज को बड़ी अपग्रेड दे सकती है और हार्डवेयर के मामले में इसमें बड़े बदलाव देखे जा सकते हैं. क्या है कीमत? AirPods Pro 3 की कीमत 249 डॉलर रखी गई है. इन्हें आज से प्री-बुक किया जा सकता है. ये भी पढ़ें- हर साल सितंबर में ही क्यों नई iPhone सीरीज लॉन्च करती है Apple? 1-2 नहीं, इसके पीछे हैं कई कारण, जानिए

Sep 10, 2025 - 01:30
 0
Apple Event में लॉन्च हुआ AirPods Pro 3, एंटरटेनमेंट के साथ-साथ दिल की धड़कन का भी रखेंगे ख्याल

Apple Event 2025 Live: ऐप्पल ईकोसिस्टम यूजर्स के लिए कंपनी ने एक और प्रोडक्ट लॉन्च कर दिया है. अमेरिका के क्यूपर्टिनो के ऐप्पल पार्क में आयोजित इवेंट में कंपनी ने AirPods Pro 3 को लॉन्च किया है. एयरपॉड्स प्रो 3 में नया आर्किटेक्चर यूज किया गया है, जो ऑडियो एक्सपीरियंस को बेहतर बनाता है. इसमें पुरानी जनरेशन के मुकाबले दोगुना एक्टिव नॉइस कैंसिलेशन मिलेगा. इसमें लाइव ट्रांसलेशन की सुविधा मिलेगी. 

इसे हेल्थ रिलेटिड एक नए फीचर के साथ लॉन्च किया गया है. अब इन एयरपॉड्स से ऑडियो सुनने के साथ-साथ हार्ट रेट को भी ट्रैक किया जा सकेगा. ऐप्पल ने इसे हार्ट-रेट ट्रैकिंग फीचर से लैस किया है. इसके साथ ही इसमें लाइव ट्रांसलेशन की सुविधा मिलेगी. आइए जानते हैं कि इसमें और क्या खास है.

दिल की धड़कन पर रखेगा नजर

ऐप्पल ने बताया कि नए एयरपॉड्स में LED ऑप्टिकल सेंसर लगे हैं, जो ब्लड फ्लो के आधार पर दिल की धड़कन पर नजर रखेंगे. बड़े बदलाव के तौर पर ऐप्पल ने इयरबड्स के डिजाइन को अपडेट किया है, जिससे ये पहले की तुलना में बेहतर तरीके से फिट हो पाएंगे. इसके चार्जिंग केस में भी बदलाव देखने को मिला है और इससे फिजिकल बटन की छुट्टी कर दी गई है. AirPods 4 की तरह इसमें नए टच कंट्रोल दिए गए हैं, जिस कारण ऐप्पल डिवाइस के साथ इसकी पेयरिंग करना आसान हो जाएगा. यूजर्स टैप कर इन्हें आईफोन या दूसरे ऐप्पल डिवाइस के साथ कनेक्ट कर पाएंगे.

नए चिपसेट से किया गया है लेस

ऐप्पल ने एयरपॉड्स प्रो 3 को नई H3 चिप से लैस किया है. इसका मतलब है कि यूजर्स को इनमें पहले से बेहतर ऑडियो क्वालिटी और एक्टिव नॉइस कैंसिलेशन मिलेगा. कंपनी ने नए एयरपॉड्स के डिजाइन में बड़ा बदलाव नहीं किया है और यह लगभग पुरानी सीरीज जैसा ही दिखता है. पहले से सामने आ रही कई रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि ऐप्पल 2026 में एयरपॉड्स प्रो सीरीज को बड़ी अपग्रेड दे सकती है और हार्डवेयर के मामले में इसमें बड़े बदलाव देखे जा सकते हैं.

क्या है कीमत?

AirPods Pro 3 की कीमत 249 डॉलर रखी गई है. इन्हें आज से प्री-बुक किया जा सकता है.

ये भी पढ़ें-

हर साल सितंबर में ही क्यों नई iPhone सीरीज लॉन्च करती है Apple? 1-2 नहीं, इसके पीछे हैं कई कारण, जानिए

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow